50,000 से ज्यादा ऑफलाइन रिटेलर्स और पड़ोसी स्टोर्स अब अमेजऩ पर लोकल शॉप्स का हिस्सा

उदयपुर। ओग्गो इंटरप्राइजेज के मालिक संदीप शाह तीन दशकों से मुलुंड, मुंबई में अपनी शॉप से कस्टमर्स को होम और किचन प्रोडक्ट बेच रहे हैं। पिछले साल चुनौतीपूर्ण समय के बीच, उन्होंने अपने बिजनेस को अमेजऩ के लोकल शॉप्स प्रोग्राम के साथ ऑनलाइन किया और प्रोग्राम में शामिल होने के तीन महीनों के भीतर अमेजऩ पर 800  से ज्यादा ऑर्डर पूरे किए। संदीप शाह उन 50,000 से ज्यादा ऑफलाइन रिटेलर्स और पड़ोस की दुकानों में से एक है, जो ‘अमेजऩ लोकल शॉप्स’ प्रोग्राम पर है। अप्रैल 2020 में शुरू किया गया यह प्रोग्राम ई-कॉमर्स के फायदों को ऑफलाइन रिटेलर्स और पड़ोस के स्टोर्स में लाता है। यह अमेजन डॉट इन पर डिजिटल उपस्थिति के साथ उनके स्टोर पर मौजूदा फुटफॉल्स को पूरा करने में मदद करता है और उनकी पहुंच का विस्तार करता है।
मनीष तिवारी, वीपी –  अमेजऩ  इंडिया ने कहा कि जो पायलट के रूप में शुरू किया गया था, अब एक अखिल भारतीय दृश्य बन गया है जो स्थानीय व्यवसायों को ऑनलाइन आने, टेक्नोलॉजी को अपनाने और ई कॉमर्स से लाभ उठाने में सक्षम बनाता है। लॉन्च के एक साल से भी कम समय में अमेजऩ प्रोग्राम पर 50,000 से ज्यादा स्थानीय दुकानों का होना इसके प्रति उत्साहजनक प्रतिक्रिया को दर्शाता है। यह रेखांकित करता है कि कैसे डिजिटल सक्षमता और डिजिटल समावेश उन्हें डिजिटल अर्थव्यवस्था में ऊपर आने और योगदान देने में मदद कर सकता है। हम लाखों एमएसएमई के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिनमें भारत भर के पड़ोस के स्टोर्स के बड़ा नेटवर्क शामिल है। आज महानगरों, टियर 2 और टियर 3 शहरों जैसे सांगली, उस्मानाबाद, जामनगर, गोरखपुर, जबलपुर, रतलाम, बीकानेर, तुमकुर, जलपाईगुड़ी, एरनाकुलम, कांचीपुरम, पटना, राजकोट, आगरा, देहरादून के 450 से ज्यादा ऑफलाइन रिटेलर्स और पड़ोस के स्टोर अमेजन प्रोग्राम लोकल शॉप्स में शामिल हो गए हैं और अपने शहरों में कस्टमर्स को ताजे फूल, होम और किचन प्रोडक्ट, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, पुस्तकों और खिलौनों सहित अन्य प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करते हैं। अमेजन लोकल शॉप्स पर सेलर्स ने अमेजन के विभिन्न सेल इवेंट्स के माध्यम से पहुंच बढ़ाकर और ग्राहक की मांग में इजाफा कर सफलता प्राप्त की है। 20,000 से ज्यादा लोकल शॉप्स ने अक्टूबर 2020 में ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में भाग लेकर 1000 पिन-कोड से ऑर्डर हासिल किए। दिसंबर 2020 में अमेजन स्मॉल बिजनेस डे के दौरान सेलर्स ने अमेजन लोकल शॉप्स पर बिक्री में दोगुना वृद्धि देखी। हाल ही में, अमेजन लोकल शॉप्स पर सेलर्स ने जनवरी 2021 में आयोजित ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में भाग लेकर 700 से ज्यादा पिन कोड से ऑर्डर हासिल किए। कस्टमर्स द्वारा सबसे ज्यादा प्रोडक्ट में ऑर्थोपेडिक मैट्रेस, ऑर्गेनिक चाय, डीटीएच कनेक्शन और ट्यूबलर बैटरी शामिल थे।

Related posts:

RUNAYA BAGS MULTIPLEPRESTIGIOUS ACCOLADES

More rate cuts expected : Sakshi Gupta

स्कॉडा ऑटो इंडिया ने जुलाई में सेल्स में 234 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

सुजान जवाई, राजस्थान, दुनिया के 50 सर्वश्रेष्ठ होटलों की सूची में 43वें स्थान पर

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में तकनीकी जरूरतों को पूरा करने वाला टेक्स्टीनेशन 2.0 पेश

HDFC Bank Parivartan covers 298 border villagesunder rural development initiatives

HDFC Bank to Offer 40 Products & Services in Rajasthan Digitally Through e-Mitra Platform

हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स में 49वें माइंस सुरक्षा सप्ताह के तहत् कार्यशाला आयोजित

MSMEs and Consumers from Tier 2 & Beyond drive festivities for India

HDFC Bank's impressive financial results

जिंक की चंदेरिया और देबारी इकाई ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल के प्रतिष्ठित स्वोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

वीराम सिक्योरटीज़ ने रियलटी क्षेत्र की ओर कदम बढ़ाए