उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरशन मेवाड़- मारवाड़ रीजन 23-25 की ओर से विशाल महिला सम्मेलन नारी शक्ति-बढ़ते कदम 2.0 शनिवार 14 अक्टूबर प्रात: 9.30 बजे से सुखाडिय़ा रंगमंच, नगर निगम उदयपुर में होगा। सम्मेलन के आयोजक जैन सोश्यल ग्रुप विजय उदयपुर एवं जैन सोश्यल ग्रुप संगिनी विजय उदयपुर होंगे।
चैयरमेन अनिल नाहर ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि गुलाबचन्द कटारिया महामहिम राज्यपाल असम होंगे जबकि राष्ट्रसंत ललितप्रभ म.सा. का ‘नारी आखिर क्यूं ना हारी’ विषय पर मंगल उद्बोधन होगा। विशिष्ठ अतिथियों में श्रीमती डॉ. शैली पोसवाल प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, अभय नाहर वाइस चेयरमैन फेडरशन एवं श्रीमती शिल्पा गंगवाल चेयरमेन संगिनी, फेडरेशन होंगे। प्रमुख वक्ताओं में श्रीमती भावना शाह मोटिवेशनल स्पीकर, मुम्बई आध्या तू, जया तू, विजया भी तू ही विषय पर अपने विचार रखेंगी। श्रीमती अमिता शाह हैल्दीलाईफ स्टाईल कोच, मुम्बई प्रकृति और निरामयता विषय पर विचार रखेंगी।
नाहर ने बताया कि इस दौरान नारी गौरव अलंकरण प्रदान किये जाएंगे जिनमें श्रीमती अनिला कोठारी जयपुर, श्रीमती मधु मेहता पूर्व जिला प्रमुख, उदयपुर, श्रीमती विनिता ओर्डिया सूरत, श्रीमती डॉ. मधु नाहर, उदयपुर, श्रीमती डॉ. दीपाली धींग, उदयपुर, श्रीमती रंजना ओस्तवाल मुम्बई, श्रीमती मधु मेहता, उदयपुर श्रीमती अर्चना जैन उदयपुर एवं श्रीमती प्रीति सरूपरिया उदयपुर शामिल हैं। समारोह में समाज सुधार हेतु विद्वानों द्वारा व्यापक चर्चा के साथ ही महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाएंगे।
समारोह के आग्रहकर्ताओं में अनिल नाहर चैयरमेन, अरूण माण्डोत चैयरमेन इलेक्ट, महेश पोरवाल सचिव, मोहन बोहरा फार्मर चैयरमेन सहसचिव जेएसजीआईएफ, सुभाष मेहता वाइस चेयरमेन, डॉ. आर.एल. जोधावत वाइस चैयरमेन, पारस ढेलावत वाइय चेयरमेन, आशुतोष सिसोदिया सह सचिव, हिमांशु मेहता सह सचिव, अर्जुन खोखावत पी.आर.ओ. एडमिन, प्रीतेश जैन पी.आर.ओ. ग्रिटिंग, मधु खमेसरा संगिनी कन्वेनर, शकुन्तला पोरवाल संगिनी कोर्डिनेटर एवं डॉ. कौशल्या जेन संगिनी कोर्डिनेटर शामिल हैं। समारोह में अरविन्द बड़ाला अध्यक्ष, हिम्मत सिसोदिया सचिव, जैन सोश्यल ग्रुप विजय उदयपुर एवं निर्मला कोठारी अध्यक्ष, मीना लोढ़ा सचिव जैन सोश्यल ग्रुप संगिनी विजय उदयपुर की विशेष उपस्थित रहेगी।
विशाल महिला सम्मेलन नारी शक्ति बढ़ते कदम 2.0 शनिवार को
JK Tyre recorded highest ever revenue
अरूण मिश्रा हिन्दुस्तान जिंक के नये उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त
महाविद्यालय स्तर की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का द्वितीय चरण सम्पन्न
रेजीडेंसी और वीआईएफटी के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव सम्पन्न
कानोड़ मित्र मंडल का पारिवारिक स्नेहमिलन कल
दिव्यांगजनों का 30वां सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न
Paytm introduces Travel Festival Sale from 21st-23rd July
श्रावक श्राविकाओं ने ली अणुव्रत की शपथ
Veer Shiromani Maharana Pratap Board will be formed
इकराम कुरैशी सलूंबर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी नियुक्त
Bonanza Wealth Management Research gives Subscibe Rating to IPO of Venus Pipes & Tubes Ltd
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल उदयपुर में