30 वाॅं खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह सम्पन्न

उदयपुर। भारतीय खान ब्यूरो, अजमेर के तत्वावधान में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2019-20 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होटल जुस्ता राजपुताना रिसोर्ट उदयपुर मे किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती इन्द्रा रविन्द्रन, महानियंत्रक भारतीय खान ब्यूरा,े नागपुर एवं सम्मानित अतिथि के रूप मे पकंज कुलश्रेष्ठ, खान नियंत्रक (उत्तराचंल) सम्मिलित हुए। इस वर्ष खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह की मेजबानी मेसर्स जिन्दल सा लिमिटेड, भीलवाडा द्वारा की गई। इस सप्ताह में राजस्थान राज्य की 52 प्रधान खनिज की खानो ने भाग लिया।
बी.एल. कोटडीवाला, क्षेत्रीय खान नियंत्र्रक, भारतीय खान ब्यूरो, अजमेर एवं संरक्षक, खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह ने खनन कम्पनियों से आए कार्मिको का स्वागत किया। उन्होने सप्ताह की महत्ता के बारे में जानकारी दी एवं खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के विगत तीस वर्षो की यात्रा की चर्चा की।
पकंज कुलश्रेष्ठ, खान नियंत्रक (उत्तराचंल) ने खान मालिकों एवं खनन कंपनियों में सामुदायिक विकास तथा सुनियोजित विकास एवं श्रेष्ठ खनन संक्रियाओं के प्रति जागरूकता पैदा करने बारे मे जानकारी देते हुए खानों में उत्पादन को बढ़ा कर खनन क्षेत्र के द्वारा जीडीपी मे योगदान को बढाने पर चर्चा की। भारतीय खान ब्यूरो द्वारा खानों के संधारणीय विकास हेतु स्टार रेटिगं के बारे मे बताया।
श्रीमती ईन्दिरा रविन्द्रन, महानियंत्रक, भारतीय खान ब्यूरो ने खान पर्यावरण की महत्ता के बारे में जानकारी दी एवं साथ ही भारतीय खान ब्यूरो की खनन क्षेत्र की पोलिसी निर्धारण में योगदान एवं खनिज सरंक्षण मे योगदान के बारे मे बताया। उन्होने बताया कि खानों मे उत्पादन बढाने के साथ-साथ पर्यावरण सरंक्षण एवं आसपास के क्षेत्र के सामुदायिक विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने नेषनल मिनरल पोलिसी 2019 एवं भारत सरकार द्वारा एमएमडीआर एक्ट मे हाल ही कीये गये संषोधनो एवं उसके अन्तर्गत नये नियमों से अवगत कराते हुए निम्न श्रेणी के खनिजों के उपयोग पर बल दिया ताकि आने वाली पीढियों के लिए खनिज संपदा विरासत में छोड सके।
इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न खानों द्वारा अलग अलग क्षेत्रों मे किये गये सर्वश्रेष्ठ कार्यों हेतु पुरस्कार वितरत किया गया। कार्यक्रम को मेसर्स जिन्दल सा लिमिटेड़ के ईकाइ प्रधान धर्मेद्र गुप्ता एवं माईनिगं हैड सुनिल पांडे ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान आगामी वर्ष 2020-21 के आयोजन हेतु मेसर्स बिरला सिमेंट वक्र्स के इकाई प्रधान राजेष कक्कड़ को खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का ध्वज सौंपा गया। अन्त में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के सचिव दिनेश पाटिल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के दोरान खान सुरक्षा उप महानिदेषक मनीष मुरकुटे, एवं भारतीय खान ब्यूरो के अधिकारीयो ने भी भाग लिया कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खानों के खनन अभियंताओं, खनन भुविज्ञानिको, खनन प्रबधंको, खान एजेटों एवं खनन पटटा धारको ने भाग लिया

Related posts:

सघन वृक्षारोपण, स्वच्छ एवं संरक्षित पर्यावरण के संकल्प के साथ हिन्दुस्तान जिंक में विश्व पर्यावरण दि...

ज्ञानशाला का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

कोरोना प्रोटोकॉल तोडऩे वालों से वसूले 7500 रुपए

विश्व प्रतिमा दिवस पर जनाना महल में हुई कार्यशाला

एसपी भुवन भूषण यादव ने किया ट्राफी का अनावरण

महिलाएं, युवा व दिव्यांगजन संभालेंगे मतदान की कमान

एक लाख से अधिक लोगो ने बालविवाह से आज़ादी के लिये ली शपथ

हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

Hindustan Zinc wins JURY Award under "Non-Deemed Corporate above Rs 5000 Cr Turnover' Category at 3r...

गीतांजली में रोगी के दिल में कैल्शियम जमाव का आधुनिक आईवीएल तकनीक द्वारा सफल इलाज

सखी परियोजना से स्वावलंबन के क्षितिज की ओर अग्रसर हो रही ग्रामीण एवं आदिवासी महिलाएं

एचडीएफसी बैंक ने शुरू किया 'कार-लोन मेला'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *