उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के लियो का गुड़ा, बड़ी परिसर में संचालित सिलाई प्रशिक्षण कोर्स के 67वें बैच का समापन समारोह सोमवार को उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ट्रेनर और सभी प्रशिक्षणार्थियों ने सहभागिता की।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संस्थान में दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर निदेशक वंदना अग्रवाल ने त्रैमासिक सिलाई प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले 14 दिव्यांग प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रशिक्षु अपने-अपने क्षेत्रों में स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भरता और सामाजिक सम्मान की दिशा में अग्रसर होंगे।
दिव्यांगजनों का 67वां सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न
