राघव-परिणीति की शादी 24 को

चूड़ा रस्म से शुरू होंगे कार्यक्रम
उदयपुर। झीलों की नगरी में 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की होने वाली शादी की तैयारियां (wedding preparations) जोरों से चल रही है। शादी के दो दिन के आयोजन का इन्विटेशन कार्ड (invitation card) सोशल मीडिया पर सामने आया है। पीछोला झील के किनारे स्थित द लीला होटल (The Leela Hotel) में शादी के आयोजन होंगे। इसके अलावा लेक पैलेस से लेकर उदयविलास में भी बुकिंग कराई गई है।
कार्ड के अनुसार 23 सितंबर को प्रात: 10 बजे परिणीति की चूड़ा सेरेमनी से शुरू होगा। इसके बाद दोपहर में लीला पैलेस में मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था की गई है। इसी दिन शाम को संगीत सेरेमनी होगी जिसकी थीम 90 बेस्ड होगी जिसमें 90 के दशक के गानों पर नाच-गान होगा।
24 सितंबर को राघव बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे। दोपहर 3.30 बजे जयमाला और 4 बजे राघव-परिणीति अपने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। रस्में पूरी होने के बाद शाम 6.30 बजे विदाई होगी। रात 8.30 बजे रिसेप्शन होगा। इसके बाद मेहमानों के लिए गाला डिनर होगा। संभवत: राघव बारात लेक पैलेस से लेकर आएंगे।
शादी में कई वीवीआईपी, कई प्रमुख नेता, उद्यमी व फिल्मी हस्तियां आएंगी। वर-वधु परिवार के सदस्यों की 22 सितंबर की शाम तक उदयपुर पहुंचने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि परिणीति और राघव ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी। सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, शिवनेता नेता आदित्य ठाकरे सहित कई बड़े नेता शामिल हुए थे।

Related posts:

स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए वेदांता स्पार्क ने सीआईआई के नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप उत्कृष्टत...

बर्गर का दीवाना है उदयपुर: हाउ इंडिया स्विगीड 2023 ट्रेंड्स में आलू टिक्की बर्गर और स्पेशल थाली ने म...

फॉरएवरमार्क डायमंड ज्वेलरी हॉलीवुड में आकर्षण का केंद्र बनी

Mountain Dew reiterates Darr Ke Aage Jeet Hai mantra

सघन वृक्षारोपण, स्वच्छ एवं संरक्षित पर्यावरण के संकल्प के साथ हिन्दुस्तान जिंक में विश्व पर्यावरण दि...

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का इवेंट पोस्टर और रेस डे जर्सी लॉन्च

लेकसिटी प्रेस क्लब द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर, उदयपुर के पत्रकारों ने किया रक्तदान

महाराणा जयसिंह की 369वीं जयन्ती मनाई

एचडीएफसी लि. का एचडीएफसी बैंक में विलय 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी हुआ

कम समय में जन्मे बच्चों का सफल उपचार

उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का शुभारंभ 7 फरवरी से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *