108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरणों में

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, सर्वऋतु विलास परिवार की ओर से 3 से 6 नवम्बर तक फतह स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि 108 वेदियों का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद अब उन पर देव माटी से रंगाई और लिपाई का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में 40 बहने और 30 भाई अपना समय दान देकर पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं। मेवाड़-वागड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए समय दानी एवं श्रम दानी स्वेच्छा से हर कार्य को बारीकी से संपादित कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर 60 वर्ष से ऊपर के कार्यकर्ता हैं जो अपनी स्वेच्छा से गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े और बिना किसी के कहे स्वयं अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस कार्य में अपने-अपने क्षेत्र के प्रभारियों में नीमच से आए सत्य चतुर्वेदी, वल्लभनगर से आए पंकज पंड्या, भींडर से आए राजेश्वर राव, यज्ञशाला प्रभारी योगेश पानेरी, चंद्रप्रकाश गौड़, बाबूलाल पानेरी, संस्कार शाला प्रभारी भगवानलाल कलाल के साथ ही रामचंद्र शर्मा गुरुदेव के जीवन चरित्र को दर्शाने वाली प्रदर्शनी तैयार करने में जुटे हुए हैं। 108 यज्ञ कुंडों के पांडाल के बाहर चारों ओर देव मार्ग को भी समय दानी भाई-बहन साफ कर रहे हैं। सफाई होने के बाद इस पर भी लिपाई होगी। शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों से समय दानियों एवं श्रम दानियों का आना लगातार जारी है।

Related posts:

जैन संस्कारक बने पंकज भंडारी और मनोज लोढ़ा

यशोदा देवी प्रथम विधानसभा की प्रथम महिला विधायक

उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक के लिए तैयारियां जोरों पर

फिनो बैंक की राजस्थान के अंदरूनी इलाकों में विस्तार की योजना

तामीर सोसायटी का 28वां अवार्ड समारोह 16 को

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछड़ी में सीओई किसान प्रशिक्षण की शुरूआत

HDFC Bank introduces PIXEL: A new generation of Digital Credit Cards

डॉ. कर्नाटक सीएचएआई मानद फेलो अवार्ड 2023 से सम्मानित

विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन

कम्युनिकेशन टुडे की 69वीं वेबिनार  आयोजित

गांधी ग्राउण्ड में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने किया ध्वजारोहण

हिंदुस्तान जिंक ने लगातार तीसरे वर्ष सभी स्थानों पर मनाया नो व्हीकल डे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *