108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कल से

भट्टी पूजन आज

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, सर्वऋतु विलास परिवार की ओर से 3 से 6 नवम्बर तक फतह स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की वेदियों के रंग-रोगन एवं लिंपाई का कार्य पूरा हो चुका है।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि वेदियों को सफेद, लाल और काले रंग में रंगने के साथ देवमार्ग एवं ऋषि मार्ग की मिट्टी से लिंपाई पूरी हो चुकी है। जैसे-जैसे 108 कुंडीय महायज्ञ के दिन नजदीक आ रहे हैं कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। कार्यकर्ताओं बिना विश्राम के लगातार सेवा में जुटे हुए हैं। इस कार्य में अपने-अपने क्षेत्र के प्रभारियों में नीमच से आए सत्य चतुर्वेदी, वल्लभनगर से आए पंकज पंड्या, भींडर से आए राजेश्वर राव, यज्ञशाला प्रभारी योगेश पानेरी, चंद्रप्रकाश गौड़, बाबूलाल पानेरी, संस्कार शाला प्रभारी भगवानलाल कलाल के साथ ही रामचंद्र शर्मा गुरुदेव के जीवन चरित्र को दर्शाने वाली प्रदर्शनी तैयार करने में जुटे हुए हैं।
केंद्रीय कमेटी के के.सी. व्यास ने बताया कि बुधवार को भट्टी पूजन का होगा। इसी के साथ भोजनशाला प्रारंभ हो जाएगी। बुधवार से बाहर से आने वाले साधकों एवं श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। साधक एवं श्रद्धालु राजस्थान के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचेंगे। आने वाले मेहमानों के भोजन की व्यवस्था फतेह स्कूल प्रांगण में ही रखी है जबकि आवास की व्यवस्था फतेह स्कूल के पास जैन धर्मशाला, सिंधी धर्मशाला, हिरण मगरी सेक्टर 4 महेश भवन, चित्रकूट नगर एवं चंपालाल धर्मशाला में की गई है।

Related posts:

सारंगदेवोत कार्यवाहक अध्यक्ष, आगरिया मंत्री, एवं राठौड़ प्रबन्ध निदेशक निर्वाचित

Intellect launches eMACH.ai-composed Intellect Digital Core for Cooperative Banks 

मुनि सिद्धप्रज्ञ का अभिनंदन

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन: लिबर्टी व दिल्ली चैलेंजर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला

एम1 एक्सचेंज की मदद से एमएसएमई एवं बड़े कॉर्पोरेट अपनी कार्यशील पूंजी बढ़ाएंगे

नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन 3 जून से

पारस जे. के. हॉस्पिटल में नि:शुल्क बहुआयामी चिकित्सा शिविर का आयोजन आज से

हिंदुस्तान जिंक बनी विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी

सभी नदियां मानसून पर निर्भर, अंडर ग्राउंड रिसोर्स पैदा करना सबसे बडी चुनौती: शेखावत

बांसवाड़ा के दानपुर में महिला की हत्या का 24 घंटे में हत्या राजफाश

संध्या आरती के बाद भी नजर आ रहा परिक्रमा का उत्साह

भारतीय विनिर्माताओं को सशक्त करने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को मजबूती देने के लिए फ्लिपकार्ट ने डीपीआई...