जेईई की तैयारी के लिए स्वस्थ और तनाव मुक्त वातावरण देना फीटजी का लक्ष्य

उदयपुर। जेईई एडवांस में फीटजी के छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर फीटजी ने जश्न मनाया। इस वर्ष  फिटजी क्लासरूम प्रोग्राम के छात्रों ने जेईई एडवांस 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमे  शीर्ष 10 में 3 स्थान और शीर्ष 100 में 32 स्थान हासिल किए। फीटजी के सभी कार्यक्रमों में, फिटजी के छात्र आल  इंडिया  रैंक में  शीर्ष 10 में 3 छात्र और शीर्ष 100 में  37 छात्र हैं रहे । फिटजी नें अपने क्लासरुम प्रोग्राम को आधुनिक तरीके से डिजाइन करते हुए छात्रों को तनाव मुक्त माहौल प्रदान करने और दवाबमुक्त माहौल के अनुरूप बनाया है. पंरपरागत कोंचिग सेंटर से हटकर फिटजी की इस पहल को सहराया जा रहा है और छात्रों के साथ साथ अभिभावकों ने भी इसका समर्थन किया है ।
फिटजी ग्रुप के निदेशक आर एल त्रिखा ने कहा कि जेईई में हमारे छात्रों की सफलता छात्रों में सर्वश्रेष्ठ लाने में फिटजी के तनाव-मुक्त दृष्टिकोण की प्रभावशीलता का प्रमाण है। हम एक ऐसा वातावरण प्रदान करने में गर्व महसूस करते हैं जो हमारे छात्रों के पोषण के साथ-साथ उनकी भलाई को प्राथमिकता देता है। शैक्षणिक विकास, हमारे विचार और प्रार्थनाएँ जेईई और एनईईटी के लिए सबसे प्रसिद्ध कोचिंग केंद्रों वाले अन्य क्षेत्रों के छात्रों के लिए हैं, जो अपनी तैयारी के दौरान अत्यधिक दबाव और चुनौतियों का सामना करते हैं। त्रिखा ने कहा कि फिटजी तनाव-मुक्त शिक्षा और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए समग्र व्यापक तैयारी प्रदान करने में सफलतापूर्वक अग्रणी बना हुआ है। उत्कृष्टता के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता, व्यक्तिगत ध्यान, स्वस्थ सीखने के माहौल में केंद्रित मार्गदर्शन ने लगातार असाधारण परिणाम दिए हैं, जिससे मूल्य प्रणाली के मजबूत स्तंभों पर आधारित अभिन्न कुल सफलता दृष्टिकोण के बाद इच्छुक छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत हुई है।
जेईई जैसी कठिन परीक्षा में सफलता के लिए छात्रों के साथ साथ अभिभावक भी काफी दबाव महसूस करते है जिसे फिटजी के मैनेजमेंट ने समझा। आज फिटजी का क्लासरुम प्रोग्राम जेईई में सफलता का सीक्रेट माना जाने लगा है और फिटजी के इसी प्रोग्राम के जरिए  सफलता हासिल करने वाले ऋषि कालरा नें ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की है। फीटजी के वन ईयर लाइव ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र प्रभव खंडेलवाल ने 325/360 के स्कोर के साथ ऑल इंडिया छठी रैंक हासिल की है एक अन्य छात्र मलय केडिया ने शुरुआत में चार साल के क्लासरूम प्रोग्राम में दाखिला लिया था और बाद में पिनेकल – टू ईयर इंटीग्रेटेड स्कूल में अपग्रेड हुए,  उनके दृढ़ संकल्प और दृढ़ता को प्रदर्शित करते हुए, 324/360 के उल्लेखनीय स्कोर के साथ ऑल इंडिया 8वीं रैंक हासिल की। इन असाधारण व्यक्तिगत उपलब्धियों के अलावा, फिटजी 3 आईआईटीजी जोन टॉपर्स और लड़कियों में 1 आईआईटी दिल्ली जोन टॉपर, 5 स्टेट टॉपर्स और 19 सिटी टॉपर्स की सफलता का भी जश्न मनाता है। ये प्रशंसाएं शिक्षा के प्रति फिटजी के तनाव-मुक्त दृष्टिकोण की प्रभावकारिता को दर्शाती हैं, जिसे छात्रों के विश्लेषणात्मक, रचनात्मक और उच्च स्तरीय सोच कौशल को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कम उम्र में तार्किक सोच और वैज्ञानिक योग्यता के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण को बढ़ावा देकर, फिटजी छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को बदल देता है और उनकी मानसिक क्षमताओं और आईक्यू को बढ़ाता है।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइंस को एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ फाउंडेशन फॉर एनर्जी एफिशिएंसी प्लेटिनम अवा...

उदयपुर जिला प्रशासन की अपील : कांटेक्ट ट्रेसिंग से करें प्रशासन की मदद

न्यूज़ 18 के महामंच से L' Aspiration summit का आयोजन

नारायण सेवा द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में दिव्यांग बना रहे नित नए रिकॉर्ड

Hindustan Zinc’s winsCII National Award 2023

हर प्राणी के घट में बिराजमान ईश्वर को पहचानने की सीख देती हैं पुराणों की कथाएं - त्रिपाठी

मेले सांस्कृतिक उत्सव के यशस्वी दस्तावेज - बोराणा

एचडीएफसी लि. का एचडीएफसी बैंक में विलय 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी हुआ

राघव-परिणीति उदयपुर पहुंचे

महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं : राज्यपाल कटारिया

हिंदुस्तान जिंक 14वें सीआईआई नेशनल एचआर अवार्ड में एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित

The 'Vyapaar ka Tyohaar' program by Flipkart Marketplace is aimed at fostering entrepreneurial oppor...