नारायण सेवा द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में दिव्यांग बना रहे नित नए रिकॉर्ड

चैंपियनशिप का तीसरे दिन यूपी के शैलेष यादव का लगातार तीसरा शतक

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआई, डब्ल्यूसीआई और राजस्थान रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में चल रही नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप में दिव्यांग नित नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पहली पारी में नारायण पैरा स्पोट्र्स एकेडमी में हरियाणा वर्सेज एमपी के बीच मैच हुआ। एमपी पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ऑवर में 64 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में हरियाणा ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 7.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच हरियाणा के वेदपाल रहे जिन्होंने 13 रन पर 4 विकेट और 11 रन भी बनाए। उन्हें समाजसेवी गौरी बंजारा ने सम्मानित किया।
रेलवे ग्राउंड पर दूसरा मैच पंजाब वर्सेज मुम्बई के बीच हुआ। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 240 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई की टीम 3 विकेट पर 233 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच प्रवीण कुमार रहे जिन्होंने 66 बोल पर शानदार 114 रन बनाए।


आरसीए ग्राउंड पर हिमाचल वर्सेज तमिलनाडु के बीच मैच हुआ। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु ने 9.5 ऑवर में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ द मैच 7 रन पर 4 विकेट लेने पर जेयन रहे जिन्हें अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम ने ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया।
रेलवे ग्राउंड पर दूसरी पारी में यूपी वर्सेज उड़ीसा के बीच मैच खेला गया। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 293 रन का स्कोर खड़ा किया। जबाब में उड़ीसा की पूरी टीम 13.2 ओवर मात्र 26 रन पर ढेर हो गई। यूपी के शैलेष यादव ने 55 बॉल पर 128 रन बनाए। उनके नाम लगातार तीसरे दिन शतक बनाने वालों में शुमार हुआ और उन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई।
आरसीए ग्राउंड पर दिल्ली वर्सेज छत्तीसगढ़ के बीच मैच खेला गया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ टीम 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सका। दिल्ली के महेंद्र सिंह को 27 गेंद पर 49 रन और एक विकेट लेने पर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
नारायण दिव्यांग पैरा स्पोट्र्स एकेडमी में बड़ौदा और कर्नाटक के बीच मुकाबला हुआ। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 285 रन बनाए। कर्नाटक के हरीश ने नाबाद 148 रनों का योगदान दिया। जवाब में बड़ौदा टीम एक विकेट पर 161 रन ही बना सकी। कर्नाटक के हरीश कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Related posts:

HDFC Bank to Launch Mega ‘Two-Wheeler Loan Mela’ inCentral India
तारा संस्थान के 12 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य समारोह 08 अप्रेल को
ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक की पहल सराहनीय- जिला कलेक्टर
पिम्स हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया गया
एशियन पेंट्स एपेक्स अल्टिमा प्रोटेक के नये विज्ञापन में रणबीर कपूर का डबल रोल
ऋतु श्रीमाली को पीएचडी की उपाधि
कोर कमेटी की बैठक के बाद गहलोत और जोशी ने 7 गारंटियों की घोषणा
नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन 3 जून से
एक्मे का आईपीओ जल्द होगा लॉन्च
नारायण सेवा के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल को राष्ट्रीय पुरस्कार 
जाग्रत हनुमानजी को धराया जाएगा छप्पन भोग
दिव्यांग खिलाड़ियों से मिलती है ऊर्जा और प्रेरणा- केंद्रीय मंत्री शेखावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *