विशाल महिला सम्मेलन नारी शक्ति बढ़ते कदम 2.0 शनिवार को

उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरशन मेवाड़- मारवाड़ रीजन 23-25 की ओर से विशाल महिला सम्मेलन नारी शक्ति-बढ़ते कदम 2.0 शनिवार 14 अक्टूबर प्रात: 9.30 बजे से सुखाडिय़ा रंगमंच, नगर निगम उदयपुर में होगा। सम्मेलन के आयोजक जैन सोश्यल ग्रुप विजय उदयपुर एवं जैन सोश्यल ग्रुप संगिनी विजय उदयपुर होंगे।
चैयरमेन अनिल नाहर ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि गुलाबचन्द कटारिया महामहिम राज्यपाल असम होंगे जबकि राष्ट्रसंत ललितप्रभ म.सा. का ‘नारी आखिर क्यूं ना हारी’ विषय पर मंगल उद्बोधन होगा। विशिष्ठ अतिथियों में श्रीमती डॉ. शैली पोसवाल प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, अभय नाहर वाइस चेयरमैन फेडरशन एवं श्रीमती शिल्पा गंगवाल चेयरमेन संगिनी, फेडरेशन होंगे। प्रमुख वक्ताओं में श्रीमती भावना शाह मोटिवेशनल स्पीकर, मुम्बई आध्या तू, जया तू, विजया भी तू ही विषय पर अपने विचार रखेंगी। श्रीमती अमिता शाह हैल्दीलाईफ स्टाईल कोच, मुम्बई प्रकृति और निरामयता विषय पर विचार रखेंगी।
नाहर ने बताया कि इस दौरान नारी गौरव अलंकरण प्रदान किये जाएंगे जिनमें श्रीमती अनिला कोठारी जयपुर, श्रीमती मधु मेहता पूर्व जिला प्रमुख, उदयपुर, श्रीमती विनिता ओर्डिया सूरत, श्रीमती डॉ. मधु नाहर, उदयपुर, श्रीमती डॉ. दीपाली धींग, उदयपुर, श्रीमती रंजना ओस्तवाल मुम्बई, श्रीमती मधु मेहता, उदयपुर श्रीमती अर्चना जैन उदयपुर एवं श्रीमती प्रीति सरूपरिया उदयपुर शामिल हैं। समारोह में समाज सुधार हेतु विद्वानों द्वारा व्यापक चर्चा के साथ ही महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाएंगे।
समारोह के आग्रहकर्ताओं में अनिल नाहर चैयरमेन, अरूण माण्डोत चैयरमेन इलेक्ट, महेश पोरवाल सचिव, मोहन बोहरा फार्मर चैयरमेन सहसचिव जेएसजीआईएफ, सुभाष मेहता वाइस चेयरमेन, डॉ. आर.एल. जोधावत वाइस चैयरमेन, पारस ढेलावत वाइय चेयरमेन, आशुतोष सिसोदिया सह सचिव, हिमांशु मेहता सह सचिव, अर्जुन खोखावत पी.आर.ओ. एडमिन, प्रीतेश जैन पी.आर.ओ. ग्रिटिंग, मधु खमेसरा संगिनी कन्वेनर, शकुन्तला पोरवाल संगिनी कोर्डिनेटर एवं डॉ. कौशल्या जेन संगिनी कोर्डिनेटर शामिल हैं। समारोह में अरविन्द बड़ाला अध्यक्ष, हिम्मत सिसोदिया सचिव, जैन सोश्यल ग्रुप विजय उदयपुर एवं निर्मला कोठारी अध्यक्ष, मीना लोढ़ा सचिव जैन सोश्यल ग्रुप संगिनी विजय उदयपुर की विशेष उपस्थित रहेगी।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक मध्य भारत में करेगा 'टू-व्हीलर लोन मेला' का आयोजन

HDFC Bank Signs MoU with Government of Karnataka

माउंटेन ड्यू का साहस भरा घूंट, कौन बनेगा करोड़पति में दिला सकता है वाइल्ड कार्ड एंट्री

संभाग के पारिवारिक पेंशनर्स के लिए दिशा-निर्देश जारी

HDFC Bank Organises Grameen Loan Mela at Bundi

दुर्घटना  के  शिकार 111  दिव्यांगों को लगे कृत्रिम हाथ-पैर

राजस्थान के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बना रहा है लीड

Hindustan Zinc Limited Results for the Third Quarter and Nine Month Ended December 31, 2019 “EBITDA ...

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बिश्नोई की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से पांच किसान एफपीओ के माध्यम से 5 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल

रक्तदान शिविर  में  272 यूनिट  रक्त का संग्रहित

नेक्सस मॉल्स और CRED ने हाथ मिलाया