दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल रैली निकाल मतदान का दिया सन्देश

उदयपुर। आगामी 25 नवम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी को लेकर नारायण सेवा संस्थान की ओर से रविवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल रैली निकाल मतदान का सन्देश दिया। जिसमें बड़ी संख्या में ट्राईसाइकिल,स्कूटी पर सवार दिव्यांगजनों ने  भाग लिया।
संस्थान निदेशक वन्दना अग्रवाल,ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक मान्धाता सिंह, सहायक निदेशक के.के चन्द्रवंशी,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिशा भागर्व, स्वीप जिला समन्वयक डॉ देवीलाल गर्ग,सहायक प्रभारी पुनीत शर्मा ने मानव मंदिर परिसर से रैली को हरी झण्डी दिखाई। डॉ देवीलाल गर्ग ने रैली का शुभारम्भ जोशीले गीत के साथ करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए सीविजिल ऐप के बारे में जानकारी दी। दिव्यांगजनों ने म्हारो केणो-वोट देणो के नारे लगाकर नगरवासियों को मतदान का संदेश दिया।  
रैली संस्थान के मानव मंदिर परिसर से रवाना होकर क्षेत्र के प्रमुख मार्ग नेशनल मिष्ठान भंडार, शिव मंदिर, पेट्रोल पम्प एवं चौधरी हॉस्पिटल होते हुए पुन: संस्थान परिसर पहुंची। धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक मान्धाता सिंह ने और आभार संस्थान निदेशक ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा ने व्यक्त किया। संचालन महिम जैन और जितेंद्र वर्मा ने किया। रैली में संस्थान से नरेंद्र सिंह, संजय दवे,हरिप्रसाद लड्ढा,मुकेश शर्मा,उमेश आचार्य, शैलेन्द्र, दिलीप चौहान और बंशीलाल मेघवाल भी उपस्थित रहें। 

Related posts:

खेलों में मानसिक स्वास्थ्य की अहम भूमिका: विजयलक्ष्मी दीदी

वीआईएफटी में ‘स्किल सेट स्टूडियो’ का उद्घाटन

सिटी पेलेस में महाशिवरात्रि पूर्व रंगोली में रंगे महादेव

ऑनलाइन चिकित्सा मित्र का राजस्थान में विस्तार

महिलाओं द्वारा निर्मित हस्त उत्पादों की श्रृंखला 'श्रीजी' का शुभारंभ कल

टेक्नो मोबाइल है मास मार्केट हीरो : अरिजीत तालापात्रा

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वर्टिगो क्लिनिक की हुई शुरुआत

सिटी पैलेस में होलिका रोपण

राजकोट के शाही परिवार की उदयपुर में हुई रॉयल वेडिंग

मेवाड़ की खनिज सम्पदा समृद्धि की पर्याय

सर्व समाज की बैठक कल

वेदांता लिमिटेड ने हिंदुस्तान जिंक के सीर्इओ सुनील दुग्गल को वेदांता का अंतरिम सीर्इओ नियुक्‍त किया