108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कल से

भट्टी पूजन आज

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, सर्वऋतु विलास परिवार की ओर से 3 से 6 नवम्बर तक फतह स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की वेदियों के रंग-रोगन एवं लिंपाई का कार्य पूरा हो चुका है।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि वेदियों को सफेद, लाल और काले रंग में रंगने के साथ देवमार्ग एवं ऋषि मार्ग की मिट्टी से लिंपाई पूरी हो चुकी है। जैसे-जैसे 108 कुंडीय महायज्ञ के दिन नजदीक आ रहे हैं कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। कार्यकर्ताओं बिना विश्राम के लगातार सेवा में जुटे हुए हैं। इस कार्य में अपने-अपने क्षेत्र के प्रभारियों में नीमच से आए सत्य चतुर्वेदी, वल्लभनगर से आए पंकज पंड्या, भींडर से आए राजेश्वर राव, यज्ञशाला प्रभारी योगेश पानेरी, चंद्रप्रकाश गौड़, बाबूलाल पानेरी, संस्कार शाला प्रभारी भगवानलाल कलाल के साथ ही रामचंद्र शर्मा गुरुदेव के जीवन चरित्र को दर्शाने वाली प्रदर्शनी तैयार करने में जुटे हुए हैं।
केंद्रीय कमेटी के के.सी. व्यास ने बताया कि बुधवार को भट्टी पूजन का होगा। इसी के साथ भोजनशाला प्रारंभ हो जाएगी। बुधवार से बाहर से आने वाले साधकों एवं श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। साधक एवं श्रद्धालु राजस्थान के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचेंगे। आने वाले मेहमानों के भोजन की व्यवस्था फतेह स्कूल प्रांगण में ही रखी है जबकि आवास की व्यवस्था फतेह स्कूल के पास जैन धर्मशाला, सिंधी धर्मशाला, हिरण मगरी सेक्टर 4 महेश भवन, चित्रकूट नगर एवं चंपालाल धर्मशाला में की गई है।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में शीर्ष 5 प्रतिशत में शामिल

साई तिरूपति विश्वविद्यालय में युवामंथन कार्यक्रम 

ट्रूकॉलर और साइबरपीस फाउंडेशन ने नुक्कड़ नाटकों से दी साइबर सुरक्षा की जानकारी

भागवत कथा मात्र ग्रंथ नहीं, साक्षात प्रभु का विग्रह रूप : संजय शास्त्री

कोरोना प्रोटोकॉल तोडऩे वालों से वसूले 7500 रुपए

Sahara Warriors wins IPA National Open Championship 2019

HDFC Bank Launches Star-Studded PayZapp Campaign

vikramaditya to represent india in racketlon world championship

24 तीर्थंकरों के नाम पर पौधारोपण

रामराज्य की परिकल्पना में मानव जाति के साथ समस्त जीवों और प्रकृति का कल्याण निहित : मुख्यमंत्री

इंजी पालीवाल और इंजी पुरोहित सम्मानित

अजय मुर्डिया की चौथी फिल्म तेरा यार हूं मैं की स्पेशल स्क्रीनिंग 9 को