भारत की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्‍सॉन ईवी ‘सबसे तेज’ के2के ड्राइव का रिकॉर्ड बनाने के लिये तैयार

उदयपुर। भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में सबसे आगे रहने वाली टाटा मोटर्स ने यह घोषणा की है कि इसकी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्‍सॉन ईवी श्रीनगर से कन्‍याकुमारी तक की एक चुनौतीपूर्ण यात्रा पर निकलेगी। 25 फरवरी को नेक्‍सॉन ईवी 4 दिनों की एक नॉन-स्‍टॉप ड्राइव (स्‍टॉप केवल उसकी चार्जिंग के लिये होंगे] पर निकलकर 4000 किलोमीटर का रास्‍ता तय करेगी और एक ईवी द्वारा सबसे तेज के2के ड्राइव का रिकॉर्ड बनाएगी। टाटा मोटर्स ने तनाव मुक्‍त अनुभव के लिये नेक्‍सॉन ईवी की रेंज को बढ़ाकर 453 किलोमीटर कर दिया है] जबकि टाटा पावर ने देशभर में हाइवे चार्जिंग इंफ्रा को व्‍यवस्थित ढंग से बढ़ाया है ताकि पब्लिक चार्जिंग सब जगह मौजूद है और इस तक आसानी से पहुंचा जा सके।
इस यात्रा में नेक्‍सॉन ईवी मौसम की कठोर परिस्थितियों और भारतीय उपमहाद्वीप के कई सारे कठिन क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस गतिविधि का लक्ष्‍य तेज गति और लंबी दूरी वाली यात्रा के प्रबंधन में नेक्‍सॉन ईवी की क्षमता दिखाना और देशभर में मौजूद पब्लिक चार्जिंग के नेटवर्क पर रोशनी डालना है।
इस रोमांचक यात्रा पर अपनी बात रखते हुए टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड में मार्केटिंग सेल्‍स और सर्विस स्‍ट्रैटेजी के हेड विवेक श्रीवत्‍स ने कहा fd चूंकि ईवी एक नई विकसित होती टेक्‍नोलॉजी है इसलिये असल दुनिया और वास्‍तविक समय की स्थितियों में इसकी क्षमताएं और संभावनाएं दिखाना महत्‍वपूर्ण है। नेक्‍सॉन ईवी के साथ इस महत्‍वाकांक्षी यात्रा का निर्धारण कर हम ईवी के मौजूदा और संभावित मालिकों के लिये नेक्‍सॉन ईवी की लंबी रेंज के फायदों का प्रमाण देकर उन्‍हें प्रेरित करना चाहते हैं। इसमें सहयोग देने के लिये टाटा पावर के हमारे इकोसिस्‍टम पार्टनर्स द्वारा इंस्‍टॉल किया गया चार्जिंग स्‍टेशंस का एक बढ़ता नेटवर्क भी है।

हम नेक्‍सॉन ईवी के साथ इस रोमांचक यात्रा की शुरूआत करते हुए उत्‍साहित हैं और 453 किलोमीटर की बढ़ी हुई रेंज प्रदान कर रहे हैं, जिसमें ऑटो प्रेमियों, ईवी पर भरोसा करने वालों और मेरे स‍हकर्मियों की एक टीम और मैं यथासंभव सबसे कम समय में उत्‍तर से दक्षिण भारत तक 4000 किलोमीटर का रास्‍ता तय करेंगे। हमारा लक्ष्‍य प्रतिदिन 1000 किलोमीटर चलना है और मुझे विश्‍वास है कि नेक्‍सॉन ईवी हवा से बातें करेगी। मुझे यकीन है कि इस के2के ड्राइव से भारत में ईवी को अपनाने में बढ़ोतरी होगी और इसे खरीदारों के लिये मुख्‍यधारा का विकल्‍प बनाएगी।

Related posts:

विद्यार्थियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप

वरिष्ठजन जाग्रति कार्यशाला का आयोजन

भारतीय अर्थव्यवस्था एवं बैंकिंग क्षेत्र -एक नए युग में प्रवेश विषय पर व्याख्यान

लैंड रोवर ने भारत में यात्रा के अनूठे अनुभवों, डिफेंडर जर्नीज़ को पेश किया

कम्युनिकेशन टुडे की 72वीं वेबिनार आयोजित

एचडीएफसी बैंक का कर पश्चात लाभ 51 प्रतिशत बढ़ा

जिंक की एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट को एलएसीपी स्पॉटलाइट अवार्ड्स 2022 में विश्व स्तर पर 40वां स्थान

गीतांजली कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस सप्ताह मनाया

कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में अब सरकारी संस्थाओं की भूमिका कम और हमारी और आपकी भूमिका ज्यादा है - सहा...

Hindustan Zinc’s Zawar Mines Receives Platinum Award from Apex India Green Leaf Foundation for Energ...

कैडवेरिक घुटने आर्थाेप्लास्टी कॉन्क्लेव

लोकजन सेवा संस्थान ने मनाया वर्ल्ड एड्स डे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *