उदयपुर : महाराज कुमार साहिब लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने मेवाड़ की प्राचीन परम्परा में ज्योतिष विद्या और उसके इतिहास पर डॉ. अलकनन्दा शर्मा द्वारा रचित पुस्तक ‘‘मेवाड़ में ज्योतिष परम्परा का इतिहास’’ का विमोचन किया।
ज्योतिष एवं वास्तु संस्थान, उदयपुर की आचार्य पुस्तक लेखिका डॉ. अलकनन्दा शर्मा ने ज्योतिष परम्परा के इतिहास में मेवाड़ के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में ज्योतिष की भूमिका को दर्शाया हैं। प्राचीन मेवाड़ की समृद्धशाली गणनाओं का ज्ञान हमें प्राचीन अभिलेखों से मिलता है। डॉ. शर्मा ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के साथ चर्चा में बताया कि इस पुस्तक में ज्योतिष गणनाओं पर आधारित त्योहारों की जानकारी व उनमें आम-जनता की सहभागिता का विस्तृत वर्णन भी किया गया है। प्राचीन काल से वर्तमान तक मेवाड़ ज्योतिष विज्ञान का आश्रय दाता रहा है। मेवाड़ के महाराणाओं के प्राप्त कई शिलालेख एवं ग्रन्थ मेवाड़ के ज्योतिष विज्ञान के श्रेष्ठ उदाहरण रहे है जो मेवाड़ में ज्योतिष के विकास और उसकी आमजन की उपयोगिता को सिद्ध करते हैं।
विमोचन अवसर पर पुस्तक लेखिका डॉ. शर्मा एवं महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के मध्य प्राचीन ज्योतिष विज्ञान पर कई महत्वपूर्ण चर्चाएं हुई।
डॉ. लक्ष्यराजसिंह ने किया‘‘मेवाड़ में ज्योतिष परम्परा का इतिहास’’ पुस्तक विमोचन
