व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, गुजरात, यूपी व दिल्ली जीते

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआई, डब्ल्यूसीआई और राजस्थान रॉयल्स के तत्वावधान में चल रही नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, गुजरात, यूपी व दिल्ली जीत हासिल की।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रथम-सत्र में नारायण दिव्यांग स्पोट्र्स एकेडमी में मेजबान राजस्थान बनाम उत्तराखंड के बीच मैंच हुआ। राजस्थान पहले बेटिंग करते हुए 15.2 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में उत्तराखंड के अफताब अंसारी के अद्र्ध शतक के बदौलत 12 ओवर में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। उत्तराखंड के अजय शर्मा 4 ओवर में 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। रेलवे ग्राउंड पर तमिलनाडु बनाम उड़ीसा का मैच खेला गया। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन का टारगेट दिया। जवाब में उड़ीसा की टीम मात्र 36 रन पर ऑल आउट हो गई। तमिलनाडु के जेयन मैंन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 54 गेंद पर 115 रन बनाए। उदयपुर की ब्रांड एम्बेसडर दिव्यानी कटारा ने उन्हें सम्मानित किया।


आरसीए ग्राउंड में छतीसगढ़ बनाम पंजाब का मैच हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 158 रन ही बना सकी। छत्तीसगढ़ के 107 रन बनाने वाले पोषण को मैन ऑफ द मैच का खिताब वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव ने दिया।


दूसरे सत्र में आरसीए ग्राउंड पर गुजरात का आंध्रप्रदेश से मुकाबला हुआ जिसमें आंध्रप्रदेश ने 9 विकेट पर 80 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने 8 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात के कैप्टन भीमा खुन्ती 17 बोल पर 44 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। रेलवे ग्राउंड पर द्वितीय मैच यूपी बनाम हिमाचल के बीच खेला गया। यूपी की टीम ने पहले बेटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 1 विकेट पर 310 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल की टीम 7 विकेट पर 93 रन ही बना सका। यूपी के शैलेष यादव मैन ऑफ द मैच जिन्होंने 58 गेंद पर 30 चौकों की मदद से 129 रन बनाए। नारायण पैरा स्पोट्र्स एकेडमी में दिल्ली वर्सेज मुम्बई के बीच मैच खेला गया। दिल्ली टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 179 रन बनाए। सर्वाधिक 74 रन साहिल ने बनाए। जवाब में मुम्बई टीम 5 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच महेन्द्र सिंह रहे जिन्होंने 31 बॉल पर 49 रन और 1 विकेट लिया।

Related posts:

एचडीएफसी लि. का एचडीएफसी बैंक में विलय 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी हुआ

5 साल से कम उम्र के बच्चों में फ्लू के कारण अस्पताल में भर्ती होने का खतरा 7 गुना ज्यादा रहता है

ZINC FOOTBALL ACADEMY EMPOWERS COACHES WITH INTERNATIONAL EXPERTISE

पचोली के चौदह बच्चों का राज्यस्तर पर चयन

Mobil partners with the most awaited action thriller ‘Vikram Vedha’

राघव-परिणीति की शादी 24 को

फील्ड क्लब में पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट के आगाज के साथ खिलाड़ियों को नवाजा

HDFC Bank Parivartan announces setting-up of smart classrooms in 400 Govt schools across Rajasthan

श्रीराम और महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराजसिंह को रामलला प्राणप्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण

जिंक को माइनिंग और मेटल सेक्टर में विश्व स्तरीय सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में तीसरा स्थान

JK Tyre net profit jumps 24% with higher operating margins

‘अपनो से अपनी बात‘ कार्यक्रम सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *