108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कल से

भट्टी पूजन आज

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, सर्वऋतु विलास परिवार की ओर से 3 से 6 नवम्बर तक फतह स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की वेदियों के रंग-रोगन एवं लिंपाई का कार्य पूरा हो चुका है।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि वेदियों को सफेद, लाल और काले रंग में रंगने के साथ देवमार्ग एवं ऋषि मार्ग की मिट्टी से लिंपाई पूरी हो चुकी है। जैसे-जैसे 108 कुंडीय महायज्ञ के दिन नजदीक आ रहे हैं कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। कार्यकर्ताओं बिना विश्राम के लगातार सेवा में जुटे हुए हैं। इस कार्य में अपने-अपने क्षेत्र के प्रभारियों में नीमच से आए सत्य चतुर्वेदी, वल्लभनगर से आए पंकज पंड्या, भींडर से आए राजेश्वर राव, यज्ञशाला प्रभारी योगेश पानेरी, चंद्रप्रकाश गौड़, बाबूलाल पानेरी, संस्कार शाला प्रभारी भगवानलाल कलाल के साथ ही रामचंद्र शर्मा गुरुदेव के जीवन चरित्र को दर्शाने वाली प्रदर्शनी तैयार करने में जुटे हुए हैं।
केंद्रीय कमेटी के के.सी. व्यास ने बताया कि बुधवार को भट्टी पूजन का होगा। इसी के साथ भोजनशाला प्रारंभ हो जाएगी। बुधवार से बाहर से आने वाले साधकों एवं श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। साधक एवं श्रद्धालु राजस्थान के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचेंगे। आने वाले मेहमानों के भोजन की व्यवस्था फतेह स्कूल प्रांगण में ही रखी है जबकि आवास की व्यवस्था फतेह स्कूल के पास जैन धर्मशाला, सिंधी धर्मशाला, हिरण मगरी सेक्टर 4 महेश भवन, चित्रकूट नगर एवं चंपालाल धर्मशाला में की गई है।

Related posts:

विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन

जेएलआर इंडिया ने सालाना 102 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पहली तिमाही में अब तक की रिकॉर्ड बिक्री हासिल क...

जयपुर टैंकर ब्लास्ट - एक जली बस उदयपुर की

श्रीजी प्रभु की हवेली में गो.चि.श्री105 श्री विशाल बावा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

टैलेंटस्प्रिंट और आईआईएम उदयपुर मिलकर न्यू एज मैनेजमेंट एक्सपर्टीज के साथ प्रोफेशनल्स को और सशक्त बन...

मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लाभार्थियों से किया संवाद

एक्सकॉन 2019 का जोरदार शुभारंभ

नीलकंठ द्वारा आईवीएफ बेबीज कार्निवल आयोजित

आचार्य महाप्रज्ञ ने दिये दुनिया को विश्व शांति के सूत्र : मुनि सुरेशकुमार

दिव्यांगजन स्वावलम्बन यात्रा का किया स्वागत

Hindustan Zinc Certifies as a ‘Great Place to Work’ for the fifth time in a row

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा बेस्ट मेडिकल कॉलेज अवार्ड से सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *