राजस्थान को महाराणा प्रताप स्ट्रेंथ लिफ्टिंग कप

उदयपुर। भारतीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित 33वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. कर्नल शिवसिंह सारंगदेवोत ने 22 प्रांतों के 800 खिलाडिय़ों को कहा कि आपका प्रदर्शन एकता और अखंडता का प्रतीक है। स्ट्रेंथ नाम ही एकता और मजबूती का पर्याय है। खेल के श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं भाईचारे से आज संपूर्ण हिंदुस्तान के दर्शन उदयपुर शहरवासियों को कराएं हैं। आप में से विजेताओं को अग्रिम बधाई विश्वकप के लिए और जो प्रतियोगी प्रतिभागी रहे उन्हें भी भविष्य के लिए उज्वल कामना करता हूं। मुझे विश्वास है स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन देश के खिलाडिय़ों को एक नई दिशा प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य और रोजगार की तरफ ले जाने का कुशल प्रबंधन और प्रयास करेगा।


उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा ने कहा कि खेल स्टैंथ लिफ्टिंग हमारी मिट्टी से जुड़ा हुआ है। भारत में जन्मा यह खेल आज विश्व में भारत की पताका फहरा रहा है। मैं संसद में इस खेल के प्रति और खिलाडिय़ों के भविष्य के प्रति निरंतर विभिन्न सांसद मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष से संपर्क में हूं। आगे भी देश के प्रधानमंत्री जो खेलो इंडिया के जनक हैं उनसे भी इस खेल के भविष्य के और खिलाडिय़ों के लिए मैं निरंतर प्रयासरत रहूंगा। मीणा ने कहा आज विभिन्न भाषा विभिन्न वेश परंतु भारत एक देश की भावना से खेल को एक मेव होकर आपने जो संदेश दिया है उसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। समाजसेवी टीकमसिंह राव ने कहा कि विजेता खिलाडिय़ों के उज्वल भविष्य के लिए राज्य फेडरेशन आगे भी प्रयासरत रहेगा। विधायक फूलसिंह मीणा एवं समाजसेवी मुकेश विलावत ने सभी खिलाडिय़ों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस शानदार प्रदर्शन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में देशभर से आए सभी वर्गों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 300 खिलाडिय़ों को स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक अतिथियों ने वितरित किए।
इस अवसर पर डॉ. किरण जैन, समाजसेवी गजपालसिंह राठौड़, पूर्व प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, उपजिला प्रमुख पुष्कर तेली, राज्य पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद साहू एवं सचिव दिनेश श्रीमाली सहित शहर के समाजसेवी जनप्रतिनिधि संस्थानों के प्रतिनिधियों ने सभी स्त्री पुरुष खिलाडिय़ों को मेडल पहना कर सम्मानित किया। समारोह में नेपाल के राष्ट्रीय महासचिव स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन जीवन गिरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सामर, महासचिव बाबूल विकास, सचिव चंद्रेश सोनी को इंडो नेपाल खेल मैत्री पुरस्कार के तहत पीन और नेपाल की टोपी पहनाकर सम्मानित किया। समारोह में अतिथियों ने महाराणा प्रताप कप ओवरऑल टीम चैंपियन राजस्थान को प्रदान किया। नरेंद्र गांधी मेमोरियल कप भी गुजरात की टीम के नेतृत्व में राजस्थान को प्रदान किया गया। प्रमोद सामर, बाबूल विकास,चंद्रेश सोनी ने सभी अतिथियों, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, कोच, रेफरी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Related posts:

Imagine Tresor, one of the biggest and most customer centric Apple partner across India, launches it...

IFC Extends US$500 Million to HDFC Bank to Ramp Up Microloans to Underserved Women Borrowers in Indi...

देवेन्द्र साहू जिला ओलंपिक संघ में विशेष आमंत्रित सदस्य बने

बेकाबू ट्रेलर ने डंपर को मारी पीछे से टक्कर, ट्रेलर ड्राईवर सहित चार की मृत्यु

मुख्यमंत्री ने किया वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन का पोस्टर विमोचन

LAND ROVER ENHANCES THE NEW DISCOVERY SPORT WITH ADDED REFINEMENT AND VERSATILITY

एयू बनो चैम्पियन का दूसरा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट उत्साह भरी जीतों के साथ समाप्त हुआ

Soon to be aired “Kal Ke Krorepati” facilitates Rs. 15 crore fundraising for startups

जिंक को माइनिंग और मेटल सेक्टर में विश्व स्तरीय सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में तीसरा स्थान

डॉ. कमलेश शर्मा और अमित शर्मा को मिला ‘लाइफ टाइम मरु रत्न 2023’ पुरस्कार

प्रो. भाणावत एवं डॉ. यादव को ‘आईसीएआई इंटरनेशनल रिसर्च अवॉर्ड 2022’

HDFC Bank celebrates International Fraud Awareness Week 2022