हिंदुस्तान जिंक ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिये शुरू किया रीचआउट अभियान

उदयपुर : वेदांता समूह की कंपनी और भारत में जिंक, सीसा और चांदी के सबसे बड़े और एकमात्र एकीकृत उत्पादक हिंदुस्तान जिंक ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिये रीचआउट अभियान की शुरूआत की है। रीचआउट पहल का उद्धेश्य मानसिक स्वास्थय से जुडी बाधाओं को दूर करना है जो कि कार्यक्षेत्र या इसके अलावा किसी भी स्थान पर व्यक्ति महसूस करता है।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2023 के अवसर पर लॉन्च किया गया, हिंदुस्तान जिंक का रीचआउट अभियान सशक्त संदेश देता है कि सहायता हमेशा पहुंच में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित वैश्विक थीम, मानसिक स्वास्थ्य और खुशहाली को वैश्विक प्राथमिकता बनाना के अनुरूप, हिंदुस्तान जिंक ने जागरूकता बढ़ाने और इस ओर कदम को बढ़ावा देने के लिए यह अभियान शुरू किया है।

इस अभियान के अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा एक फिल्म का निर्माण किया है जो मानसिक कल्याण को प्रभावित करने वाले बहुमुखी पहलुओं पर प्रकाश डालती है। दूसरों के अनकही समस्या को समझने और कर्मचारियों में आपस में सहायता और करुणा की संस्कृति को बढ़ावा देने को यह फिल्म सजीव करती है।

रीचआउट फिल्म के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के अलावा, हिंदुस्तान जिंक ने सक्रिय पहल शुरू की है। ये पहल कर्मचारियों को विश्वसनीय सहयोगियों पर भरोसा करने और उनकी समग्र भलाई पर उनकी दैनिक दिनचर्या के प्रभाव के बारे में प्रोफेश्नल परामर्शदाताओं के साथ गोपनीय चर्चा में शामिल होने के लिए अवसर प्रदान करती हैं। कार्य में तनाव प्रबंधन, व्यापक कल्याण कार्यक्रम, सहकर्मी सहायता समूह और स्वयं सहायता संसाधनों तक चैबीसों घंटे पहुंच और सहायता शामिल है।

Related posts:

कलश एवं ध्वजादंड स्थापना हेतु हवन का शुभारंभ

सनातन धर्म-संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मेवाड़ी वीरों ने इज्जत महंगी और मौत सस्ती कर दी थी ...

चिक ईजी ने उदयपुर के बाजार में उतारे दमकते हेयर कलर

एमबी हॉस्पिटल की कायाकल्प के लिए संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट फिर दिखे एक्शन मोड में

जिंक के ‘जीवन तरंग जिंक के संग‘ कार्यक्रम से अब तक 800 से अधिक लाभान्वित

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम

फील्ड क्लब स्पोर्ट्स टूर्नामेंट सम्पन्न

यूएसए के एंबेसडर एरिक एम गार्सेटी का दिल्ली प्रस्थान

Hindustan Zinc extends support by providing Oncology Vehicleto Rabindra Nath Tagore Medical Institut...

श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय में पर्यूषण महापर्व पर धर्म आराधना संपन्न

बांसवाड़ा के गढ़ी कस्बे में हुवा क्षत्रिय महासभा का विशाल सम्मेलन 

जिंक स्मेल्टर चंदेरिया की फायर सेफ्टी टीम को ओएसएच बहादुरी पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *