राजीव गांधी खेल ओलम्पिक का शुभारंभ 5 से

उदयपुर जिले में हर आयु वर्ग के 3 लाख 86 हजार से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
उदयपुर।
सावन के साथ त्यौहारों और पर्वों का दौर भी शुरू हो गया है। इस बीच राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए भी त्यौहार लेकर आई है और इस त्यौहार को राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक का नाम दिया गया है। ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ 5 अगस्त से होना है। इसे लेकर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। खिलाड़ियों और आमजन में भी अपार उत्साह देखा जा रहा है। उसकी बानगी यहां ओलम्पिक खेलों को लेकर हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से मिल रही है। उदयपुर ग्रामीण ओलम्पिक में सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर तथा शहरी ओलम्पिक में तृतीय स्थान पर रहा है।
राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक को लेकर जिले में कुल 3 लाख 86 हजार 932 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें ग्रामीण में 3 लाख 24 हजार 113 तथा शहरी में 62 हजार 819 खिलाड़ी शामिल हैं। जिला खेल अधिकारी श्रीमती सुनीता भण्डारी ने बताया कि खेल वार रजिस्ट्रेशन के आधार पर टीमें और कलस्टर गठित किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 32072 तथा शहरी क्षेत्रों में 6743 टीमें मैदान में दमखम दिखाने उतरेंगी। श्रीमती भण्डारी ने बताया कि उदयपुर शहर में खेल स्पर्धाओं का आयोजन विविध मैदानों में होगा।
ग्रामीण ओलम्पिक में ब्लॉक एवं खेल वार टीमें गठित की गई हैं। कबड्डी में सर्वाधिक 10031, रस्साकशी में 7834, वॉलीबॉल में 4340, खो-खो में 3999, टेनिस बॉल क्रिकेट में 3625, फुटबॉल में 1208 तथा शुटिंग वॉलीबाल में 961 टीमें बनाई गई हैं। वहीं ब्लॉकवार सर्वाधिक टीमें फलासिया में 3414 गठित की हैं। इसके अलावा गोगुन्दा में 787, सराड़ा में 667, गिर्वा में 2211, झाडोल में 2184, बडगांव में 2932, भीण्डर में 2120, सायरा में 1288, सेमारी में 609, कोटड़ा में 1335, लसाड़िया में 1716, नयागांव में 785, सलूम्बर में 1256, झल्लारा में 1225, ऋषभदेव में 1086, खेरवाड़ा में 2455, कुराबड़ में 1726, मावली में 2376, जयसमंद में 907 तथा वल्लभनगर ब्लॉक में 993 टीमें गठित की गई हैं।
पहले बार आयोजित होने जा रहे शहरी ओलम्पिक में भी लोगों ने खासा उत्साह दिखाया है। शहरी ओलम्पिक के लिए गठित कुल 6743 टीमों में से 5182 टीमें अकेले उदयपुर शहर की हैं। सलूम्बर में 280, कानोड़ में 241, फतहनगर में 460, ऋषभदेव में 147, सेमारी में 98 व भीण्डर में 335 टीमें बनाई गई हैं। खेल वार कबड्डी में 710, टेनिस बॉल क्रिकेट में 806, खो-खो में 699, वॉलीबॉल में 812, फुटबॉल में 336, बॉस्केटबॉल में 329, एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में 1951, 200 मीटर दौड़ में 794 व 400 मीटर दौड़ में 336 टीमें गठित की हैं।
राजीव गांधी खेल ओलम्पिक के सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर मुख्य नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद सलोनी खेमका के निर्देशन में खेल, स्थानीय निकाय, जिला परिषद एवं पंचायतीराज, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, खेल प्रेमी और खिलाड़ी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। मैदान तैयार कर लिए गए हैं, वहीं उद्घाटन समारोह को लेकर भी व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सीईओ खेमका ने गुरूवार को बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उधर, 25 जुलाई से टीमों के अभ्यास मैच भी चल रहे हैं। इसमें खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल में थोरेकोस्कॉपी तकनीक द्वारा छाती में भरे तरल पदार्थ व गाँठ का सफल उपचार
एचडीएफसी बैंक ने इनोवेटिव प्रैक्टिस का पुरस्कार जीता
राजस्थान के अपने खास को राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्रतिष्ठित अवार्ड
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में कर्मचारी विकास हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित
कानोड़ मित्र मंडल का पारिवारिक स्नेहमिलन कल
उपदेश राणा उदयपुर कोर्ट में पेश हुए
इस सप्ताह अभ्यास शुरू करेगी जिंक फुटबाल अकादमी
नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के द्वारा चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन
Mahaveer Swami's Pad
स्टार्टअप प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा ‘ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप समिट’
मीडिया शिक्षा के 100 वर्षों की यात्रा पर विशेषांक
बबीता, सुमित्रा, वर्षा, जफर को पीएच. डी. की उपाधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *