उदयपुर। पिछोली स्थित सर्वशक्तिमान सगसजी बावजी का 55वां पाटोत्सव मंगलवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री बावजी को विशेष शृंगार धारण कराया गया। भक्तों की ओर से भजन संध्या एवं प्रसादी का आयोजन किया गया। सेवक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि पिछोली स्थित सर्वशक्तिमान श्री सगसजी बावजी के विग्रह की स्थापना 6 फरवरी 1970 को की गई थी। इस अवसर पर श्री बावजी को फिऱोज़ी रंग की बुगलबंधी, सोने का कंठला, आमली, चंद्रमा तथा पंचरंगी पाग धारण कराई गई। श्री बावजी को झकोलमा पूड़ी, करणशाही लड्डू व अमचूर का भोग लगाया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसादी का आनंद लिया तथा स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
पिछोली स्थित सगसजी बावजी का 55वां पाटोत्सव धूमधाम से मनाया
