विशाल महिला सम्मेलन नारी शक्ति बढ़ते कदम 2.0 शनिवार को

उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरशन मेवाड़- मारवाड़ रीजन 23-25 की ओर से विशाल महिला सम्मेलन नारी शक्ति-बढ़ते कदम 2.0 शनिवार 14 अक्टूबर प्रात: 9.30 बजे से सुखाडिय़ा रंगमंच, नगर निगम उदयपुर में होगा। सम्मेलन के आयोजक जैन सोश्यल ग्रुप विजय उदयपुर एवं जैन सोश्यल ग्रुप संगिनी विजय उदयपुर होंगे।
चैयरमेन अनिल नाहर ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि गुलाबचन्द कटारिया महामहिम राज्यपाल असम होंगे जबकि राष्ट्रसंत ललितप्रभ म.सा. का ‘नारी आखिर क्यूं ना हारी’ विषय पर मंगल उद्बोधन होगा। विशिष्ठ अतिथियों में श्रीमती डॉ. शैली पोसवाल प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, अभय नाहर वाइस चेयरमैन फेडरशन एवं श्रीमती शिल्पा गंगवाल चेयरमेन संगिनी, फेडरेशन होंगे। प्रमुख वक्ताओं में श्रीमती भावना शाह मोटिवेशनल स्पीकर, मुम्बई आध्या तू, जया तू, विजया भी तू ही विषय पर अपने विचार रखेंगी। श्रीमती अमिता शाह हैल्दीलाईफ स्टाईल कोच, मुम्बई प्रकृति और निरामयता विषय पर विचार रखेंगी।
नाहर ने बताया कि इस दौरान नारी गौरव अलंकरण प्रदान किये जाएंगे जिनमें श्रीमती अनिला कोठारी जयपुर, श्रीमती मधु मेहता पूर्व जिला प्रमुख, उदयपुर, श्रीमती विनिता ओर्डिया सूरत, श्रीमती डॉ. मधु नाहर, उदयपुर, श्रीमती डॉ. दीपाली धींग, उदयपुर, श्रीमती रंजना ओस्तवाल मुम्बई, श्रीमती मधु मेहता, उदयपुर श्रीमती अर्चना जैन उदयपुर एवं श्रीमती प्रीति सरूपरिया उदयपुर शामिल हैं। समारोह में समाज सुधार हेतु विद्वानों द्वारा व्यापक चर्चा के साथ ही महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाएंगे।
समारोह के आग्रहकर्ताओं में अनिल नाहर चैयरमेन, अरूण माण्डोत चैयरमेन इलेक्ट, महेश पोरवाल सचिव, मोहन बोहरा फार्मर चैयरमेन सहसचिव जेएसजीआईएफ, सुभाष मेहता वाइस चेयरमेन, डॉ. आर.एल. जोधावत वाइस चैयरमेन, पारस ढेलावत वाइय चेयरमेन, आशुतोष सिसोदिया सह सचिव, हिमांशु मेहता सह सचिव, अर्जुन खोखावत पी.आर.ओ. एडमिन, प्रीतेश जैन पी.आर.ओ. ग्रिटिंग, मधु खमेसरा संगिनी कन्वेनर, शकुन्तला पोरवाल संगिनी कोर्डिनेटर एवं डॉ. कौशल्या जेन संगिनी कोर्डिनेटर शामिल हैं। समारोह में अरविन्द बड़ाला अध्यक्ष, हिम्मत सिसोदिया सचिव, जैन सोश्यल ग्रुप विजय उदयपुर एवं निर्मला कोठारी अध्यक्ष, मीना लोढ़ा सचिव जैन सोश्यल ग्रुप संगिनी विजय उदयपुर की विशेष उपस्थित रहेगी।

Related posts:

HDFC Bank Limited Profit jumps by 39.9%

एक्सॉनमोबिल के ल्यूब्रीकेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना भारत में

नारायण सेवा संस्थान में 22 को होगा उत्सव

गीतांजली हॉस्पिटल में किडनियों में से पथरी को निकालने का सफल इलाज

हिन्दुस्तान जिंक को खनन क्षेत्र में देश की पहली महिला माइन रेस्क्यू प्रशिक्षित टीम का गौरव

सीवरेज चेम्बर में लगेंगे सेंसर, ताकि ओवरफ्लो होने से पहले मिले सूचना

Deaf and mute students get sensitized about Good Touch and Bad touch through Hindustan Zinc’s Jeevan...

आईआईएम उदयपुर के सालाना जलसे ऑडेसिटी-2020 में शाहीन-ताहिरा बनी 'शेफ-ए-उदयपुर '

श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सदस्य परिमल नथवानी ने किये श्रीजी प्रभु के दर्शन

दिव्यांगजन मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का 38वां बैच सम्पन्न

Hindustan Zinc’s winsCII National Award 2023

जल के लिए जनांदोलन की जरूरत : बीजेएस