108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आज से

फतह स्कूल प्रांगण पहुंचेंगे मेवाड़-वागड़ सहित राजस्थान एवं देश के विभिन्न हिस्सों के साधक-श्रद्धालु

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, सर्वऋतु विलास परिवार की ओर से 3 से 6 नवम्बर तक फतह स्कूल ग्राउण्ड में विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आगाज गुरूवार को कलश यात्रा से होगा। इसके साथ परमपूज्य गुरुदेव द्वारा रचित सद्ग्रंथ साहिब यात्रा भी रहेगी। प्रात: 8.30 बजे शुरू होने वाली कलश यात्रा गायत्री शक्तिपीठ सर्वऋतु विलास से आरंभ होकर उदियापोल, सूरजपोल होते हुए यज्ञ स्थल फतह स्कूल प्रांगण पहुंचेगी। दोपहर 2 बजे संगठनात्मक स्वरूप पर कार्यकर्ता गोष्ठी एवं सायं 6 बजे संगीत एवं प्रवचन होंगे।
श्रीमाली ने बताया कि गायत्री महायज्ञ के एक दिन पूर्व बुधवार को प्रात: 8.30 फतह स्कूल प्रांगण में मां गायत्री की पूजा-अर्चना के साथ विधि-विधान से भोजनशाला के लिए पवित्र भट्टी का पूजन किया गया। महायज्ञ के दौरान जो भी कार्यकर्ता श्रद्धालु साधक यज्ञ में पहुंचेंगे उनके लिए महाप्रसाद भोजनशाला में बनेगा। भोजनशाला का नाम माता भगवती भोजनालय रखा गया है। भट्टी पूजन में केंद्रीय कमेटी के डॉ. आलोक व्यास, के. सी. व्यास, वित्त प्रभारी ललित पानेरी, साधक सत्य चतुर्वेदी, कैलाश व्यास, राजेंद्र त्रिपाठी, सुनीता एवं शारदा सनाढ्य ने भाग लिया।
इस अवसर पर गुरुदेव वेद मूर्ति तपोनिष्ठ  पं. श्रीराम शर्मा अचार्य के वचनों को याद करते हुए संकल्प लिया कि गुरुदेव ने जो हमें सूत्र दे रखा है ‘तू मेरा काम कर तेरे सभी काम मैं करूंगा’ इसी  के आधार पर सभी कार्यकर्ताओं को यह महान कार्य करना है। भट्टी पूजन के साथ ही महायज्ञ की महत्वपूर्ण तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है। मेवाड़ वागड़ क्षेत्र सहित राजस्थान एवं अन्य राज्यों से भी साधक श्रद्धालु आने प्रारंभ हो गए हैं।

Related posts:

कोटा की तुलना में उदयपुर कमजोर पड़ता है : कटारिया

नारायण सेवा संस्थान व डीसीसीआई की चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का समापन

HINDUSTAN ZINC WINS INDIRA MAHILA SHAKTI PROTSAHAN AVAM SAMMAN AWARD

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पोषण और स्वास्थ्य के लिए की जा रही पहल के माध्यम से 3.7 लाख से अधिक महिलाएं ...

Pune, Udaipuralong with the Bernard van Leer Foundation raise awarenesson the link between cities an...

एचडीएफसी बैंक ने 'ऑल-इन-वन पीओएस' लॉन्च करके मर्चेंट ऑफरिंग को मजबूत किया

डॉ. लक्ष्यराज सिंह की महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात 

पिम्स हॉस्पिटल में एक ही बच्चे की दो जटिल बीमारियों की सफल सर्जरी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 1 मार्च को उदयपुर दौरे पर

प्रो. भाणावत आईक्यूएसी के डायरेक्टर बने

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए वेदियों का निर्माण शुरू

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अनूठा नवाचार