तेरापंथ युवक परिषद द्वारा अभिनव सामायिक का आयोजन

उदयपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के दिशा निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर ने  आचार्यश्री महाश्रमण की सुशिष्या साध्वीश्री डॉ. परमप्रभा एवं सहवर्ती साध्वी वृंद के पावन सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विक्रम पगारिया की अध्यक्षता  में पर्युषण महापर्व के तीसरे दिन सामायिक दिवस पर नाइयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में अभिनव सामायिक का आयोजन किया।
 साध्वीश्री ने समस्त श्रावक श्राविकाओं को सामायिक के पाठ से एक साथ सामायिक का प्रत्याख्यान करवाया। नमस्कार महामंत्र उच्चारण के साथ सर्वप्रथम तृपदी वंदना, ज्ञान व मंत्रों का प्रयोग करवाया। साध्वीश्री ने कहा कि जैन धर्म में सामायिक का विशेष महत्व है। व्यक्तित्व विकास के लिए सम्यक की साधना बहुत उपयोगी है जिससे आत्मा निर्मल बनती है। सामायिक में व्यक्ति एक मुहूर्त 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यों का त्याग करके अध्यात्म साधन में लीन हो जाता है और सामायिक के  मूल्य की महत्ता बताते हुए सामायिक की प्रेरणा दी।
तेरापंथ सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, सभा मंत्री विनोद कच्छारा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल, महिला मंडल मंत्री सीमा कच्छारा, टीपीएफ अध्यक्ष अरुण कोठारी, मंत्री राजेंद्र चंडालिया, अ.भा.तेयुप जेटीएन प्रभारी अभिषेक पोखरणा, एमबीडीडी के मेवाड़ संयोजक अजीत छाजेड़, संदीप  हिंगड़, निवर्तमान अध्यक्ष अक्षय बड़ाला आदि कई  संघीय पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही। तेरापंथ युवक परिषद मंत्री भूपेश खमेसरा ने साध्वीश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की एवं समस्त संघीय संस्थाओं के प्रति एवं सभी सामायिक साधकों और श्रावक श्राविकाओं का आभार ज्ञापित किया। संयोजक महावीर राठौड़ और संदीप कोठारी ने बताया कि लगभग 500 श्रावक श्राविकाओं ने अभिनव सामायिक के इस आयोजन में भाग लिया तथा सहसंयोजक पिंटू चिप्पड़ और अविनाश बुलिया के विशेष प्रयासों से युवाओं की विशेष उपस्थिति रही।

Related posts:

HDFC Bank Parivartan announces setting-up of smart classrooms in 400 Govt schools across Rajasthan

कुराबड़ पंचायत समिति को सलूंबर में शामिल करने की संभावना पर जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपा

HDFC Bank net profit 12,259 crore

नारायण सेवा का अफ्रीका में दिव्यांग सहायता शिविर

एम1 एक्सचेंज की मदद से एमएसएमई एवं बड़े कॉर्पोरेट अपनी कार्यशील पूंजी बढ़ाएंगे

पैलिएटिव केयर पर कार्यशाला आयोजित

Hindustan Zinc Earns (A-) Leadership Band Scores from CDP for Climate Change and Water Security Exce...

भागवत कथा मात्र ग्रंथ नहीं, साक्षात प्रभु का विग्रह रूप : संजय शास्त्री

vikramaditya to represent india in racketlon world championship

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पहुंचे फ्लिक्‍सबस मुख्‍यालय, निवेश, नौकरियों और बस ऑपरेटर्स के डिजिटल सशक्...

Udaipur World Music Festival set to begin from February 7th

जी-20 शेरपा सम्मेलन के बाद उदयपुर में एक और महत्वपूर्ण आयोजन