तिलकायतश्री के सम्मुख 500 वर्ष प्राचीन पुष्टिमार्गीय परंपरा का विधि विधान से हुआ आयोजन

मुख्य प्रशासक एवं मंदिर मंडल सीईओ ने ली तिलकायत श्री के सम्मुख सेवा में समर्पण की शपथ
उदयपुर।
पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में मंगलवार को श्रीजी प्रभु में छप्पन भोग मनोरथ के शुभ अवसर पर गो.ति.श्री 108 श्री राकेशजी (श्री इंद्रदमनजी) महाराजश्री एवं गो.चि.105 श्री विशालजी (श्री भूपेश कुमारजी) बावा के सम्मुख पुष्टिमार्ग की प्राचीन काल से चली आ रही 500 वर्ष प्राचीन परंपरा का निर्वाह हुआ। यह परंपरा पुष्टि मार्ग के आदिकाल से ही चली आ रही है जिसमें श्रीजी प्रभु की सेवा में नियुक्त होने वाले सेवकों जिसमे प्रभु के निज सेवक, प्रशासनिक अधिकारी एवं सेवा वालों को प्रभु की सेवा में समर्पित होने से पूर्व उन्हें प्रभु की सेवा में आचार विचार की शुद्धता, अंतःकरण की शुद्धता एवं प्रभु की सेवा में पूर्ण समर्पण भाव एवं निष्ठा से प्रभु की सेवा में गुरु के समक्ष गुरु कृपा से प्राप्त होने वाली सेवा की शपथ लेनी होती है।

इसी परंपरा के निर्वाह के लिये गो. ति.108 श्री राकेशजी (श्री इंद्रदमनजी )महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं गो.चि. श्री विशालजी (श्री भूपेशजी) बावा श्री की प्रेरणा से मोती महल स्थित सफेदी महल में तिलकायतश्री के सम्मुख हाल ही में प्रथम मुख्य प्रशासक के रूप में नियुक्त हुए रिटायर्ड आईएएस भारत भूषण व्यास एवं वर्तमान में नियुक्त मंदिर मंडल के कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैलाशचंद्र शर्मा ने गुरु चरण गो.ति.108 श्री राकेशजी (श्री इंद्रदमन जी) महाराजश्री के सम्मुख प्रभु की सेवा में पूर्ण समर्पण भाव, श्रद्धा एवं निष्ठा से सेवा में समर्पित होने की शपथ ली।
इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारतभूषण व्यास, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य सुरेश संघवी, समीर चौधरी, राजेश भाई कापड़िया, मंदिर मंडल के सीईओ कैलाशचंद्र शर्मा, संपदा अधिकारी ऋषि पांडे, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित, तिलकायतश्री के मुख्य सलाहकार अंजन शाह, मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास, मंदिर के पंड्याजी परेश नागर, समाधानी उमंग मेहता, ओम प्रकाश जलंधरा, हर्ष सनाढ्य,कैलाश पालीवाल, प्रतीक, आशीष, देवेश, दिव्या आदि सैकडों वैष्णव जन उपस्थित थे।

500 वर्ष से चली आ रही परंपरा :

यह परंपरा आचार्य चरण श्री महाप्रभु श्री वल्लभाचार्य जी एवं श्री विट्ठलनाथजी (गुसाईजी) के समय से चली आ रही है जिसका प्रमाण श्रीजी प्रभु के आरंभिक सेवकों जिसमें बंगाली ब्राह्मण सेवकों को श्री महाप्रभु जी ने सेवा में समर्पण की शपथ दिलाई थी एवं श्रीनाथजी के प्रथम अधिकारी श्री कृष्णदास जी को श्री विट्ठलनाथ जी (श्री गुसाईजी) ने सेवा में समर्पण की शपथ दिलाई थी! उस समय से इस परंपरा का लगातार निर्वाह होता आया है जिसमें प्रभु की सेवा में समर्पित सेवक प्रभु के प्रति पूर्ण निष्ठा श्रद्धा से पूर्ण रूप से समर्पण भाव की शपथ लेता है जिससे कि उसे जाने अनजाने में प्रभु की सेवा में कोई अपराध न हो इस भाव का उसे हमेशा स्मरण रहे जिससे कि प्रभु की सेवा में वह पूर्ण समर्पण भाव से सेवा में संलग्न रहे ! आज भी यह परंपरा अनवरत जारी है, आज भी जब नए सेवकों को प्रभु सेवा में नियुक्त किया जाता है जिनमें मुखियाजी, भीतरियाजी, अधिकारीजी आदि निज सेवकों को गुरु स्वरूप तिलकायतश्री के सम्मुख निज सेवा में समर्पण की शपथ लेनी होती है!

Related posts:

मेवाड़ आरंभकाल से ही धर्म-संस्कृति के संरक्षण के लिए तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा : लक्ष्यराजसिंह मेव...

’राजनंदिनी मेटल्स लि. ने प्रमुख व्यापार विस्तार के साथ बोनस देने की योजना बनाई’

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ

Udaipur is getting ready for iStart-Ideathon on 5th Aug 2023

ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा

Vastu Dairy launches Vastu Premium Gold Ghee

120 दिवसीय अविस्मरणीय चातुर्मास के बाद शासनश्री का विहार

HDFC Bank opens 100 new branches across India

Hindustan Zinc Bags Prestigious NCQC Awards Across Four Business Units

सिडबी द्वारा एमएसएमई इकाइयों को कोविड-19 आपदा से निपटने में मदद के लिए ‘स्वावलंबन संकटकालीन प्रतिक्र...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा विद्यार्थियों को मास्क तथा पंचायत, विद्यालयों और आगंनबाड़ी केंद्रों पर कोविड ...