डॉ. छापरवाल को मिली फेलो ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ फिजीशियन की मानद उपाधि

उदयपुर। शहर के वरिष्ठ फिजीशियन और पीआईएमएस उमरडा के मेडिसिन प्रोफेसर डॉ. जे.के. छापरवाल को उनकी चिकित्सा जगत में दी गयी उल्लेखनीय सेवाओं, अध्यापन सेवा तथा संवेदनशील व्यवहार के लिए डॉ. छापरवाल को फेलो ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉ छापरवाल को यह सम्मान अहमदाबाद में एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।
इस कार्यक्रम में ख्यातनाम फिजिशियन डॉ.सुधीर भंडारी ने देश के 129 भारतीय व 4 विदेशी विशेषज्ञों को  फेलोशिप प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉक्टर भंडारी ने कहा की कोविड 19 के दोरान राजस्थान के समूचे चिकित्सा विभाग के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियन, सफाई कर्मी, वार्ड बॉय व जनसाधारण, स्वयंसेवी संस्थाओं ने हरसंभव कार्य कर सांसारिक आपदा का मुक़ाबला किया, इसमें फिजिशियंस की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने कोविड 19 की दीर्घकालीन जटिलताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तंत्रिका तंत्र, रक्त वाहिनियों में थक्का जमना, याददाश्त में कमी, अनिद्रा, कमजोरी मुख्य है जो 3 से 6 माह तक रहती है।
इस मौके पर देश के उच्च कोटि कोटि के चिकित्सा अध्यापक डॉ. बी.एस.बम को बेस्ट टीचर अवार्ड दिया गया जो उनकी अनुपस्थिति में डॉ.जे.के.छापरवाल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में नाथद्वारा के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. राजेंद्र प्रसाद शर्मा तथा चित्तौड़गढ़ के डॉ. सुनील जैन को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गिरीश माथुर ने डॉक्टर रोगी संबंध में वर्तमान समय में स्पष्टता की आवश्यकता प्रतिपादित की और कहा कि रोगी व निकटस्थ रिश्तेदारों को प्रथम परीक्षण पश्चात् रोग का सम्भवतया निदान, जाँच, प्रारंभिक उपचार, जटिलताओं, अनुमानित व्यय, अन्यत्र उपचार, द्वितीय राय की आवश्यकता होतो सलाह दी जाए। संचालन डॉ.ए.एम.भगवती ने किया जबकि आभार डॉ. नंदिनी ने जताया।

Related posts:

सांई तिरूपति विवि मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज़ 7 फरवरी से

विधायक जोशी की गहलोत को चिट्ठी-जिन परिवारों ने मुखिया खोया, उनको दीजिए विशेष पैके

राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए पत्रकारिता करना हमारा धर्म

Slice unveils its new Summer Campaign with Kiara Advani

महाराणा जयसिंह की 369वीं जयन्ती मनाई

ऋतेश्वरजी महाराज ने भारत के 2047 तक विश्वगुरु बनने के दृष्टिकोण साझा किये

रामभक्ति और आनन्द में झूमा नारायण सेवा संस्थान, प्रशान्त अग्रवाल ने मेवाड़वासियों के लिए की मंगलकामन...

मोबिल ने ऐक्शन थ्रिलर ‘विक्रम वेधा’ के साथ साझेदारी की

मुख्यमंत्री गहलोत ने डॉ कुंजन आचार्य को प्रदान किया 'माणक अलंकरण'

गीतांजली में दुर्लभ ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

Hindustan Zinc’s Integrated Annual Report ranks among top 3 Indian Integrated Reports at LACP Spotli...