प्रवर खंडेलवाल और रानू सोनी बने मिस्टर एंड मिस फ्रेशर

उदयपुर। वैंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड मास कम्युनिकेशन द्वारा बुधवार को कनेर बाग में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें फस्र्ट ईयर स्टूडेंट प्रवर खंडेलवाल मिस्टर फ्रेशर और रानू सोनी मिस फ्रेशर बनी। संघ चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि हॉलीवुड की फेमस वेबसीरिज पिकी ब्लाइंडर्स थीम पर हुए इस समारोह में ‘विफ्टी क्रिकेट कप’ और वीआईएफटी की मैगजीन ‘विविध’ का अनावरण भी किया गया। यहां पर सीनियर्स का फेयरवेल कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।


फ्रेशर्स के तहत पहले रेम्प वॉक हुई जिसमें प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस बार मिस और मिस फ्रेशर्स चुनने के लिए अनूठी प्रतियोगिताएं रखी गयी जिसमें विद्यार्थियों के ज्यादातर परिधान उन्होंने ही डिजाइन किये और सुन्दर प्रस्तुतियां दी। कुछ विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत और देशभक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियां देकर जोश भर दिया। सीनियर्स ने मंच पर आकर अपने अनुभव साझा किये और नये विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा लिखे गये कंटेंट पर विविध मैगजीन का लोकार्पण अतिथि शिक्षाविद् अजय गुप्ता, के.के. त्रिवेदी, प्रतीक जांगिड़, राजश्री मेहता, निर्णायक अनिता सुखवाल, विलास जानवे, जयश्री मेहता, डायरेक्टर रिमझिम गुप्ता, प्रिंसीपल विप्रा सुखवाल ने किया। विविध पत्रिका की डिजाइन और ले आउट भी विद्यार्थियों द्वारा ही बनाये गये।
कॉलेज में विद्यार्थियों को शिक्षण गतिविधियों के साथ खेलकूद में आगे बढ़ाने और फिटनेस पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए हर साल स्पोट्र्स डे मनाया जाता है। इस बार स्पोट्र्स डे को बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है जिसकी विफ्टी क्रिकेट ट्रॉफी का अनावरण भी इस दौरान किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर ओमपाल व हिमांशी चौबीसा ने किया। इस अवसर पर डॉ. रिमझिम गुप्ता, विप्रा सुखवाल, डॉ. नरेंद्र गोयल, देवऋषि मेहता, सावन दोसी, दीपेश मेनारिया, अभिषेक पंवार, दीपक सिंघल आदि उपस्थित थे।

Related posts:

भील वीरबाला कालीबाई का शहादत दिवस मनाया

Hindustan Zinc spreads awareness on World Mental Health Day

Hindustan Zinc rallies in support of anti-child-marriage awareness

महाशिवरात्रि पर श्रीएकलिंगजी में होगी चार प्रहर की पूजा

कानोड़ मित्र मंडल का पारिवारिक स्नेहमिलन 2023 आयोजन द लोटस काउंटी क्लब एंड रिजॉर्ट में संपन्न

जिंक फुटबॉल अकादमी ने अपने गढ़ ज़ावर में जीत हासिल की, राजस्थान लीग 2023-24 के पहले घरेलू मैच में दब...

हिंदुस्तान जिंक़ की माइनिंग अकादमी में कौशल से कुशल हो रहे युवा, देश में ही उपलब्ध हो रहे माइनिंग आपॅ...

महावीर युवा मंच के महिला प्रकोष्ठ में मधु सुराणा अध्यक्ष, शुभा हिंगड़ महासचिव बनी

HDFC Bank Opens Doors to New Recruits with a Special Recruitment Programme

सांई तिरूपति यूनिवर्सिटी के पीएच.डी स्कॉलर्स ने जीता प्रथम पुरस्कार

JLR India achieves highest ever Q1 sales with 102% YoY growth

ज्वैलरी शॉप से दिन दहाड़े ज्वैलरी लूटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *