एआईसीसी मेंबर दिनेश खोडनिया का समाजों और संस्थाओं ने किया भव्य अभिनंदन

उदयपुर। विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही अब धीरे-धीरे उदयपुर शहर में कांग्रेस का दबदबा दिखाई दे रहा है। इसका ताजा उदाहरण रविवार को सर्किट हाउस में देखा गया जहां पर जिलेभर के 60 समाजों व संस्थाओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भूमि आवंटन कराकर पहुंचे एआईसीसी मेंबर दिनेश खोडनिया ने समाजजनों का अभिवादन स्वीकार किया। सर्किट हाउस में लोगों की भीड़ के कारण मेले सा माहौल रहा। इस दौरान जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में विभिन्न समाजों और संस्थाओं के प्रतिनिधि पहुंचे और पुष्पहार, उपरणा पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया और मुख्यमंत्री और खोडणिया का आभार जताया। इस दौरान विभिन्न समाजों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जिलेभर से वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, शहरवासी और कांग्रेसी कार्यकर्ता भी पहुंचे। इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़, पार्षद अजय पोरवाल, अरुण टांक, शंकर चंदेल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री व खोडनिया का जताया आभार:
अभिनंदन व आभार व्यक्त करने पहुंचे समाजजनों ने कहा कि राज्य सरकार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सर्व समाज की भावनाओं को देखते हुए सामाजिक-सामुदायिक गतिविधियों के आयोजन के लिए भूमि आवंटित करते हुए समाज का मान बढ़ाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री की सर्व समाज के प्रति संवेदनशीलता की तारीफ की और कहा कि इस भूमि आवंटन प्रक्रिया में प्रमुख भूमिका निभाने वाले दिनेश खोडनिया सर्व समाज के नेता के रूप में उभर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाने वाले खोडनिया ने गत माह ही सर्किट हाउस में भू आवंटन के लिए जनसुनवाई की थी जिसमें बड़ी संख्या मे संस्थाओं एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। इस दौरान खोड़निया ने सभी प्रतिनिधियों से उनके भू आवंटन के आवेदनों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मांगी जा रही जमीन और इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए आश्वस्त किया था कि जल्द से जल्द भू आवंटन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

Related posts:

सुरक्षित एवं समृद्ध भविष्य के लिए जल आत्मनिर्भरता बेहद महत्वपूर्णदेश में जल संरक्षण के लिए प्रधानमंत...

पिम्स हॉस्पिटल में एक ही बच्चे की दो जटिल बीमारियों की सफल सर्जरी

Hindustan Zinc’s Integrated Annual Report ranks among top 3 Indian Integrated Reports at LACP Spotli...

पिम्स हॉस्पिटल में वृद्ध महिला के फेंफड़े की जटिल बीमारी का सफल उपचार

LEXUS INDIA OPENS VIRTUAL DOME

जिंक के ‘जीवन तरंग जिंक के संग‘ कार्यक्रम से अब तक 800 से अधिक लाभान्वित

‘वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2020’ सम्पन्न

India Post Payments Bank enter into MoU with Hindustan Zinc to offer financial inclusion services to...

Mr. Abheek Barua, Chief Economist HDFC Bank, Commented on the monetary policy

कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्च किया मर्चेन्ट वन अकाउंट

दीपोत्सव के स्वागत में सजी झीलों की नगरी

Hindustan Zinc’s Zawar Mines Receives Platinum Award from Apex India Green Leaf Foundation for Energ...