राघव-परिणीति की शादी 24 को

चूड़ा रस्म से शुरू होंगे कार्यक्रम
उदयपुर। झीलों की नगरी में 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की होने वाली शादी की तैयारियां (wedding preparations) जोरों से चल रही है। शादी के दो दिन के आयोजन का इन्विटेशन कार्ड (invitation card) सोशल मीडिया पर सामने आया है। पीछोला झील के किनारे स्थित द लीला होटल (The Leela Hotel) में शादी के आयोजन होंगे। इसके अलावा लेक पैलेस से लेकर उदयविलास में भी बुकिंग कराई गई है।
कार्ड के अनुसार 23 सितंबर को प्रात: 10 बजे परिणीति की चूड़ा सेरेमनी से शुरू होगा। इसके बाद दोपहर में लीला पैलेस में मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था की गई है। इसी दिन शाम को संगीत सेरेमनी होगी जिसकी थीम 90 बेस्ड होगी जिसमें 90 के दशक के गानों पर नाच-गान होगा।
24 सितंबर को राघव बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे। दोपहर 3.30 बजे जयमाला और 4 बजे राघव-परिणीति अपने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। रस्में पूरी होने के बाद शाम 6.30 बजे विदाई होगी। रात 8.30 बजे रिसेप्शन होगा। इसके बाद मेहमानों के लिए गाला डिनर होगा। संभवत: राघव बारात लेक पैलेस से लेकर आएंगे।
शादी में कई वीवीआईपी, कई प्रमुख नेता, उद्यमी व फिल्मी हस्तियां आएंगी। वर-वधु परिवार के सदस्यों की 22 सितंबर की शाम तक उदयपुर पहुंचने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि परिणीति और राघव ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी। सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, शिवनेता नेता आदित्य ठाकरे सहित कई बड़े नेता शामिल हुए थे।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक एक लाख वीएलई के माध्यम से भारत के गांवों में ‘समर ट्रीट’ प्रस्तुत करेगा

सीए दिवस की पूर्व संध्या पर 200 से अधिक सीए के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सीए सेल की कार्यकारिणी क...

तीन दिवसीय विशाल योग महोत्सव का आयोजन 8 मार्च से

दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल रैली निकाल मतदान का दिया सन्देश

पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा व स्कूल शिक्षा परिवार उदयपुर के मध्य करार

सबसे बड़े स्टार्टअप फेस्ट में मिलेगा टियर 2 एवं 3 शहरों के लिए एक विशाल इको सिस्टम से जुड़ने का मौका

आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी की पहली आम सभा संपन्न

जिन्होंने सभी के लिए बहुत कुछ दिया वे धन्य

जगुआर लैंड रोवर इंडिया और टाटा पावर ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिये भागीदारी की ...

Kangaroo Kids Educationset to roll-out its chain of schools in Rajasthan

मैनकाइंड फार्मा का ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के साथ अनुबंध

हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में 51वीं अखिल भारतीय खनन बचाव प्रतियोगिता का आगाज़