व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, गुजरात, यूपी व दिल्ली जीते

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआई, डब्ल्यूसीआई और राजस्थान रॉयल्स के तत्वावधान में चल रही नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, गुजरात, यूपी व दिल्ली जीत हासिल की।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रथम-सत्र में नारायण दिव्यांग स्पोट्र्स एकेडमी में मेजबान राजस्थान बनाम उत्तराखंड के बीच मैंच हुआ। राजस्थान पहले बेटिंग करते हुए 15.2 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में उत्तराखंड के अफताब अंसारी के अद्र्ध शतक के बदौलत 12 ओवर में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। उत्तराखंड के अजय शर्मा 4 ओवर में 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। रेलवे ग्राउंड पर तमिलनाडु बनाम उड़ीसा का मैच खेला गया। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन का टारगेट दिया। जवाब में उड़ीसा की टीम मात्र 36 रन पर ऑल आउट हो गई। तमिलनाडु के जेयन मैंन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 54 गेंद पर 115 रन बनाए। उदयपुर की ब्रांड एम्बेसडर दिव्यानी कटारा ने उन्हें सम्मानित किया।


आरसीए ग्राउंड में छतीसगढ़ बनाम पंजाब का मैच हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 158 रन ही बना सकी। छत्तीसगढ़ के 107 रन बनाने वाले पोषण को मैन ऑफ द मैच का खिताब वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव ने दिया।


दूसरे सत्र में आरसीए ग्राउंड पर गुजरात का आंध्रप्रदेश से मुकाबला हुआ जिसमें आंध्रप्रदेश ने 9 विकेट पर 80 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने 8 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात के कैप्टन भीमा खुन्ती 17 बोल पर 44 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। रेलवे ग्राउंड पर द्वितीय मैच यूपी बनाम हिमाचल के बीच खेला गया। यूपी की टीम ने पहले बेटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 1 विकेट पर 310 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल की टीम 7 विकेट पर 93 रन ही बना सका। यूपी के शैलेष यादव मैन ऑफ द मैच जिन्होंने 58 गेंद पर 30 चौकों की मदद से 129 रन बनाए। नारायण पैरा स्पोट्र्स एकेडमी में दिल्ली वर्सेज मुम्बई के बीच मैच खेला गया। दिल्ली टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 179 रन बनाए। सर्वाधिक 74 रन साहिल ने बनाए। जवाब में मुम्बई टीम 5 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच महेन्द्र सिंह रहे जिन्होंने 31 बॉल पर 49 रन और 1 विकेट लिया।

Related posts:

ऐमरा द्वारा भारत के नंबर वन मोबाइल ब्रांड श्योमी को खुली चिट्ठी

एचडीएफसी बैंक ने भारत में 2 लाख से अधिक नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग प्रक्रियाओं में बारे में...

खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध करा रही राज्य सरकार : मुख्यमंत्री

HINDUSTAN ZINC WINS INDIRA MAHILA SHAKTI PROTSAHAN AVAM SAMMAN AWARD

लक्ष्यराज और राजस्थान पुलिस के संयुक्त प्रयासों से होगा सेवा कार्य

आचार्यश्री महाश्रमण के दीक्षा कल्याण महोत्सव पर होगा आठ दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन

सिग्निफाई ने उदयपुर में 5 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों को रौशन किया

नेशनल ओरल मेडिसिन रेडिओलॉजी दिवस मनाया

P&G India installs rainwater harvesting infrastructure at P&G Shiksha supported schools

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ उन महाराणा प्रताप के वंशज हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व सनातन धर्म की रक्षा, स...

रियासतकालीन अभिलेखों के अध्ययन, शोध के लिए मारवाड़ी में ऐप लॉन्च

The SBTi ValidatesHindustan Zinc’s Near-Term & Long-Term Net-Zero Targets