तेरापंथ युवक परिषद द्वारा अभिनव सामायिक का आयोजन

उदयपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के दिशा निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर ने  आचार्यश्री महाश्रमण की सुशिष्या साध्वीश्री डॉ. परमप्रभा एवं सहवर्ती साध्वी वृंद के पावन सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विक्रम पगारिया की अध्यक्षता  में पर्युषण महापर्व के तीसरे दिन सामायिक दिवस पर नाइयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में अभिनव सामायिक का आयोजन किया।
 साध्वीश्री ने समस्त श्रावक श्राविकाओं को सामायिक के पाठ से एक साथ सामायिक का प्रत्याख्यान करवाया। नमस्कार महामंत्र उच्चारण के साथ सर्वप्रथम तृपदी वंदना, ज्ञान व मंत्रों का प्रयोग करवाया। साध्वीश्री ने कहा कि जैन धर्म में सामायिक का विशेष महत्व है। व्यक्तित्व विकास के लिए सम्यक की साधना बहुत उपयोगी है जिससे आत्मा निर्मल बनती है। सामायिक में व्यक्ति एक मुहूर्त 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यों का त्याग करके अध्यात्म साधन में लीन हो जाता है और सामायिक के  मूल्य की महत्ता बताते हुए सामायिक की प्रेरणा दी।
तेरापंथ सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, सभा मंत्री विनोद कच्छारा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल, महिला मंडल मंत्री सीमा कच्छारा, टीपीएफ अध्यक्ष अरुण कोठारी, मंत्री राजेंद्र चंडालिया, अ.भा.तेयुप जेटीएन प्रभारी अभिषेक पोखरणा, एमबीडीडी के मेवाड़ संयोजक अजीत छाजेड़, संदीप  हिंगड़, निवर्तमान अध्यक्ष अक्षय बड़ाला आदि कई  संघीय पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही। तेरापंथ युवक परिषद मंत्री भूपेश खमेसरा ने साध्वीश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की एवं समस्त संघीय संस्थाओं के प्रति एवं सभी सामायिक साधकों और श्रावक श्राविकाओं का आभार ज्ञापित किया। संयोजक महावीर राठौड़ और संदीप कोठारी ने बताया कि लगभग 500 श्रावक श्राविकाओं ने अभिनव सामायिक के इस आयोजन में भाग लिया तथा सहसंयोजक पिंटू चिप्पड़ और अविनाश बुलिया के विशेष प्रयासों से युवाओं की विशेष उपस्थिति रही।

Related posts:

वीआईएफटी द्वारा वार्षिक खेल दिवस आयोजित

Celebrate this holiday season with TECNO Spark Power, Camon 12 Air & Spark Go

सुनील शेट्टी के हाथों अनोखे स्टार्टअप प्लेटफोर्म -कल के करोड़पति की शुरूआत

Hindustan Zinc’s Community Development Initiatives Touch the Lives of 23 Lakh People in 2025

कानोड़ मित्र मंडल द्वारा कोरोना संकट के लिए एक लाख इक्‍यावन हजार रूपये की सहायता

निसान 2020 में बिल्कुल नई और तकनीक से भरपूर स्टाइलिश एसयूवी लॉन्च करने जा रही है

आईबीआर ने बांटे पुलिसकर्मियों को मास्क व सेनेटाईजर

हिन्दुस्तान जिंक और सिलॉक्स इंडिया ने इकोजे़न के साथ लो-कार्बन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए ...

Prompt Group unveils innovative Solar MilkoChill for bridging the gap in chilling infrastructure for...

हिंदुस्तान जिंक के सखी कार्यक्रम उठोरी अभियान में 90 हजार से अधिक को किया जागरूक

तामीर सोसायटी का 28वां अवार्ड समारोह 16 को

Kotak Mutual Fund launches new ad campaign that brings SIP to life, Introduces Mr. SIP!