पुलिस विभाग में प्रमोशन से पुलिस निरीक्षक को डिप्टी बनाया
उदयपुर। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में 39 पुलिस निरीक्षकों को पदोन्नत कर राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) का अधिकारी बना दिया है। इसमें उदयपुर संभाग से हरिशचंद सिंह, सुनील टेलर और गोविंद सिंह राजपुरोहित शामिल है।
पुलिस विभाग की नियमित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में की गई अभिशंषाओं के आधार पर गृह विभाग के ग्रुप—1 के संयुक्त शासन सचिव ने यह आदेश निकाले।
हरिशचंद सिंह अभी उदयपुर एसीबी में है, वे इससे पहले अजमेर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, जोधपुर और प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय सीबीआई दिल्ली में रह चुके।
इसी प्रकार सुनील टेलर चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा में रहे और अभी आरएसएमएम उदयपुर में है। गोविंद सिंह राजपुरोहित बांसवाड़ा, उदयपुर, जोधपुर रह चुके है और अभी कोटा में लगे है।