ओसवाल सभा के चुनाव में प्रकाश कोठारी बने अध्यक्ष, डा. तुक्तक को सर्वाधिक वोट मिले

रविवार देर रात जारी किए गए परिणाम
उदयपुर।
ओसवाल सभा (Oswal Sabha) के रविवार (Sunday) को ओसवाल भवन (Oswal Bhavan) में हुए चुनाव के परिणाम (Election Results) देर रात घोषित किए गए। सभा के इस चुनाव को लेकर जर्बदस्त क्रेज था और अध्यक्ष से लेकर कार्य परिषद सदस्य बनने के लिए पूरा उत्साह व जोश रहा। अलग-अलग ग्रुप में पिछले दिनों से जर्बदस्त प्रचार-प्रसार दिन रात किया जा रहा था।
रविवार को मतदान के बाद जैसे ही मतगणना शुरू हुई तो सबको फाइनल परिणाम का इंतजार था। रात को लगभग 12.45 बजे घोषित परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर प्रकाश कोठारी (Prakash Kothari) ने मनीष गलुण्डिया (Manish Galundia) को 323 मतों से हराकर जीत अपने नाम की। प्र्रकाश कोठारी को 1279 जबकि मनीष गलुण्डिया को 956 मत मिले। अन्य अध्यक्ष पद के उम्मीदवार गौतम प्रकाश गांधी (Gautam Prakash Gandhi) को 146, कुंदनमल भटेवरा (Kundanmal Bhatewara) को 66 तथा अजय नलवाया (Ajay Nalwaya) को 58 मत मिले।
इसी प्रकार कार्यपरिषद सदस्य (Executive Council Member) में डॉ. तुक्तक भानावत (Dr. Tuktak Bhanawat) को 1433 मत मिले। डा. तुक्तक ऐसे सदस्य है जिन्होंने कार्यपरिषद में सर्वाधिक वोट प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभा के चुनाव में 50 कार्यपरिषद सदस्यों के लिए 120 जने मैदान में थे। प्र्रत्येक मतदाता को अनिर्वाय रूप से 40 वोट देने और अधिकतम 51 वोट देना तय किया गया था।


कार्यपरिषद सदस्यों में किसको कितने वोट मिले :
डॉ. तुक्तक भानावत को 1433, अंशुल मोगरा को 1423, आनंदीलाल बम्बोरिया को 1354, कमल कोठारी को 1349, मनीष नागौरी को 1346, जिनेन्द्र मेहता को 1344, वर्धमान मेहता को 1313, सुमन कोठारी को 1312, तेजसिंह भण्डारी को 1307, साधना मेहता को 1303, नरेन्द्र कोठारी को 1296, गिरीश मेहता को 1295, मनीष गन्ना को 1294, अनिता भाणावत को 1288, कुलदीप मेहता को 1287, धीरज भाणावत को 1278, अशोक कोठारी को 1268, अनिता गांधी को 1251, फतेहलाल कोठारी को 1246, नरेन्द्र चौधरी को 1241, महेश नलवाया को 1226, माणचन्द्र जारोली को 1225, हिमांशु मेहता को 1204, फतेहसिंह मेहता को 1200, अविनाश चावत को 1197, ललित मुर्डिया को 1194, अशोककुमार मेहता को 1181, कमलेश पोखरना को 1169, मनीष मल्हारा को 1169, मुकेश मोगरा को 1166, किरण पोखरना को 1156, सुधीर मेहता को 1156, अजय धींग को 1152, सुरेन्द्र मोगरा को 1148, उर्मिला भण्डारी को 1144, वीरेन्द्र नागौरी को 1144, कल्याण जारोली को 1143, विनोद गदिया को 1137, ललितकुमार जैन को 1132, अंकिता नलवाया को 1129, ललित भण्डारी को 1122, पंकज कोठारी को 1121, प्रकाश गांधी को 1119, देवेन्द्र भाणावत को 1118, मनोज मुणेत को 1116, दिलीपकुमार कण्ठालिया को 1115, राजेन्द्र भूतालिया को 1114, स्नेहलता मोगरा को 1108, नीता मेहता को 1101 तथा नवरत्न कोठारी को 1096 मत मिले।

Related posts:

CyberPeace Foundation and Truecaller come together to give cyber safety lessons through street plays

कैडवेरिक घुटने आर्थाेप्लास्टी कॉन्क्लेव

सिग्निफाई ने राजस्‍थान में 20 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों को रौशन करने के लिये फिनिश सोसायटी के स...

जिंक फुटबॉल अकादमी ग्रुप स्टेज में अपराजित रही

सुसंगति से व्यक्ति साधुत्व के गुण ला सकता है : संजय शास्त्री

खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध करा रही राज्य सरकार : मुख्यमंत्री

विकसित राजस्थान के साथ साकार होगा विकसित भारत का संकल्प

हेलिकॉप्टर की प्रतिक्रति बांट किया चुनाव प्रचार

डॉ रघुपति सिंघानिया  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित

HDFC Bank and Pravega VenturesSelectTwo Startups under Co-Lab Initiative to Drive Innovation in Fint...

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कल से

HDFC Bank Opens Doors to New Recruits with a Special Recruitment Programme