एआईसीसी मेंबर दिनेश खोडनिया का समाजों और संस्थाओं ने किया भव्य अभिनंदन

उदयपुर। विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही अब धीरे-धीरे उदयपुर शहर में कांग्रेस का दबदबा दिखाई दे रहा है। इसका ताजा उदाहरण रविवार को सर्किट हाउस में देखा गया जहां पर जिलेभर के 60 समाजों व संस्थाओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भूमि आवंटन कराकर पहुंचे एआईसीसी मेंबर दिनेश खोडनिया ने समाजजनों का अभिवादन स्वीकार किया। सर्किट हाउस में लोगों की भीड़ के कारण मेले सा माहौल रहा। इस दौरान जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में विभिन्न समाजों और संस्थाओं के प्रतिनिधि पहुंचे और पुष्पहार, उपरणा पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया और मुख्यमंत्री और खोडणिया का आभार जताया। इस दौरान विभिन्न समाजों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जिलेभर से वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, शहरवासी और कांग्रेसी कार्यकर्ता भी पहुंचे। इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़, पार्षद अजय पोरवाल, अरुण टांक, शंकर चंदेल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री व खोडनिया का जताया आभार:
अभिनंदन व आभार व्यक्त करने पहुंचे समाजजनों ने कहा कि राज्य सरकार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सर्व समाज की भावनाओं को देखते हुए सामाजिक-सामुदायिक गतिविधियों के आयोजन के लिए भूमि आवंटित करते हुए समाज का मान बढ़ाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री की सर्व समाज के प्रति संवेदनशीलता की तारीफ की और कहा कि इस भूमि आवंटन प्रक्रिया में प्रमुख भूमिका निभाने वाले दिनेश खोडनिया सर्व समाज के नेता के रूप में उभर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाने वाले खोडनिया ने गत माह ही सर्किट हाउस में भू आवंटन के लिए जनसुनवाई की थी जिसमें बड़ी संख्या मे संस्थाओं एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। इस दौरान खोड़निया ने सभी प्रतिनिधियों से उनके भू आवंटन के आवेदनों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मांगी जा रही जमीन और इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए आश्वस्त किया था कि जल्द से जल्द भू आवंटन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

Related posts:

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर

HDFC Bank SmartGateway payment platform integrates CBDC (Digital Rupee)

वेदांता ने की डिमर्जर की घोषणा, पांच नई कंपनियां लिस्टेड होंगी

गीतांजली में कुष्ठ रोगियों हेतु रि-कन्स्टेªक्टिव सर्जरी कैम्प आयोजित

प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति के पदाधिकारी ने ली शपथ

जेएलआर इंडिया ने सालाना 102 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पहली तिमाही में अब तक की रिकॉर्ड बिक्री हासिल क...

P&G India installs rainwater harvesting infrastructure at P&G Shiksha supported schools

ठाकूर ग्लोबल बिज़नेस स्कूल की ओर से पीजीडीएम कार्यक्रम के लिए आवेदनों की मांग

सहारा में कोई छंटनी नहीं, बल्कि 4,10,682 कार्यकर्ताओं को पदोन्नति दी

Seagram’s Royal Stag brings alive Harshvardhan Joshi’s inspiring Story

Hindustan ZincTrains its 1st ever All Women Underground First Aid Batch

HDFC Bank launches 2 special tenure fixed deposit schemes