उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) हॉस्पिटल, उमरडा, में पहली बार टॉपिकल फेको की शुरुआत की गई है। इसमें बिना टीका, बिना चीरा, बिना टाँका और ऑपरेशन के बाद बिना आँखों की पट्टी के जापानी फेको मशीन से मोतियाबिंद का सफल इलाज किया जा रहा है।
पिम्स के चैयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस ऑपरेशन में मरीज को कोई दर्द और परेशानी नही होती है और नजर में भी तुरन्त सुधार हो जाता है। कोई सूजन नही आती और मरीज अपने रोजमर्रा के काम अगले दिन से शुरु कर सकता है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन में सिर्फ 7 से 10 मिनट का समय लगता है और मरीज अपने घर वापिस लौट सकता है। पिम्स में मरीजों को यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा काला मोतिया, भैंगापन, मधुमय से आँखों के परदे, नासूर, आँखों की झिल्ली सहित और भी ऑपरेशन किये जा रहे हैं।