राघव-परिणीति की शादी 24 को

चूड़ा रस्म से शुरू होंगे कार्यक्रम
उदयपुर। झीलों की नगरी में 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की होने वाली शादी की तैयारियां (wedding preparations) जोरों से चल रही है। शादी के दो दिन के आयोजन का इन्विटेशन कार्ड (invitation card) सोशल मीडिया पर सामने आया है। पीछोला झील के किनारे स्थित द लीला होटल (The Leela Hotel) में शादी के आयोजन होंगे। इसके अलावा लेक पैलेस से लेकर उदयविलास में भी बुकिंग कराई गई है।
कार्ड के अनुसार 23 सितंबर को प्रात: 10 बजे परिणीति की चूड़ा सेरेमनी से शुरू होगा। इसके बाद दोपहर में लीला पैलेस में मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था की गई है। इसी दिन शाम को संगीत सेरेमनी होगी जिसकी थीम 90 बेस्ड होगी जिसमें 90 के दशक के गानों पर नाच-गान होगा।
24 सितंबर को राघव बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे। दोपहर 3.30 बजे जयमाला और 4 बजे राघव-परिणीति अपने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। रस्में पूरी होने के बाद शाम 6.30 बजे विदाई होगी। रात 8.30 बजे रिसेप्शन होगा। इसके बाद मेहमानों के लिए गाला डिनर होगा। संभवत: राघव बारात लेक पैलेस से लेकर आएंगे।
शादी में कई वीवीआईपी, कई प्रमुख नेता, उद्यमी व फिल्मी हस्तियां आएंगी। वर-वधु परिवार के सदस्यों की 22 सितंबर की शाम तक उदयपुर पहुंचने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि परिणीति और राघव ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी। सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, शिवनेता नेता आदित्य ठाकरे सहित कई बड़े नेता शामिल हुए थे।

Related posts:

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के सहयोग में जिंक परिवार के 1600 से अधिक सदस्य बने प्रतिभागी

ऐमरा द्वारा भारत के नंबर वन मोबाइल ब्रांड श्योमी को खुली चिट्ठी

बजाज फिनसर्व द्वारा पर्सनल लोन की पेशकश

ITC HOTELS LAUNCH MEMENTOS UDAIPUR, ITS FIRST MEMENTOS PROPERTY IN INDIA

पेटीएम की ‘ ट्रेवल फेस्टिवल सेल’

डाइनआउट उदयपुर के डाइनर्स की खुशियों को बढ़ाएगा, कंपनी ने झीलों के शहर में अपने संचालन का दायरा बढ़...

दुर्लभ बीमारी ‘प्यूट्ज जेगर्स सिंड्रोम (पी.जे.एस)’ से पीडि़त रोगी का गीतांजली हॉस्पिटल में सफल इलाज

नवरत्न में एक फिजिशियन ने खोला दिन भर रुकने का क्लीनिक

फील्ड क्लब का क्रिकेट कार्निवल 29 से, हर रोज होगी चौकों-छक्कों की बरसात

सम्य समाज के लिए स्त्री सम्मान ज़रूरी

वीआईएफटी में क्रिसमस सेलिब्रेशन

राज्य सरकार करेंगी माटी के लाल का सम्मान - टाक