स्टार्टअप प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा ‘ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप समिट’

– आईटाईटी खडग़पुर का वैश्विक आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक
– पंजीकरण शुरू, नामी बिजनेस टायकून से रूबरू होने का मिलेगा मौका

उदयपुर। उद्योग जगत की दुनियाभर की नामी हस्तियों की मौजूदगी में आईआईटी खडग़पुर की ओर से 31 जनवरी से 2 फरवरी तक ऐतिहासिक वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप समिट) का आयोजन होने जा रहा है। आईटाईटी की एंट्रप्रेन्योरशिप सेल के इस शिखर सम्मेलन ‘जीईएस’ में प्रतिभागियों को उद्योग जगत के वैश्विक स्तर पर हो रहे नवाचारों, व्यापारिक रणनीतियों, संघर्ष से सफलताओं तक की प्रेरणास्पद कहानियों और नए स्टार्टअप्स के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा। साथ ही प्रतिभागियों में से बेहतरीन प्रतिभाओं को इंटर्नशिप/जॉब्स के अवसर भी मिलेंगे। जीईएस के लिए रजिस्ट्रेशन्स शुरू हो चुके हैं तथा प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए वेबसाइट http://reg-ges.ecell-iitkgp.org  पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है। उदयपुर शहर के एंट्रप्रेन्योर्स और स्टार्टअप से जुड़ी प्रतिभाएं इसमें शामिल होकर विश्वस्तरीय एक्सपोजर पा सकती हैं। गौरतलब है कि आईआईटी खडग़पुर में 31 जनवरी से 2 फरवरी 2020 तक यह समिट होगा।
नामी हस्तियों से रूबरू होंगे, उद्यमिता दक्षताओं पर करेंगे मंथन
इस शिखर सम्मेलन में आधुनिक उद्यमियों के साथ-साथ उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियों, वेंचर कैपिटलिस्ट्स, कॉलेज के विद्यार्थियों तथा स्टार्टअप्स अपने उद्यमितापूर्ण प्रयासों एवं अनुभवों को साझा करेंगे। भारत में उद्यामिता को नयी ऊचाइयां देना इसका प्रमुख लक्ष्य है। इस समिट का सबसे खास आकर्षण इसमें आने वाली नामी हस्तियों के प्रेरणादायी भाषण रहे हैं जो विश्व स्तर पर सुने और सराहे जाते हैं। अब तक गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई, स्विगी  के सह  संस्थापक राहुल जैमिनी, बार्कलेस बैंक इंडिया के सीईओ राम गोपाल, फ्लिपकार्ट के सीटीओ  रवि  गरिकीपति, सीपीओ, यूट्यूब नील मोहन एवं एचसीएल  के संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा जैसे दिग्गजों ने शिखर सम्मलेन के पिछले संस्करणों की शोभा बढ़ाई है। हर बार की तरह इस बार भी प्रतिभागियों की उद्यमिता से जुड़ी दक्षताओं के निर्माण पर केंद्रित कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। ऐसी कार्यशालाएं प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट जाएंट्स सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट, बीएसई, आईबीएम, इंटेल, फ्लिपकार्ट, अमेजऩ, डेल  इत्यादि द्वारा जीईएस में आयोजित की जा चुकी हैं। आयोजकों के अनुसार ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप कॉन्फ्रेंस दुनिया में उद्यमिता को प्रचारित करने के लिए आयोजित किया जाने वाला नामी सम्मेलन है। सम्मलेन के बाद ‘कनेक्ट द डॉट्स’ का आयोजन होगा जो देश की सभी उद्यामित संबंधी संगठनों व इस दिशा में काम करने वाली इकाइयों को साझे मंच पर जोड़ेगा। स्टार्टअप कैंप का उद्देश्य स्टार्टअप्स के लिए जीईएस के प्रतिभागियों में से बेहतरीन प्रतिभाओं को इंटर्नशिप/जॉब्स का सुझाव देना भी होगा। साथ ही स्टार्टअप्स को भारत के मौजूद बड़े-बड़े वेंचर कैपिटलिस्ट्स एवं एंजेल इन्वेस्टर्स से मिलने का अवसर भी मिलेगा। ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप समिट अपनी विविधता के साथ उद्यमिता के क्षेत्र  में मील का पत्थर साबित होगा।
जीईएस के दौरान आईआईटी खडग़पुर में नाममात्र के शुल्क पर ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।  

Related posts:

Hindustan Zinc’s four mines achieved 5- star rating awardunder ‘A’ list category of Mines
नागौरी व लढा को जयप्रकाश नारायण स्मृति में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय अवार्ड देकर पूर्व राष्ट्रपति कर...
खोड़निया द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम में महिला टीम का उत्साहवर्धन
हिंदुस्तान जिंक की चार इकाइयों को प्रतिष्ठित एनसीक्यूसी पुरस्कार
Paytm introduces Travel Festival Sale from 21st-23rd July 
आईआईएम उदयपुर के सालाना जलसे ऑडेसिटी-2020 में शाहीन-ताहिरा बनी 'शेफ-ए-उदयपुर '
जिंक फुटबॉल अकादमी ने अपने गढ़ ज़ावर में जीत हासिल की, राजस्थान लीग 2023-24 के पहले घरेलू मैच में दब...
नारायण सेवा ने किया कलेक्टर पोसवाल का अभिनंदन
निःशुल्क कृत्रिम अंग शिविर में 300 से ज्यादा दिव्यांगों के हाथ-पैरों का लिया मैजरमेन्ट
कोरोना उतार पर , रोगी 42 तो मरने वाले मात्र 3
Nexus Celebrationannounces theirsustainable festive campaign
आईस्टार्ट-आइडियाथॉन के विजेता सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *