वोडाफोन टर्बोनेट 4जी राजस्थान का सबसे तेज़ 4जी डेटा नेटवर्क

ओखला के अनुसार राज्य में वोडाफोन टर्बोनेट 4जी की स्पीड सबसे तेज़
उदयपुर। वोडाफोन टर्बोनेट 4जी को राजस्थान में सबसे तेज़ 4जी नेटवर्क बताया गया है। ब्रॉडबैण्ड टेस्टिंग एवं वेब-आधारित डायग्नॉस्टिक ऐप्लीकेशन्स में ग्लोबल लीडर ओखला के अनुसार अक्टूबर-दिसम्बर 2019 की अवधि के दौरान इसकी डाउनलोड स्पीड सभी अन्य ऑपरेटरों से अधिक रही है। ये परिणाम राजस्थान में 4जी उपभोक्ताओं द्वारा किए गए स्पीड टेस्ट के ओखला विश्लेषण पर आधारित हैं। पूरे सर्कल के लिए ओखला द्वारा वैरिफिकेशन इस बात की पुष्टि करता है कि राजस्थान में वोडाफोन 4जी के उपभोक्ता अपने 4जी फोन पर सबसे तेज़ स्पीड पर एचडी वीडियोज़, ग्रुप वीडियो कॉल का लुत्फ़ उठा सकते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्मों का आनंद ले सकते हैं और जब चाहे फोटो और वीडियो देख सकते हैं।
पमेश गुप्ता, बिजनेस हैड- राजस्थान, वोडाफोन आइडिया ने कहा कि हमें खुशी है कि हमें ओखला द्वारा सर्कल के सबसे तेज़ 4जी नेटवर्क का दर्जा दिया गया है। यह वैरिफिकेशन हमें प्रेरित करता है कि हम अपने अमूल्य उपभोक्ताओं के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और उन्हें उत्कृष्ट डिजिटल अनुभव प्रदान करने के प्रयासों को जारी रखें। इससे हमारे उपभोक्ता वोडाफोन प्ले ऐप के माध्यम से सोनी लिव, ज़ी5, शेमारो, होई चोई आदि का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
विशांत वोरा, चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, वोडाफोन आइडिया लि. ने कहा कि हम हमेशा से नेटवर्क के उत्कृष्ट अनुभव पर ध्यान केन्द्रित करते रहे हैं, इसी के मद्देनजऱ हम अपने नेटवर्क का आधुनिकीकरण कर सशक्त फ्यूचर रैडी 4जी नेटवर्क का निर्माण कर रहे हैं। इसके अलावा, सर्वश्रेष्ठ तकनीक के साथ हम निरंतर डेटा क्षमता में सुधार ला रहे हैं और समेकित बाज़ारों में डेटा स्पीड को बेहतर बना रहे हैं। ओखला द्वारा वैरिफिकेशन इस बात की पुष्टि करता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। देश में आधुनिक तकनीक लाने के प्रयास में वोडाफोन आइडिया ने राजस्थान में कवरेज और नेटवर्क क्षमता में सुधार लाने के लिए 1700 से अधिक व्यापक एमआईएमओ, छोटे सैल्स और टीडीडी साईट्स स्थापित किए हैं। वोडाफोन आइडिया लि. राजस्थान में 9000 साईट्स एवं 57.6 Mhz स्पैक्ट्रम के माध्यम से 4जी, 3जी और 2जी सेवाएं प्रदान करता है। राजस्थान में सबसे तेज़ 4जी स्पीड ओखला के स्पीडटेस्ट इंटेलीजेन्स डेटा पर आधारित है, जिसके तहत अक्टूबर से दिसम्बर 2019 के बीच 4जी उपयोगकर्ताओं ने लोकप्रिय स्पीड टेस्ट ऐप के ज़रिए डाउनलोड स्पीड आधारित टेस्ट में हिस्सा लिया है।

Related posts:

कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा राजस्थान : मुख्यमंत्री

एसबीआई कार्ड और विस्तारा में गठबंधन

Kangaroo Kids Educationset to roll-out its chain of schools in Rajasthan

श्री विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु को अरोगाया छप्पन भोग

संगोष्ठी में शिक्षक शिक्षा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

होली चातुर्मास पर किया मर्यादा पत्र का वाचन, साध्वी प्रमुखा को दी श्रद्धांजली

प्रत्येक माता नवजात को सही पोजीशन में स्तनपान कराए : डॉ. सरीन

Vedanta felicitates its COVID-Warriors

दिव्यांगजन स्वावलम्बन यात्रा का किया स्वागत

उदपुरा में भंवर रणजीतसिंह का गोळ बींटी समारोह

स्वर्णिम स्टार्टअप एन्ड इनोवेशन यूनिवर्सिटी ने आचार्यश्री प्रसन्नसागरजी महाराज को प्रदान की मानद उपा...

‘एलजीबीटीक्यूआईए समुदाय की वर्तमान स्थिति तथा मीडिया और समाज की भूमिका’ पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित