प्रत्येक माता नवजात को सही पोजीशन में स्तनपान कराए : डॉ. सरीन

उदयपुर। प्रत्येक माता नवजात को सही पोजीशन में स्तनपान कराए। ये उद्गार मुख्य वक्ता डॉ. देवेंद्र सरीन ने रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, आईएपी उदयपुर एवं इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व स्तनपान सप्ताह के तीसरे दिन लिमडिय़ा श्याम मंदिर, कानपुर, मादड़ी में ग्रामीण महिलाओं के लिए आयोजित एक संगोष्ठी में प्रकट किए। संगोष्ठी हैंड इन हैंड इंडिया संस्था के सहयोग से आयोजित की गई। डॉ. सरीन ने डमी के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को स्तनपान के समय नवजात की सही पोजीशन एवं अटैचमेंट के बारे में शिक्षित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सही पोजीशन से कराया गया स्तनपान शिशु के लिए सदैव लाभप्रद रहता है।
रोटरी अध्यक्ष गिरीश मेहता ने कोलोस्ट्रम से शिशु को होने वाले फायदों के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक दुग्धधारी माता पोष्टिक आहार खाए। वक्ता डॉ हेमलता मित्तल ने मातृ दुग्ध से मां को होनेवाले लाभों के बारे में बताया। डॉ विजेंद्र चौधरी ने मातृदूध की संरचना के बारे में जानकारी दी। आगंतुकों का स्वागत हैंड इन हैंड इंडिया एनजीओ राजीव पुरोहित ने किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सफल स्तनपान से बाल मृत्युदर कम होगी। संस्था की भाविनी शर्मा ने धन्यवाद की रस्म अदा करते आशा जताई कि ये ग्रामीण महिलाएं स्तनपान के संदेश को दूर सुदूर ले जाएंगी। संचालन संस्था के रविन्द्र जोशी ने किया। गीतांजली के आलोक शर्मा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे महिला मंडल गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुखर्जी चौक में स्कूल की बालिकाओं के लिए स्तनपान संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

Related posts:

आरएनटी मेडिकल कॉलेज की पत्रिका 'संवाद' का विमोचन

सांसद मीणा व चम्पावत ने की रेलमंत्री से मुलाकात

वीआईएफटी का इल्युमिनाती 2023 फैशन शो रविवार को

एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम में दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

जिंक द्वारा नंदघर एवं वॉटर एटीएम का उद्घाटन

क्रिकेट के ज्ञानकोष प्रो. एल. एन. माथुर की स्मृति में क्रिकेट कार्निवाल 28 से

विश्वामित्र की तपःस्थली पर अनुपम गायत्री तीर्थ

‘सबसे सस्ते 5 दिन’ ऑफर 22 जनवरी से

टैफे – Be a #FarmDost अभियान की ‘100 फार्मर्स. 100 स्टोरिज़’ फ़ोटो और वीडियो स्टोरी प्रतियोगिता शुरू

HDFC Bank Organises Grameen Loan Mela at Bundi

जिंक द्वारा रेला में बाल दिवस पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

येस सिक्योरिटीज ने उदयपुर में कायम की अपनी मजबूत मौजूदगी