जेएलआर इंडिया ने सालाना 102 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पहली तिमाही में अब तक की रिकॉर्ड बिक्री हासिल की

उदयपुर। जेएलआर इंडिया ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 102 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 1048 वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने पहली तिमाही में बिक्री का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर की बिक्री में 209 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि के कारण संभव हुआ। तीनों मॉडलों में निरंतर मांग देखी जा रही है, जिनका मौजूदा ऑर्डर बुक में 78 प्रतिशत का योगदान है।
जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा कि जेएलआर इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री की है और हमारी मात्रा वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही की तुलना में दोगुनी हो गई है। यह प्रदर्शन जेएलआर ब्रैंड्स की असाधारण हिस्सेदारी और आधुनिक लक्जरी वाहनों के हमारे श्रेणी में अग्रणी कलेक्शन का प्रमाण है। हमारे समझदार ग्राहकों के बीच बढ़ती मांग के कारण, हमारी ऑर्डर बुक मजबूत बनी हुई है और इसमें वृद्धि हो रही है। हम अपनी भारत की आगे की कहानी को लेकर उत्साहित और आश्वस्त हैं। बेहतरीन आधुनिक लक्जरी वाहनों के गौरवान्वित निर्माता के रूप में, हमने वृद्धि करना जारी रखा है, हम अपनी विशिष्टउ डिजाइन लैंग्वेतज और विश्व-स्तरीय सुरक्षा मानकों को प्रदान करने वाली मशहूर ऑल-टेरेन क्षमता को अपनाया है। वित्त वर्ष 23 की दूसरी छमाही में नई रेंज रोवर और नई रेंज रोवर स्पोर्ट के सफल लॉन्च और डिफेंडर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ, वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के लिए ऑर्डर बुक में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 88 प्रतिशत का उछाल आया है। मौजूदा ऑर्डर बुक छह महीने से अधिक की बिक्री को कवर करती है और इसमें महीने-दर-महीने लगातार वृद्धि देखी जा रही है। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में जेएलआर प्रमाणित प्रि-ओन्ड बिजनेस में 137 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो एक बार फिर भारत में जेएलआर ब्रैंड्स की बढ़ती मांग और हिस्सेदारी को दर्शाता है। कंपनी के पास वर्ष के लिए निर्धारित उत्पाद पहलों की एक प्रभावशाली श्रृंखला है, जिसकी शुरुआत बेहतरीन रेंज रोवर वेलार की बहुप्रतीक्षित रिलीज से हो चुकी है, जिसके लिए बुकिंग हाल ही में शुरू हुई है। जेएलआर ने हाल ही में अपनी नई कॉरपोरेट पहचान और अपने हाउस ऑफ ब्रैंड्स नजरिये की घोषणा की है ताकि जेएलआर के प्रत्येक ब्रांड – रेंज रोवर, डिफेंडर, डिस्कवरी और जगुआर – के अनूठे डीएनए को सामने लाया जा सके। साथ ही कंपनी के दृष्टिकोण को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।

Related posts:

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल 2024 शानदार आगाज

आसियान-भारत कलाकार शिविर के दूसरे संस्करण का उद्घाटन

दुग्ध उत्पादक कंपनियो से जुड़े 1.10 लाख से अधिक डेयरी किसानों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

120 दिवसीय अविस्मरणीय चातुर्मास के बाद शासनश्री का विहार

Hindustan Zinc extends support by providing Oncology Vehicleto Rabindra Nath Tagore Medical Institut...

हिंद जिंक स्कूल को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा प्रतिष्ठित प्लेटिनम प्रमाणपत्र

मां बगुलामुखी महायज्ञ शाला की हो रही परिक्रमा, ज्वार को सींच रहे श्रद्धालु

सारंगदेवोत कार्यवाहक अध्यक्ष, आगरिया मंत्री, एवं राठौड़ प्रबन्ध निदेशक निर्वाचित

बीजेएस संगठन नहीं एक विचारधारा है : लूंकड़

Mr. Atanu Chakraborty Re- Appointed as a Part-time Chairman and Independent Director of HDFC Bank

अलसीगढ़ में नारायण सेवा का स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर

लेकसिटी प्रेस क्लब: सांस्कृतिक संध्या में पत्रकार परिवार के साथ शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *