दुर्लभ बीमारी ‘प्यूट्ज जेगर्स सिंड्रोम (पी.जे.एस)’ से पीडि़त रोगी का गीतांजली हॉस्पिटल में सफल इलाज

उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. धवल व्यास, डॉ. मनीष दोडमानी, जी.आई. सर्जन डॉ. कमलकिशोर विश्नोई, एनस्थिसियोलोजिस्ट डॉ. चारू शर्मा, संजय सोमरा के अथक प्रयासों से उदयपुर निवासी 21 वर्षीय प्यूट्ज जेगर्स सिंड्रोम (पी.जे.एस) रोगी को नया जीवन मिला है। प्यूट्ज जेगर्स सिंड्रोम (पी.जे.एस) बीमारी में रोगी के होठों पर तिल के साथ छोटी आंत, बड़ी आंत, अग्नाशय, अमाशय में गांठे हो जाती हैं। रोगी की आँतों में से 10 बड़ी गांठें एक साथ निकाली गई जो कि लगभग 3 से 5 सेंटीमीटर बड़ी थी।
डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि रोगी लंबे समय से बीमार था और वह बार-बार हॉस्पिटल में भर्ती हो रहा था। इस बीमारी के चलते उसका निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन भी हुआ था परन्तु हालत में कोई सुधार नही हुआ। जब रोगी डॉ. पंकज गुप्ता को दिखाने आया तब उसके होंठों के बाहर व अन्दर पर तिल और भूरे रंग के धब्बे हो रहे थे। रोगी को एंडोस्कोपी कराने की सलाह दी, जिसमें आंत में बड़ी गांठें पायी गयी और ये गांठें छोटी आँत को भी बंद कर रही थी। ऐसी स्तिथि में रोगी की एंडोस्कोपी कर सभी गांठे बाहर निकल उसे स्वस्थ जीवन प्रदान किया गया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह बीमारी दो लाख व्यक्तियों ने किसी एक को होती है। अगर किसी व्यक्ति के होठों पर बड़े-बड़े तिल हो जाए तो इस बीमारी के बारे में सजग रहना चाहिए जोकि अनुवांशिक बीमारी है। समय रहते रोगी का इलाज करके उसे रोगमुक्त किया जा सकता है।

Related posts:

चार दिवसीय राष्ट्रीय मेडिकल कांफ्रेंस नेपकोन – 2022 का उद्घाटन

जिंक द्वारा साकरोदा में मल्टी स्पेशलिटी सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

महेशचंद्र शर्मा सम्मानित

शिल्पग्राम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण

महाराणा भीमसिंह की 256वीं जयन्ती मनाई

एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान में 200 शाखाओं का आंकड़ा छुआ

इरशाद खान 'सिकन्दर' स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान

Sah Polymers Limited’s Initial Public Offering to open on Friday, 30th December, 2022, sets price ba...

नारायण सेवा का सेमलाथला में विशाल सेवा शिविर

पिम्स हॉस्पिटल में दक्षिणी राजस्थान में पहला दोनों कानों का कांकलियर इम्प्लान्ट का सफल ऑपरेशन

जितेन्द्र, मनीष एवं रजनीश को पीएच. डी. की उपाधि

MobilCelebratesthe First-ever MotoGP Bharatby PoweringRed Bull KTM Factory Racing Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *