उदयपुर। कोरोना संक्रमितो में लगातार घटत दर्ज की जा रही है। मंगलवार को अद्यपि संक्रमितो की संख्या 275 रही परंतु प्रतिशत के हिसाब से ये दर कल की अपेक्षा कम होकर 11.46 प्रतिशत रही। मंगलवार को कुल 2398 जांचों में 275 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। इनमें 165 शहरी और 110 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि मंगलवार को मिले 275 रोगियों में 5 कोरोना वारियर्स, 64 क्लॉज कांटेक्ट, 206 नये मरीज हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 54762 हो गई है।इनमे से 48950 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हे। जबकि आइसोलेशन में 4269 संक्रमित हे। आज 1903 रोगी ठीक होकर घर गए ।