लेकसिटी प्रेस क्लब: सांस्कृतिक संध्या में पत्रकार परिवार के साथ शामिल हुए

वरिष्ठ पत्रकार सम्मान श्यामसुंदर छाजेड़ “दादू” को

उदयपुर। गणतंत्र दिवस पर उदयपुर के चेतक स्थित सूचना केंद्र सभागार में लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष कपिल श्रीमाली ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत शाम 7 बजे हुई। कार्यक्रम में राजस्थानी लोकनृत्य कलाकार सुश्री नेहा मीणा व श्रीमती रमीला जोगी की लोकनृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद पत्रकार परिवार के नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी दीपक पोरवाल, राजस्थान विद्यापीठ विवि कुलपति एस एस सारंगदेवोत, भाजपा नेता जिनेंद्र शास्त्री, इरशाद चैनवाला, गौरीकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।


सम्मान समारोह की शुरुआत अतिथियों को उपरणा ओढाकर की गई। पत्रकारिता के क्षेत्र से राजनीतिक पायदान में जाकर उपप्रधान बने मानवेन्द्र सिंह राठौड़, प्रताप सिंह राठौड़, उपसरपंच चंदन सिंह देवड़ा, अजय पोरवाल, पंकज शर्मा और राम सिंह चदाणा का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, संजय खाब्या, रफीक एम पठान, मानवेंद्र सिंह, मनु राव, प्रताप सिंह राठौड़ का उपरणा ओढा कर सम्मान किया गया वहीं ओसवाल समाज के उपाध्यक्ष बनने पर डॉ तुक्तक भानावत, राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग के महासचिव बनने पर प्रदीप सिंह भाटी और पत्रकारों में दो बार पीएचडी करने पर डॉ रवि शर्मा का क्लब की ओर से अभिनंदन किया गया।
ये हुए सम्मानित :
क्लब द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में हर वर्ष दिए जाने वाले अवार्डों में श्री आनन्दी लाल शर्मा एवं श्रीमती प्रमिला देवी स्मृति वरिष्ठ पत्रकार सम्मान श्याम सुंदर छाजेड़ “दादू” को प्रदान किया गया। राजस्थान विद्यापीठ की और से दिए जाने वाले अवार्ड में प्रिंट मीडिया में उल्लेखनीय सेवाओ के लिए यह सम्मान नरेंद्र नागदा को वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से यह सम्मान गिरिराज सारस्वत को प्रदान किया गया। वहीं डी आई खान स्मृति सम्मान उदयपुर न्यूज़ के मनु राव व स्व. चंद्रेश व्यास स्मृति सम्मान न्यूज़ 91 के अब्बास रिज़वी को दिया गया। नवोदित पत्रकार सम्मान मनीष सेन को प्रदान किया। इसके बाद स्व तरुश्री स्मृति महिला पत्रकार सम्मान श्रीमती मीनाक्षी मेघवाल को दिया गया।
अंत में पत्रकार परिवार के बच्चों को पारितोषिक प्रदान किए गए। धन्यवाद निशा राठौड़ ने ज्ञापित किया। इससे पूर्व सुबह 8 बजे क्लब अध्यक्ष कपिल श्रीमाली व सदस्यों की मौजूदगी प्रेस क्लब भवन पर ध्वजारोहण किया गया।

Related posts:

54 दिव्यांग - निर्धन जोड़े बने  जन्म जन्म के साथी
राजीव गांधी ओलम्पिक खेल के प्रथम चरण का समापन
ITI Asset Management Company launches Large & Mid Cap Fund
गायों को हरा चारा वितरण
जलवायु परिवर्तन पर जागरूकता कार्यक्रम
एरियल पुरुषों से करता है कपड़े धोने की अपील
महाराणा संग्रामसिंह प्रथम (राणा सांगा) की 542वीं जयंती
हिंद जिंक स्कूल को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा प्रतिष्ठित प्लेटिनम प्रमाणपत्र
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को उदयपुर में
डॉ मेधा माथुर IAPSMCON  में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित  
उदयपुर जिले में निर्विरोध चुनाव जीतने का युग समाप्त
पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में सैरेब्रल पॉल्सी के दो बच्चों का सफल इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *