ओसवाल संदेश का लोकार्पण

नवनिर्वाचित जैन विधायकों का अभिनंदन, ओसवाल सम्मेलन एवं स्नेहमिलन समारोह 24 को
उदयपुर। ओसवाल सभा, उदयपुर के सभी कार्य परिषद सदस्यों, संरक्षक, परामर्शदाता, सहवरित एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक रविवार को अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में ओसवाल सभा के नवीन सदस्यता अभियान की प्रगति, संविधान संशोधन की प्रगति, सकल जैन समाज के नव निर्वाचित विधायकों के अभिनंदन, कार्यकारिणी विस्तार हेतु संरक्षक, परामर्शदाता, सहवरित सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों का मनोनयन, विभिन्न प्रकोष्ठों के गठन, कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बढ़ाए गये मनोनित कार्य परिषद सदस्यों, ओसवाल सम्मेलन व स्नेहभोज, सदस्यों को आयकर (80जी) की छूट हेतु नवीन कॉर्डिनेटर मनोनयन आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान नव निर्वाचित सभा द्वारा प्रकाशित प्रथम बुलेटिन ‘ओसवाल संदेश’ का लोकार्पण अध्यक्ष प्रकाशचंद्र कोठारी, उपाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत, आर. सी. मेहता, सचिव आनंदीलाल बंबोरिया, ओसवाल संदेश संपादक, डॉ. प्रमिला जैन, ऑडिटर अंशुल मोगरा, किरण पोखरना, कुंदनलाल भटेवरा आदि पदाधिकारियों द्वारा किया गया।  
उपाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि आगामी 24 दिसंबर को नवनिर्वाचित जैन विधायकों का अभिनंदन तथा ओसवाल सम्मेलन एवं स्नेहमिलन समारोह शुभ केसर गार्डन में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल महामहिम गुलाबंचद कटारिया, राज्यसभा सांसद लहरसिंह सिरोया एवं ओसवाल सभा के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र कोठारी होंगे। विशिष्ट अतिथि आईपीएस भूपेन्द्र दक, प्रसन्न खमेसरा, राजीव दासोत, आईएएस रवि जैन, नमित मेहता, लविश ओर्डिया, हर्ष सावसुखा, आईएफएस आर. के. जैन तथा नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी होंगे।
सचिव आनंदीलाल बंबोरिया ने बताया कि समारोह में नव निर्वाचित जैन विधायकों सर्वश्री कोटा उत्तर विधानसभा के शांति धारीवाल, छबड़ा विधानसभा के प्रतापसिंह सिंघवी जैन, जोधपुर विधानसभा के अतुल भंसाली जैन, राजसमंद विधानसभा की श्रीमती दीप्ति किरणमाहेश्वरी, बड़ीसादड़ी विधानसभा के गौतम जैन दक, उदयपुर विधानसभा के ताराचंद जैन, सहाड़ा विधानसभा के लादूलाल पितलिया जैन, भीलवाड़ा विधानसभा के अशोक कोठारी जैन तथा राजाखेड़ा विधानसभा के रोहित बोहरा जैन का अभिनंदन किया जाएगा।

Related posts:

गंभीर हालत में आई बच्ची की पेसिफिक हॉस्पिटल, उमरड़ा में सफल सर्जरी

Late diagnosis cases rising as only 4.8% of Rajasthan women have had a breast examination

प्रधानमंत्री 10 को नाथद्वारा यात्रा पर

राइजिंग राजस्थान एमओयू होल्डर्स को प्रत्यक्ष ही मिलेंगे औद्योगिक भूखण्ड

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ओडा में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

दिव्यांगों संग धूमधाम से मनाया सावन उत्सव

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए वेदियों का निर्माण शुरू

Motorola launches moto g64 5G

एचडीएफसी बैंक ने जालसाजी से सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘विजिल ऑन्टी’ कैम्पेन लॉन्च किया

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और आईटीसी फूड्स के बीच साझेदारी

Dr. P.R. Sodani Takes Over As 4thPresident of IIHMR University Jaipur

हिंदुस्तान जिंक द्वारा दो वाटर एटीएम एवं कक्षा कक्ष का शिलान्यास