उदयपुर। पेसिफिक इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, (पिम्स) हॉस्पिटल उमरड़ा में चिकित्सकों ने 3 बच्चों का कोक्लियर इम्प्लान्ट का सफलता ऑपरेशन किया है।
पिम्स के चैयरमेन आशिष अग्रवाल ने बताया कि पाली निवासी दीपक, जोधपुर निवासी उत्कर्ष व जैसलमेर निवासी समदर जन्म से ही सुन-बोल नही पाते थे। इनकी चिकित्सकों ने जांचे करवाई एवं सफलतापूर्वक कोक्लियर इम्प्लांट किया। अब बच्चों को 2-3 वर्ष तक स्पीच थैरेपी दी जाएगी, जिससे बच्चे सामान्य बच्चों की तरह बोल पाएंगे। ऑपरेशन में पिम्स उमरड़ा के नाक, कान एवं गला रोग विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रमसिंह राठौड़ के साथ डॉ. नबील सिंधी, डॉ. सत्यम, डॉ. नेहा तथा निश्चेतना विभाग के चिकित्सक, शिशु रोग विभाग के चिकित्सक, ऑटी स्टाफ एवं ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पीआईएमएस हॉस्पिटल, उमरड़ा में कोक्लियर इम्प्लान्ट का सफल ऑपरेशन
