एआईसीसी मेंबर दिनेश खोडनिया का समाजों और संस्थाओं ने किया भव्य अभिनंदन

उदयपुर। विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही अब धीरे-धीरे उदयपुर शहर में कांग्रेस का दबदबा दिखाई दे रहा है। इसका ताजा उदाहरण रविवार को सर्किट हाउस में देखा गया जहां पर जिलेभर के 60 समाजों व संस्थाओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भूमि आवंटन कराकर पहुंचे एआईसीसी मेंबर दिनेश खोडनिया ने समाजजनों का अभिवादन स्वीकार किया। सर्किट हाउस में लोगों की भीड़ के कारण मेले सा माहौल रहा। इस दौरान जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में विभिन्न समाजों और संस्थाओं के प्रतिनिधि पहुंचे और पुष्पहार, उपरणा पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया और मुख्यमंत्री और खोडणिया का आभार जताया। इस दौरान विभिन्न समाजों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जिलेभर से वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, शहरवासी और कांग्रेसी कार्यकर्ता भी पहुंचे। इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़, पार्षद अजय पोरवाल, अरुण टांक, शंकर चंदेल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री व खोडनिया का जताया आभार:
अभिनंदन व आभार व्यक्त करने पहुंचे समाजजनों ने कहा कि राज्य सरकार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सर्व समाज की भावनाओं को देखते हुए सामाजिक-सामुदायिक गतिविधियों के आयोजन के लिए भूमि आवंटित करते हुए समाज का मान बढ़ाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री की सर्व समाज के प्रति संवेदनशीलता की तारीफ की और कहा कि इस भूमि आवंटन प्रक्रिया में प्रमुख भूमिका निभाने वाले दिनेश खोडनिया सर्व समाज के नेता के रूप में उभर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाने वाले खोडनिया ने गत माह ही सर्किट हाउस में भू आवंटन के लिए जनसुनवाई की थी जिसमें बड़ी संख्या मे संस्थाओं एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। इस दौरान खोड़निया ने सभी प्रतिनिधियों से उनके भू आवंटन के आवेदनों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मांगी जा रही जमीन और इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए आश्वस्त किया था कि जल्द से जल्द भू आवंटन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

Related posts:

Bangur Cement and News18 Launch 'Vote Solid Desh Solid' Campaign, Urging Citizens to Engage in Lok S...

Hindustan Zinc Sets New Benchmark in Mine Safety Excellence at Intra-Zonal Rescue Competition 2025

राजकोट के शाही परिवार की उदयपुर में हुई रॉयल वेडिंग

स्टार्टअप प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा ‘ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप समिट’

LG Electronics hosts grand finale of All India K-Pop Contest 2023

Strengthening its foothold in North-Western market, Canon India launches Business Imaging Solutions ...

टैफे ने राजस्थान के छोटे किसानों को मुफ्त ट्रैक्टर किराये पर उपलब्‍ध कराया

Krishi Seva Kendra inaugurated at Rampura Agucha under Hindustan Zinc’s flagship project Samadhan

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 को उदयपुर में

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज़ 7 फरवरी से

पीआईएमएस उमरड़ा में अत्याधुनिक तकनीक वाली नई सीटी स्केन मशीन का हुआ उद्घाटन

Hindustan Unilever partners with UNICEF to support India’s fight against COVID-19