11 दिवसीय ओलंपिक फेस्टिवल का समापन

उदयपुर। थर्ड स्पेस और फ्रांसीसी दूतावास की सांस्कृतिक इकाई अलायन्स फ्रांस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 11 दिवसीय ओलंपिक फेस्टिवल का रविवार का धूमधाम से समापन हुआ। इस फेस्टिवल के दौरान जानेमाने खेल प्रतिनिधियों के साथ पैनल डिसकेशंस, जूडो, फुटबॉल जैसे खेलों पर वर्कशॉप आयोजित की गई।
धरोहर के पार्टनरशिप हेड रोहित जानी ने बताया कि जूडो वर्कशॉप में अभिलाषा मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। इसके साथ ही थर्ड स्पेस सिनेमा में खेलों से जुड़ी विभिन्न फि़ल्मों के प्रदर्शन भी किया गया। खेलों से जुड़ी फोटोग्राफी प्रतियोगिता में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शहर के विभिन्न कॉर्पोरेट संस्थानों के लिए टेबल टेनिस टूर्नामेंट का भी आयोजन हुआ। इस पूरे फेस्टिवल में जिला ओलंपिक संघ ने बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया। समारोह के समापन पर साडा डांस अकादमी के बच्चों की मनमोहक ब्रेक डांस प्रस्तुति और रजत मेघनानी की कहानी का लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
धरोहर के सीईओ केतन भट्ट ने बताया कि मैराथन विजेता- राहुल रांका और मनाराम गमेती, टेकॉर्पोरेट टेबल टेनिस टूर्नामेंट विजेता- पुरुष एकल ई-कनेक्ट के कनिष्क झाला, महिला एकल सिक्योर मीटर्स से शुभ्रा यादव, पुरुष युगल ई-कनेक्ट के अभिषेक हिंगड़ और कनिष्क झाला, महिला युगल सिक्योर मीटर्स की स्वाति जैन और ख़ुशबू कोठारी,मिश्रित युगल सिक्योर से प्रदीप कुमार व जया मोकावत विजेता रहे। स्पोट्र्स फ़ोटोग्राफ़ी में विभिन्न आयुवर्गों में राज्यवद्र्धन, नचिकेता, दिनेश प्रजापत विजेता रहे।

Related posts:

किशोरियों को दी मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता की जानकारी

हिन्दुस्तान जिंक ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्र के विकास हेतु दृढ़ संकल्पित

हरीसिंह खरवड़ इंटक के जिलाध्यक्ष नियुक्त

दिमाग में कीड़े की वजह से बार-बार दौरे का गीतांजली हॉस्पिटल में सफल उपचार

युगधारा धींग सम्मान समारोह में माधव नागदा और मीनाक्षी पंवार सहित सात सम्मानित

वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का 7वां संस्करण 7 से 9 फरवरी तक

विश्व त्वचा दिवस पर गीतांजली हॉस्पिटल का 13 जुलाई को विशेष शिविर

Hindustan Zinc United Over 7,000 Rural Womenat the Sakhi Utsav

नए जमाने की जिंक आधारित बैटरी तकनीक के लिए हिंदुस्तान जिंक और जेएनसीएएसआर के बीच एमओयू

DURING LOCKDOWN, VODAFONE IDEA IS ENABLING CUSTOMERS IN RAJASTHAN TO AVAIL SERVICES AND DO RECHARGES...

दर्शन डेंटल कॉलेज में एनएएम थैरेपी की सफलता से ओष्ठ एवं तालु विदर से पीड़ित बच्चों में आशा की किरण

दिव्यांगों ने खेली फूल होली