108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कल से

भट्टी पूजन आज

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, सर्वऋतु विलास परिवार की ओर से 3 से 6 नवम्बर तक फतह स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की वेदियों के रंग-रोगन एवं लिंपाई का कार्य पूरा हो चुका है।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि वेदियों को सफेद, लाल और काले रंग में रंगने के साथ देवमार्ग एवं ऋषि मार्ग की मिट्टी से लिंपाई पूरी हो चुकी है। जैसे-जैसे 108 कुंडीय महायज्ञ के दिन नजदीक आ रहे हैं कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। कार्यकर्ताओं बिना विश्राम के लगातार सेवा में जुटे हुए हैं। इस कार्य में अपने-अपने क्षेत्र के प्रभारियों में नीमच से आए सत्य चतुर्वेदी, वल्लभनगर से आए पंकज पंड्या, भींडर से आए राजेश्वर राव, यज्ञशाला प्रभारी योगेश पानेरी, चंद्रप्रकाश गौड़, बाबूलाल पानेरी, संस्कार शाला प्रभारी भगवानलाल कलाल के साथ ही रामचंद्र शर्मा गुरुदेव के जीवन चरित्र को दर्शाने वाली प्रदर्शनी तैयार करने में जुटे हुए हैं।
केंद्रीय कमेटी के के.सी. व्यास ने बताया कि बुधवार को भट्टी पूजन का होगा। इसी के साथ भोजनशाला प्रारंभ हो जाएगी। बुधवार से बाहर से आने वाले साधकों एवं श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। साधक एवं श्रद्धालु राजस्थान के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचेंगे। आने वाले मेहमानों के भोजन की व्यवस्था फतेह स्कूल प्रांगण में ही रखी है जबकि आवास की व्यवस्था फतेह स्कूल के पास जैन धर्मशाला, सिंधी धर्मशाला, हिरण मगरी सेक्टर 4 महेश भवन, चित्रकूट नगर एवं चंपालाल धर्मशाला में की गई है।

Related posts:

5 साल से कम उम्र के बच्चों में फ्लू के कारण अस्पताल में भर्ती होने का खतरा 7 गुना ज्यादा रहता है

तामीर सोसायटी के 28वें अवार्ड समारोह में 29 विभूतियां सम्मानित

एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में बढ़ोतरी

उपदेश राणा उदयपुर कोर्ट में पेश हुए

सफल होने के लिए मन की एकाग्रता जरूरी: संजय शास्त्री

पिम्स हॉस्पिटल में आंख की गांठ का सफल ऑपरेशन

एचडीएफसी बैंक एवं लुलु एक्सचेंज में साझेदारी

संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Nexon EV makes a landmark entry into India Book of Records for the ‘Fastest’ K2K drive by an EV

कोरोना से जंग-सेवा के संग

जिंक फुटबॉल अकादमी ने हीरो अंडर-17 यूथ कप 2022 -23 के राउंड 16 के लिए क्वालीफाई किया

HDFC Bank wins award for Most Innovative Practice in Customer Experience at CII DX Digital Transform...