राघव-परिणीति की शादी 24 को

चूड़ा रस्म से शुरू होंगे कार्यक्रम
उदयपुर। झीलों की नगरी में 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की होने वाली शादी की तैयारियां (wedding preparations) जोरों से चल रही है। शादी के दो दिन के आयोजन का इन्विटेशन कार्ड (invitation card) सोशल मीडिया पर सामने आया है। पीछोला झील के किनारे स्थित द लीला होटल (The Leela Hotel) में शादी के आयोजन होंगे। इसके अलावा लेक पैलेस से लेकर उदयविलास में भी बुकिंग कराई गई है।
कार्ड के अनुसार 23 सितंबर को प्रात: 10 बजे परिणीति की चूड़ा सेरेमनी से शुरू होगा। इसके बाद दोपहर में लीला पैलेस में मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था की गई है। इसी दिन शाम को संगीत सेरेमनी होगी जिसकी थीम 90 बेस्ड होगी जिसमें 90 के दशक के गानों पर नाच-गान होगा।
24 सितंबर को राघव बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे। दोपहर 3.30 बजे जयमाला और 4 बजे राघव-परिणीति अपने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। रस्में पूरी होने के बाद शाम 6.30 बजे विदाई होगी। रात 8.30 बजे रिसेप्शन होगा। इसके बाद मेहमानों के लिए गाला डिनर होगा। संभवत: राघव बारात लेक पैलेस से लेकर आएंगे।
शादी में कई वीवीआईपी, कई प्रमुख नेता, उद्यमी व फिल्मी हस्तियां आएंगी। वर-वधु परिवार के सदस्यों की 22 सितंबर की शाम तक उदयपुर पहुंचने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि परिणीति और राघव ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी। सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, शिवनेता नेता आदित्य ठाकरे सहित कई बड़े नेता शामिल हुए थे।

Related posts:

इंतेजामिया सोसायटी मस्जिद मदरसा अलीपुरा के सदर बने मोहम्मद इकबाल शेख
जिंक द्वारा लघु उद्यमिता विकास पर कार्यशाला आयोजित
डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने देवास के खातेगांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया
एचडीएफसी बैंक ने ग्रामीण भारत के किसानों के लिए ‘ई-किसान धन’ ऐप लॉन्च किया
इरशाद खान 'सिकन्दर' स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान
रामी ग्रुप ऑफ़ होटल्स और अमानगिरि होटल्स एंड रिज़ॉट्र्स द्वारा होटल रामी रॉयल और उनके प्रसिद्ध सिग्...
गीतांजली में रोगी के दिल में कैल्शियम जमाव का आधुनिक आईवीएल तकनीक द्वारा सफल इलाज
लेकसिटी में खुलेगी शाकाहारी 15 A.D बेकरी
अभी अधूरी है हमारी आजादी - सुशील महाराज
मेघालय के राज्यपाल ने किये श्रीजी प्रभु के राजभोग के दर्शन
ZINC FOOTBALL ACADEMY MOVES ONE STEP CLOSER TOWARDS SHINING AT THE NATIONAL LEVEL
SBI Card andVistara Come Together to Launch Premium Co-Branded Credit Cards

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *