स्टार्टअप प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा ‘ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप समिट’

– आईटाईटी खडग़पुर का वैश्विक आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक
– पंजीकरण शुरू, नामी बिजनेस टायकून से रूबरू होने का मिलेगा मौका

उदयपुर। उद्योग जगत की दुनियाभर की नामी हस्तियों की मौजूदगी में आईआईटी खडग़पुर की ओर से 31 जनवरी से 2 फरवरी तक ऐतिहासिक वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप समिट) का आयोजन होने जा रहा है। आईटाईटी की एंट्रप्रेन्योरशिप सेल के इस शिखर सम्मेलन ‘जीईएस’ में प्रतिभागियों को उद्योग जगत के वैश्विक स्तर पर हो रहे नवाचारों, व्यापारिक रणनीतियों, संघर्ष से सफलताओं तक की प्रेरणास्पद कहानियों और नए स्टार्टअप्स के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा। साथ ही प्रतिभागियों में से बेहतरीन प्रतिभाओं को इंटर्नशिप/जॉब्स के अवसर भी मिलेंगे। जीईएस के लिए रजिस्ट्रेशन्स शुरू हो चुके हैं तथा प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए वेबसाइट http://reg-ges.ecell-iitkgp.org  पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है। उदयपुर शहर के एंट्रप्रेन्योर्स और स्टार्टअप से जुड़ी प्रतिभाएं इसमें शामिल होकर विश्वस्तरीय एक्सपोजर पा सकती हैं। गौरतलब है कि आईआईटी खडग़पुर में 31 जनवरी से 2 फरवरी 2020 तक यह समिट होगा।
नामी हस्तियों से रूबरू होंगे, उद्यमिता दक्षताओं पर करेंगे मंथन
इस शिखर सम्मेलन में आधुनिक उद्यमियों के साथ-साथ उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियों, वेंचर कैपिटलिस्ट्स, कॉलेज के विद्यार्थियों तथा स्टार्टअप्स अपने उद्यमितापूर्ण प्रयासों एवं अनुभवों को साझा करेंगे। भारत में उद्यामिता को नयी ऊचाइयां देना इसका प्रमुख लक्ष्य है। इस समिट का सबसे खास आकर्षण इसमें आने वाली नामी हस्तियों के प्रेरणादायी भाषण रहे हैं जो विश्व स्तर पर सुने और सराहे जाते हैं। अब तक गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई, स्विगी  के सह  संस्थापक राहुल जैमिनी, बार्कलेस बैंक इंडिया के सीईओ राम गोपाल, फ्लिपकार्ट के सीटीओ  रवि  गरिकीपति, सीपीओ, यूट्यूब नील मोहन एवं एचसीएल  के संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा जैसे दिग्गजों ने शिखर सम्मलेन के पिछले संस्करणों की शोभा बढ़ाई है। हर बार की तरह इस बार भी प्रतिभागियों की उद्यमिता से जुड़ी दक्षताओं के निर्माण पर केंद्रित कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। ऐसी कार्यशालाएं प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट जाएंट्स सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट, बीएसई, आईबीएम, इंटेल, फ्लिपकार्ट, अमेजऩ, डेल  इत्यादि द्वारा जीईएस में आयोजित की जा चुकी हैं। आयोजकों के अनुसार ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप कॉन्फ्रेंस दुनिया में उद्यमिता को प्रचारित करने के लिए आयोजित किया जाने वाला नामी सम्मेलन है। सम्मलेन के बाद ‘कनेक्ट द डॉट्स’ का आयोजन होगा जो देश की सभी उद्यामित संबंधी संगठनों व इस दिशा में काम करने वाली इकाइयों को साझे मंच पर जोड़ेगा। स्टार्टअप कैंप का उद्देश्य स्टार्टअप्स के लिए जीईएस के प्रतिभागियों में से बेहतरीन प्रतिभाओं को इंटर्नशिप/जॉब्स का सुझाव देना भी होगा। साथ ही स्टार्टअप्स को भारत के मौजूद बड़े-बड़े वेंचर कैपिटलिस्ट्स एवं एंजेल इन्वेस्टर्स से मिलने का अवसर भी मिलेगा। ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप समिट अपनी विविधता के साथ उद्यमिता के क्षेत्र  में मील का पत्थर साबित होगा।
जीईएस के दौरान आईआईटी खडग़पुर में नाममात्र के शुल्क पर ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।  

Related posts:

आनंद वृद्धाश्रम का अवलोकन

दर्शन दंत महाविद्यालय एवं अस्पताल में ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलोजी दिवस मनाया

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया महाराणा स्वरूपसिंहकालीन हकीकत बहिडाें का विमोचन

कोरोना रोगी निरंतर उतार पर , रोगी 20 तो मरने वाले मात्र 3

‘राजस्थान में वाणिज्य शिक्षा: चुनौतियाँ एवं सम्भावना’ विषय पर राज्यस्तरीय सेमिनार आज

HDFC Bank net profit 12,259 crore

SIDBI sets up ‘Swavalamban Crisis Responsive Fund’ to help MSMEs tide over the COVID-19 crisis

वेदांता ने ट्रांसजेंडरों के लिए अपनाई अनूठी समावेशन नीति

महावीर युवा मंच द्वारा सांध्य दीपिकोत्सव आयोजित

जार की कार्यकारिणी घोषित, अजयकुमार आचार्य महासचिव नियुक्त

जिंक स्मेल्टर देबारी की घाटावाली माताजी किसान उत्पादक कंपनी द्वारा वार्षिक आम सभा आयोजित

Hindustan Zinc Supported Farmers Achieve INR 5 Cr Revenue Through Five Farmer Produce Organizations

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *