राजपुरा दरीबा, सिंदेसर खुर्द और जावर ग्रुप ऑफ माइन्स में 1 हजार से अधिक ने की भागीदारी
उदयपुर : वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक द्वारा उदयपुर क्षेत्र में भूमिगत धातु खदानों का 47वें खान सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया। खान सुरक्षा महानिदेशालय, डीजीएमएस के तत्वावधान में राजपुरा दरीबा खदान, सिंदेसर खुर्द खदान और जावर ग्रुप ऑफ माइन्स में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण और रोजगार विषय पर केंद्रित था।
सुरक्षा सप्ताह का समापन कर्मचारियों और व्यापार भागीदारों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ-साथ स्थानीय प्रशासनिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। सुरक्षा प्रथम संस्कृति को बढ़ावा देने और खनन क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण पर बल देने के तहत् इस कार्यक्रम में विविध आयोजन एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि टॉम मैथ्यू, निदेशक खनन, उत्तर-पश्चिम क्षेत्र उदयपुर क्षेत्र, जेपी वर्मा, निदेशक यांत्रिक, उत्तर-पश्चिम क्षेत्र उदयपुर क्षेत्र, बी दयासागर, निदेशक खान सुरक्षा एवं संकेत तोषनीवाल, उप निदेशालय खान सुरक्षा यांत्रिक, उदयपुर उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक कर्मचारियों, हितधारकों और व्यापार भागीदारों ने प्रतिभागिता की। आयोजन के दौरान सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुरक्षा स्किट के माध्यम से खान विद्युत सुरक्षा के सर्वोपरि महत्व पर जागरूकता, स्लोगन और कविता प्रतियोगिता आयोजित किये गये। खान सुरक्षा महानिदेशक ने सुरक्षा के प्रति हिंदुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता और पर्यावरण, सामाजिक और शासन, ईएसज लक्ष्यों के अनुरूप सक्रिय पहल की सराहना की।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 47वां खान सुरक्षा सप्ताह आयोजित
नसों की गंभीर बीमारी का सफल उपचार
उदयपुर में ज़मीन की माँग को लेकर औदीच्य समाज के प्रतिनिधियों ने की खोड़निया से मुलाक़ात
Hindustan Zinc’s four mines achieved 5- star rating awardunder ‘A’ list category of Mines
मोबिल ने ऋतिक रोशन को बनाया नया ब्रांड एंबेसडर
एमबी चिकित्सालय में आईसीडी पर हुई कार्यशाला
डॉ रघुपति सिंघानिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित
प्रधानमंत्री 10 को नाथद्वारा यात्रा पर
New Kia Sonet World Premiere in India
उदयपुर की झीलें वर्षभर रहेंगी लबालब, समय पर पूरी होंगी सभी योजनाएं - मुख्यमंत्री
Celebrate this holiday season with TECNO Spark Power, Camon 12 Air & Spark Go
एचडीएफसी बैंक और कर्नाटक सरकार में एमओयू
आनंद वृद्धाश्रम का अवलोकन