भाजपा शासन ने आलिया मालिया और जमालिया की घुसपैठ रोकी : गृहमंत्री अमित शाह

गहलोत 3डी की सरकार : गृहमंत्री अमित शाह
उदयपुर (Udaipur)। केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) उदयपुर पहुंचे। गांधी ग्राउंड में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने राज्य की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर हमले किए और कहैयालाल हत्याकांड पर गहलोत सरकार को घेरा। गृहमंत्री अमित शाह ने मेवाड़ अधीपति एकलिंगजी (Eklingji), श्रीनाथजी (Shrinathji), जगन्नाथराय (Jagannathray ), जगदीश भगवान (Jagdish Bhagwan), करणीमाता (karanimata) और अंबामाता (Ambamata) के साथ महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) और राणा पूंजा (Rana Poonja) को नमन करते हुए कहा कि 2024 में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

Home Minister Amit Shah waving hands to the public at a meeting organized on the completion of nine years of the central government, in Udaipur on Friday. Along with him are Satish Poonia, Gajendra Singh Shekhawat, Rajendra Singh Rathore, former Chief Minister Vasundhara Raje Sindhiya, BJP State President C P Joshi, Arun Singh and Vijaya Rahatkar.


उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए उसे आतंकियों का समर्थन करने वाली और भ्रष्टाचार में डूबी सरकार बताया और उपस्थित जनसमुदाय से 2023 में इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। शाह ने केंद्र में मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सफल 9 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की चर्चा की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि 2023 में राजस्थान और 2024 में केन्द्र में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। 2024 में राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी विजय के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और प्रचंड बहुमत से राजस्थान में सरकार बनाएंगी। वे देशभर में भ्रमण कर रहे हैं और कह सकते हैं कि मोदीजी की सेवा और समर्पण से 2024 में पूर्ण बहुमत से मोदीजी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।
शाह ने कहा कि मोदीजी के 9 साल कई मायनों में महत्वपूर्ण है गरीब कल्याण के कार्य हो, किसान सम्मान निधि हो, उज्वला योजना हो, आदिवासियों के उत्थान के लिए काम हो, हर काम में मोदीजी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। हर किसान के खाते में सीधे 6000 रुपए जमा हुए हैं। अस्सी लाख किसानों के 16000 करोड़ रुपए सीधे उनके खाते में जमा हुए हैं। यही नहीं नल से जल के तहत 45 लाख परिवारों को शुद्ध पानी 86 लाख शौचालय के साथ ही दो करोड़ लोगों को 3 साल में मुफ्त राशन प्रदान किया जा रहा है। 84 हजार उज्वला गैस कनेक्शन और 18 लाख लोगों को खुद का घर मिला है।

Home Minister Amit Shah addressing the meeting organized on the completion of nine years of the central government at Gandhi Ground in Udaipur on Friday.


गृहमंत्री ने कहा कि जनजाति आदिवासी एवं भील समुदाय ने जिस तरह से मुगलों से लोहा लिया और उन्हें खदेडऩे का काम किया उन्हें सम्मान देने का काम भी मोदी सरकार ने किया है। भगवान बिरसा मुंडा जयंती की शुरुआत भी मोदी सरकार में ही हुई। प्रधानमंत्रीजी ने द्रौपदी मुर्मू जैसी जनजाति महिला को महामहिम द्रौपदी बनाते हुए देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आसीन किया। एकलव्य विद्यालय की स्थापना, शिक्षक भर्ती जैसे कई बड़े काम हुए। मोदीजी के 9 वर्ष के कार्यकाल में भारत जोड़ो महत्वपूर्ण कार्य हुआ। यही नहीं, मोदीजी के नेतृत्व में देश ही नहीं सारे विश्व में भारत की विजय पताका फहराई है और दुनिया में भारत का मान ऊंचा हुआ है। विश्व में मोदीजी कहीं भी जाते हैं वहां मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगते हैं। यह केवल मोदीजी का सम्मान नहीं बल्कि सारे देश की जनता का सम्मान है। मोदीजी ने देश के हर वर्ग और हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। पिछले 9 सालों में उन्होंने देश को सुरक्षित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
गृहमंत्री ने कहा कि सोनिया मनमोहन की सरकार में आए दिन आलिया मालिया और जमालिया घुस जाते थे और वे हमारे यहां बम धमाके करते थे। 2014 में आपने 25 में से 25 सीटें दी। 2019 में भी 25 में से 25 सीटें दी लेकिन पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा में गलती कर दी। उसके तुरंत बाद 10 दिनों में मोदी सरकार ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर आंतकवादियों का खात्मा कर दिया। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाने के संदर्भ में जनता से पूछा कि आप बताइए कश्मीर अपना है या नहीं। कश्मीर से धारा 370 हटाने चाहिए थी या नहीं। जनता ने हाथ उठाकर उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 को एक ही झटके में मोदीजी ने कश्मीर में धारा 370 को हटा दिया। लोग कहा करते थे कि कश्मीर से धारा 370 हटी तो खून की नदिया बह जायेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

A large number of women with lotus symbol in their hands were present at the meeting organized on the completion of nine years of the central government at Gandhi Ground in Udaipur on Friday.


पिछले दिनों विपक्षी पार्टियों की पटना में हुई बैठक का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि 21 से ज्यादा संगठन एकजुट हुए जिन्होंने भाजपा के खिलाफ खूब चिल्लाचोट की। ये सभी लोग 21 लाख करोड़ के घपले-घोटाले करने वाले लोग थे। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पर आज तक कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। उनके विरोधी भी आज तक एक भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए। ये सभी नेता बिहार में इक_ा होकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। अमित शाह ने कहा कि अगर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश में घपले-घोटाले भारत की नियति बन जाएगी लेकिन अगर प्रधानमंत्री मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो भ्रष्टाचार करने वाले जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
प्रदेश की गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा कि जो लोग स्वयं अपने बेटों को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं वह सरकार क्या चलायेंगे। उन्होंने कहा कि सचिवालय की अलमारी से एक किलो सोना और 2 करोड़ रूपये मिले वह किसके थे। हिसाब तो मांगना ही पड़ेगा। गहलोत सरकार ने जो भी वादे किए वे सारे थोथे साबित हुए। बेरोजगारों को ना तो मंहगाई भत्ता मिला और ना ही किसानों का कर्जा माफ हुआ। भ्रष्टाचार में राजस्थान देश में नंबर वन है। कानून और व्यवस्था नाम की चीज यहां पर नहीं है। बेरोजगारी और बलात्कार में भी राजस्थान का नंबर है। वर्ष 2000 में जयपुर में हुए बम ब्लास्ट के आरोपी भी छूट गए।
उदयपुर में हुए बहुचर्चित कन्हैयालाल साहू (Kanhaiyalal Sahu) हत्याकांड के बारे में गहलोत सरकार को घेरते हुए गृहमंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार अपराधियों और आतंकवादियों को बचाना चाहती है। एनआईए ने 20 दिसंबर 2022 को उदयपुर हत्याकांड के आतंकियों पर चार्ज शीट पेश कर दी है। अब राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह विशेष कोर्ट में सुनवाई करवा कर उनको फांसी दिलवाए। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ऐसा करने के बजाए आतंकवादियों को बचाने में लगी हुई है।
गहलोत सरकार के बारे में शाह ने कहां कि यह तीन डी की सरकार है। पहला डी दंगा, दूसरा डी दुव्र्यवहार और तीसरा डी दलित। यह सरकार दंगा करवाने, दलितों पर अत्याचार करने और महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार करने वालों के साथ बनी रहती है। उन्होंने इस संबंध में चित्तौड़ और करौली में पिछले दिनों हुए दंगों का जिक्र करते हुए साथ ही कहा कि इस सरकार ने 300 साल पुराना शिव मंदिर तोडऩे में भी देर नहीं की। शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ करते हुए कि वसुंधराजी की सरकार में आतंकवाद पर लगाम लगाई गई थी। अंत में उन्होंने 2023 में राजस्थान व 2024 में केंद्र में नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का जनसमुदाय से आह्वान किया।
सभा में सी पी जोशी (C P Joshi), गजेन्द्रसिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat), वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Sindhyia), सतीश पूनिया (Satish Poonia), राजेन्द्रसिंह राठौड़ (Rajendra Singh Rathore), हेमराज मीणा (Hemraj Meena), दीया कुमारी (Diya kumari), अर्जुनलाल मीणा (Arjunlal Meena), अरूण सिंह (Arun Singh), विजया राहटकर (Vijaya Rahatkar), अमृतलाल मीणा (Amrutlal Meena), कनकमल कटारा (Kankamal Katara), अरूण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi), प्रमोद सामर (Pramod Samar), पारस सिंघवी (Paras Singhvi), रवीन्द्र श्रीमाली (Ravindra Shrimali), ममता कुंवर (Mamta Kunwar) आदि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

वेदांता की पिंकसिटी में होने वाली रन फोर जीरो हंगर के लिये दौडा जिंक सिटी

Kangaroo Kids Educationset to roll-out its chain of schools in Rajasthan

उदयपुर के नए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पदभार संभाला

HDFC Bank Parivartan supports social sector start-ups  with Rs 19.6 crore grants

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में जन्मजात दिल के छेद का सफल इलाज

मोहन वीणा और सात्विक वीणा पर ऐसे बिखरे सुरों के मोती कि श्रोता हुए मालामाल

Hindustan Zinc’s four mines achieved 5- star rating awardunder ‘A’ list category of Mines

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सेंट एन्थोनिज के छात्रों का चयन

तंबाकू निषेध कार्यशाला आयोजित

नारायण सेवा संस्थान का अंग विहीन दिव्यांगों के लिए तेलंगाना में शिविर 4 को

31हजार भोजन पैकेट एवं 450 राशन किट वितरित

Sensitizing Deaf and Mute Children: Hindustan Zinc Jeevan Tarang Program Conducts Road Safety Awaren...