उदयपुर। परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी, आकाश बायजूस ने 2023 में अपने उत्कृष्ट परिणामों का जश्न मनाते हुए उदयपुर में वृक्षारोपण अभियान चलाया। संस्थान ने उदयपुर की रिजर्व पुलिस लाइन में 154 पौधे लगाए, क्योंकि उदयपुर शाखा के 154 छात्रों ने नीट, जेईई (मेन) और जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए अर्हता प्राप्त की है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजना सुखवाल थीं, जिनके साथ कंपनी के अन्य अधिकारियों के साथ आकाश के वरिष्ठ शैक्षणिक सदस्य और छात्र भी मौजूद थे। वक्ताओं ने छात्रों को प्रकृति और पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।