उदयपुर। रेड क्रॉस सोसाइटी एवं णमोकार संस्थान द्वारा उदयपुर के परशुराम चौराहे से लेकर वशिष्ठ चौराहे तक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सुभाषचंद्र मेहता परिवार द्वारा 24 तीर्थंकरों के नाम पर पौधे लगाए गए। इसके अलावा डॉ. कहानी मेहता, जितेन्द्र मेहता, युक्ता मेहता, काव्या मेहता स्व. बालचंदजी मेहता, कमला मेहता के नाम के भी पौधे लगाए गए। पौधों को बड़ा होने तक इनकी देखभाल की जायेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, गजेंद्र भंसाली, सुनील गांग थे। जिला कलेक्टर ने कहा कि णमोकार सेवा संस्थान पौधारोपण के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है। शहर में कई जगहों पर णमोकार संस्थान द्वारा पौधारोपण किया गया है और वे पौधों की देखभाल भी अच्छी तरह कर रहे हैं।