नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप-2022 सम्पन्न

नारायण सेवा संस्थान के नाम गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड
उत्तरप्रदेश बना चैंपियन

उदयपुर। नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप शनिवार को विश्व रिकॉर्ड बनाने के साथ झीलों की नगरी उदयपुर में सम्पन्न हो गई। नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआई, डब्ल्यूसीआई एवं राजस्थान रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में उत्तरप्रदेश ने हरियाणा को आसानी से पराजित कर चैम्पियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।


नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दुनिया के सबसे बड़े व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट को पहली बार गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। इस सम्बंध में गिनीज बुक के प्रतिनिधि स्वप्निल ने नारायण सेवा संस्थान को विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
अग्रवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में चैंपियनशिप पर कब्जा करने वाली उत्तरप्रदेश की टीम को 2.50 लाख रुपये तथा उपविजेता हरियाणा टीम को 1.50 लाख रुपये मिले। विश्व दिव्यांगता दिवस पर चैम्पियनशिप के समापन समारोह में विजेता यूपी टीम को ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी धूलचन्द डामोर, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, राजस्थान राज्य धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के सीईओ टीकमचंद बोहरा, डब्ल्यूसीआई के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर अभयप्रतापसिंह, डीसीसीआई सचिव रवि चौहान, राजस्थान रॉयल्स के अभिजीतसिंह , राजस्थान जनजाति आयोग के सदस्य पन्नालाल मीणा, राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण निदेशक मनोहर लाल गुप्ता, जिला तैराकी संघ अध्यक्ष चन्द्रगुप्तसिंह चौहान, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन तथा क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय अंपायर मो. रफीक की मौजूदगी में विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रारम्भ में संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए दिव्यांगों की शिक्षा, चिकित्सा एवं पुनर्वास की 38 वर्षीय सेवा यात्रा की जानकारी दी ।
सैकड़ों क्रिकेटप्रेमियों की मौजूदगी में ग्रैंड फिनाले आरसीए मैदान पर हरियाणा एवं उत्तरप्रदेश के बीच खेला गया। उत्तरप्रदेश ने टॉस जीतकर हरियाणा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हरियाणा के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाज पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इससे टीम दबाव में आ गई और 14 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान सोमजीत सिंह की अगुवाई में मैदान पर उतरी उत्तरप्रदेश की टीम ने बिना विकेट खोए 6.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। उत्तरप्रदेश की ओर से ऑलराउंडर शैलेष यादव ने 2 ओवर में 7 रन पर 3 विकेट और 20 बॉल पर 36 रन बनाए जिन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उत्तरपद्रेश के शैलेष यादव को मैन ऑफ द सीरीज और सर्वाधिक अनुशासित टीम का पुरस्कार कर्नाटक के नाम रहा।

Related posts:

Innovative term product from ICICI Prudential Life offers life cover to individuals with health cond...

राघव-परिणीति की शादी 24 को

विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन

विशाल नि:शुल्क 31वां पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर 3 जून से

टैलेंटस्प्रिंट और आईआईएम उदयपुर मिलकर न्यू एज मैनेजमेंट एक्सपर्टीज के साथ प्रोफेशनल्स को और सशक्त बन...

आचार्य तुलसी का 109वाँ जन्मोत्सव मनाया

हिन्दुस्तान जिंक के ‘ऊंची उड़ान’ कार्यक्रम ने दिये पर, सपनों ने भरी उड़ान

Sahara Warriors wins IPA National Open Championship 2019

भँवर हरितराजसिंह मेवाड़ के हाथों हुआ एयरटेल मिनी स्टोर का शुभारंभ 

HINDUSTAN ZINC WINS INDIRA MAHILA SHAKTI PROTSAHAN AVAM SAMMAN AWARD

Indira IVF to Train India’s Talent in Reproductive Medicine with NBE Accreditation

पुनरागमनाय च के साथ हुई 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में देव शक्तियों की विदाई