मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लाभार्थियों से किया संवाद

उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी उत्सव के दौरान उदयपुर के लाभार्थियों को लगभग 5 करोड़ 78 लाख रुपए का लाभ सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किया। उन्होंने जिले में माह जून के 22,492 लाभार्थियों को 2.33 करोड़ रुपए एवं माह जुलाई में 22,963 लाभार्थियों को 3.45 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने उदयपुर के कई लाभार्थियों से संवाद किया।
मुख्यमंत्री गहलोत ने उदयपुर नगर निगम सभागार से वीसी से जुड़ी जिले की पालनहार योजना की लाभार्थी प्रेमकुंवर झाला से संवाद किया। श्रीमती झाला ने बताया कि उसकी विधवा पेंशन 750 से बढकर 1000 रुपए हो गई है। इसके अलावा वह दो बच्चों ऋषिराज झाला एवं अनंत झाला का भरण पोषण कर रही है जिनकी पालनहार पेंशन 1000 रुपए से बढ़कर 1500 रुपए हो गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने दोनों बच्चों से भी बात की। ऋषिराज ने बताया कि उसने अभी 12वीं कक्षा विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण की है तथा अब वह बीएससी नर्सिंग करके नर्सिंग ऑफिसर बनना चाहता है। प्रेमकुंवर झाला ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि उन्हें राज्य सरकार के महंगाई राहत कैंप का भी भरपूर लाभ मिला है एवं 4 गारंटी कार्ड प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा उन्हें एक स्कूटी भी मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आप ऐसे ही जनता की सेवा करते रहें। मुख्यमंत्री ने प्रेमकुंवर झाला को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार निरंतर आपके साथ खड़ी है।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने पालनहार लाभार्थी छात्र ऋतुराज से बात की। ऋतुराज ने बताया कि वह बड़ा होकर आर्मी में ऑफिसर बनना चाहता है। पालनहार योजना से उसे बहुत संबल मिला है। इस पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर कर शुभकामनाएं प्रेषित की। ऐसे ही एक अन्य लाभार्थी गंगाबाई डांगी से भी मुख्यमंत्री ने बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वह तान बच्चां मनु कुमारी डांगी, वाली डांगी एवं बाबू का पालन पोषण कर रही है। तीनों को मिलने वाली पालनहार पेंशन की राशि अब 1000 रुपए से बढ़कर 1500 रुपए हो गई है और बढ़ी हुई पेंशन का एसएमएस भी प्राप्त हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रा मनु कुमारी डांगी से बात की। मनु ने बताया कि वह बड़ी होकर कलक्टर बनना चाहती है। इस पर मुख्यमंत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी और पुछा कि आपके क्षेत्र के कलक्टर कैसा काम कर रहे हैं। इस पर मनु कुमारी ने बताया कि उदयपुर में कलक्टर का काम अच्छा है। मुख्यमंत्री ने छात्रा वाली कुमारी से भी संवाद किया। वाली ने मुख्यमंत्री से उनकी तरह ही लोगों की तकलीफे दूर करने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलक्टर ताराचंद मीणा, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, समाजसेवी गोपालकृष्ण शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा, गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा, पार्षद अरूण टांक, दिनेश श्रीमाली सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Related posts:

जिओमार्ट ने साल की पहली सेल 'ग्रैंड रिपब्लिक सेल' #ऑनपब्लिकडिमांड शुरू की

तृतीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट की कमेटियां गठित

Muthoot Housing Finance Company Limited (MHFCL) expands presence in Rajasthan

राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप -2019 में गोवा को पराजित कर राजस्थान फाइनल में

डिफेंडर ने लॉन्‍च की नई डिफेंडर 130 आउटबाउंड

ZINC FOOTBALL ACADEMY GOES UNBEATEN IN GROUP STAGE

रामी ग्रुप ऑफ़ होटल्स और अमानगिरि होटल्स एंड रिज़ॉट्र्स द्वारा होटल रामी रॉयल और उनके प्रसिद्ध सिग्...

सांई तिरूपति यूनिवर्सिटी के पीएच.डी स्कॉलर्स ने जीता प्रथम पुरस्कार

मोटोरोला की भारत में नई पेशकश

गांधी ग्राउण्ड में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने किया ध्वजारोहण

आर्य समाज के नवलखा महल में पहली बार दृश्य माध्यम से वैदिक शिक्षाओं का प्रसार

Radisson Blu Palace Resort & Spa, Udaipur, recognized as the Best Wedding Hotel in Udaipur at To...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *