सनातनी चातुर्मास: लोकतंत्र के महापर्व के बाद होगा विशाल नगर भण्डारा

मिनी कुंभ के दर्शन होंगे सनातनी चातुर्मास के विसर्जन पर, लोकतंत्र के महायज्ञ में सर्व समाज से मतदान रूपी आहुति अर्पण का आह्वान

16 से होने वाली रामकथा स्थगित, नगर भण्डारा 25 के बजाय 27 को

उदयपुर। बलीचा स्थित राजराजेश्वर बड़बड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चल रहे सर्व समाज सनातनी चातुर्मास का विसर्जन लोकतंत्र के महापर्व के कारण दो दिन आगे बढ़ा दिया गया है। पूर्व में सनातनी चातुर्मास के समापन की तारीख 25 नवम्बर निर्धारित थी, लेकिन राजस्थान में 25 नवम्बर को मतदान होने से अब चातुर्मास का समापन 27 नवम्बर को होगा। इस दिन विशाल नगर भण्डारे के साथ संत समाज की विदाई होगी।

पंचायती निरंजनी अखाड़ा मढ़ी मनमुकुंद के दिगम्बर खुशाल भारती महाराज ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व की मर्यादा का सम्मान करते हुए 16 नवम्बर से होने वाली राम कथा भी स्थगित की गई है। यह रामकथा अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास पं. प्रेम भूषण महाराज करने वाले थे। अब यह कथा मार्च में नई तिथि प्राप्त होने पर प्रस्तावित की गई है। यह कथा उदयपुर शहर के भीतर किसी बड़े मैदान में रखी जाएगी, ताकि अधिकाधिक श्रद्धालु कथा श्रवण का लाभ ले सकें।

दिगम्बर खुशाल भारती महाराज ने बताया कि आचार संहिता में अधिक संख्या में एकत्र होने की मर्यादा होने के साथ ही बड़ी संख्या में भक्तों के आवागमन की भी समस्या सामने आई, इसी कारण कथा स्थगित की गई और मतदान दिवस जो कि हमारे देश के लोकतंत्र का महापर्व है, उसे सर्वोपरि रखते हुए चातुर्मास का विसर्जन भी दो दिन आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने सर्व समाज से लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान रूपी आहुति अवश्य अर्पित करने का आह्वान किया है।

महाराज ने बताया कि सर्वसमाज सनातनी चातुर्मास के इस ऐतिहासिक आयोजन के बाद उसके विसर्जन में देश भर से नागा साधुओं सहित विभिन्न संत-महंतों का आगमन होगा। यह आगमन 15 नवम्बर से शुरू हो जाएगा। उदयपुर शहरवासियों को चातुर्मास परिसर में मिनी कुम्भ के दर्शन होंगे। बड़बड़ेश्वर महादेव मंदिर मार्ग में 54 धुणियां लगाई जाएंगी। इन धुणियों पर साधु-संत चातुर्मास विसर्जन दिवस तक लगातार साधना करेंगे। भक्तगण इस दौरान साधु-संतों के दर्शन व आशीर्वाद का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

मीडिया संयोजक मनोज जोशी ने बताया कि आचार संहिता की मर्यादा की पालना में राम कथा को स्थगित किया गया है। अब व्यवस्था समिति के सदस्य चातुर्मास विसर्जन की तैयारियों में जुट गए हैं। 26 व 27 नवम्बर को यहां मिनी कुम्भ मेले सा माहौल होगा। 26 को भजन संध्या भी होगी। 27 नवम्बर को विशाल नगर भण्डारे के साथ ही साधु-संन्यासियों, संत-महंतों, स्थानधारियों को पंचायती निरंजनी अखाड़ा की परम्परानुसार विदाई प्रदान की जाएगी।

Related posts:

मैक्स-फैक फाउन्डेशन कार्यशाला आयोजित

हिंदुस्तान जिंक ने ग्रीन लॉजिस्टिक्स के लिए ईवी ट्रकों के उपयोग हेतु इनलैंड ईवी ग्रीन सर्विसेज के सा...

Mr. Abheek Barua, Chief Economist HDFC Bank, Commented on the monetary policy

भारत वर्ष 2022 -23  में  रिकॉर्ड  सरसों  का  उत्पादन करेगा - एसईए

कोरोना की लगती विदाई, स्वस्थ रहने की सुध आई

विकसित भारत संकल्पित भारत वृहद मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ

Tata Motors inaugurates fifth Saarthi Aaram Kendra at Udaipur

Dr. P.R. Sodani Takes Over As 4thPresident of IIHMR University Jaipur

5 साल से कम उम्र के बच्चों में फ्लू के कारण अस्पताल में भर्ती होने का खतरा 7 गुना ज्यादा रहता है

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

ईपीएसआई रैकिंग में राजस्थान विद्यापीठ भारत के प्रथम पचास विश्वविद्यालयों में शामिल

उदयपुर में चिक हेयर कलर शैंपू लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *