जेईई की तैयारी के लिए स्वस्थ और तनाव मुक्त वातावरण देना फीटजी का लक्ष्य

उदयपुर। जेईई एडवांस में फीटजी के छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर फीटजी ने जश्न मनाया। इस वर्ष  फिटजी क्लासरूम प्रोग्राम के छात्रों ने जेईई एडवांस 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमे  शीर्ष 10 में 3 स्थान और शीर्ष 100 में 32 स्थान हासिल किए। फीटजी के सभी कार्यक्रमों में, फिटजी के छात्र आल  इंडिया  रैंक में  शीर्ष 10 में 3 छात्र और शीर्ष 100 में  37 छात्र हैं रहे । फिटजी नें अपने क्लासरुम प्रोग्राम को आधुनिक तरीके से डिजाइन करते हुए छात्रों को तनाव मुक्त माहौल प्रदान करने और दवाबमुक्त माहौल के अनुरूप बनाया है. पंरपरागत कोंचिग सेंटर से हटकर फिटजी की इस पहल को सहराया जा रहा है और छात्रों के साथ साथ अभिभावकों ने भी इसका समर्थन किया है ।
फिटजी ग्रुप के निदेशक आर एल त्रिखा ने कहा कि जेईई में हमारे छात्रों की सफलता छात्रों में सर्वश्रेष्ठ लाने में फिटजी के तनाव-मुक्त दृष्टिकोण की प्रभावशीलता का प्रमाण है। हम एक ऐसा वातावरण प्रदान करने में गर्व महसूस करते हैं जो हमारे छात्रों के पोषण के साथ-साथ उनकी भलाई को प्राथमिकता देता है। शैक्षणिक विकास, हमारे विचार और प्रार्थनाएँ जेईई और एनईईटी के लिए सबसे प्रसिद्ध कोचिंग केंद्रों वाले अन्य क्षेत्रों के छात्रों के लिए हैं, जो अपनी तैयारी के दौरान अत्यधिक दबाव और चुनौतियों का सामना करते हैं। त्रिखा ने कहा कि फिटजी तनाव-मुक्त शिक्षा और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए समग्र व्यापक तैयारी प्रदान करने में सफलतापूर्वक अग्रणी बना हुआ है। उत्कृष्टता के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता, व्यक्तिगत ध्यान, स्वस्थ सीखने के माहौल में केंद्रित मार्गदर्शन ने लगातार असाधारण परिणाम दिए हैं, जिससे मूल्य प्रणाली के मजबूत स्तंभों पर आधारित अभिन्न कुल सफलता दृष्टिकोण के बाद इच्छुक छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत हुई है।
जेईई जैसी कठिन परीक्षा में सफलता के लिए छात्रों के साथ साथ अभिभावक भी काफी दबाव महसूस करते है जिसे फिटजी के मैनेजमेंट ने समझा। आज फिटजी का क्लासरुम प्रोग्राम जेईई में सफलता का सीक्रेट माना जाने लगा है और फिटजी के इसी प्रोग्राम के जरिए  सफलता हासिल करने वाले ऋषि कालरा नें ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की है। फीटजी के वन ईयर लाइव ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र प्रभव खंडेलवाल ने 325/360 के स्कोर के साथ ऑल इंडिया छठी रैंक हासिल की है एक अन्य छात्र मलय केडिया ने शुरुआत में चार साल के क्लासरूम प्रोग्राम में दाखिला लिया था और बाद में पिनेकल – टू ईयर इंटीग्रेटेड स्कूल में अपग्रेड हुए,  उनके दृढ़ संकल्प और दृढ़ता को प्रदर्शित करते हुए, 324/360 के उल्लेखनीय स्कोर के साथ ऑल इंडिया 8वीं रैंक हासिल की। इन असाधारण व्यक्तिगत उपलब्धियों के अलावा, फिटजी 3 आईआईटीजी जोन टॉपर्स और लड़कियों में 1 आईआईटी दिल्ली जोन टॉपर, 5 स्टेट टॉपर्स और 19 सिटी टॉपर्स की सफलता का भी जश्न मनाता है। ये प्रशंसाएं शिक्षा के प्रति फिटजी के तनाव-मुक्त दृष्टिकोण की प्रभावकारिता को दर्शाती हैं, जिसे छात्रों के विश्लेषणात्मक, रचनात्मक और उच्च स्तरीय सोच कौशल को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कम उम्र में तार्किक सोच और वैज्ञानिक योग्यता के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण को बढ़ावा देकर, फिटजी छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को बदल देता है और उनकी मानसिक क्षमताओं और आईक्यू को बढ़ाता है।

Related posts:

SavlonSwasth India announces Sachin Tendulkar as the  World’s First ‘HandAmbassador’

श्रीमाली समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्रपाल टीम बनी चैम्पियन

कोरोना का रोना धीरे - धीरे समाप्ति की ओर, जहां संक्रमित 47 वही प्रतिशत दर घिरकर 1.76

हर व्यक्ति गायत्रीमयी और यज्ञमयी बने : डॉ. प्रणव पंड्या

पीआईएमएस में कार्यशाला आयोजित

जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम में मूक बधिर बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

नारायण सेवा के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल को राष्ट्रीय पुरस्कार 

नारायण सेवा का 39वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 25-26 को

DEFENDER LINE UP GROWS WITH HOST OF NEW OFFERINGS INCLUDING THE LUXURIOUS DEFENDER 130 OUTBOUND

जेके टायर को 22 प्रतिशत वृद्धि के साथ अब तक का सर्वोच्च राजस्व लाभ में 31 प्रतिशत की वृद्धि

50 श्रावक श्राविकाओं ने समूहगान कर अर्पित की अभिवंदना

नि:शुल्क दन्त चिकित्सा शिविर सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *