ओसवाल संदेश का लोकार्पण

नवनिर्वाचित जैन विधायकों का अभिनंदन, ओसवाल सम्मेलन एवं स्नेहमिलन समारोह 24 को
उदयपुर। ओसवाल सभा, उदयपुर के सभी कार्य परिषद सदस्यों, संरक्षक, परामर्शदाता, सहवरित एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक रविवार को अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में ओसवाल सभा के नवीन सदस्यता अभियान की प्रगति, संविधान संशोधन की प्रगति, सकल जैन समाज के नव निर्वाचित विधायकों के अभिनंदन, कार्यकारिणी विस्तार हेतु संरक्षक, परामर्शदाता, सहवरित सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों का मनोनयन, विभिन्न प्रकोष्ठों के गठन, कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बढ़ाए गये मनोनित कार्य परिषद सदस्यों, ओसवाल सम्मेलन व स्नेहभोज, सदस्यों को आयकर (80जी) की छूट हेतु नवीन कॉर्डिनेटर मनोनयन आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान नव निर्वाचित सभा द्वारा प्रकाशित प्रथम बुलेटिन ‘ओसवाल संदेश’ का लोकार्पण अध्यक्ष प्रकाशचंद्र कोठारी, उपाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत, आर. सी. मेहता, सचिव आनंदीलाल बंबोरिया, ओसवाल संदेश संपादक, डॉ. प्रमिला जैन, ऑडिटर अंशुल मोगरा, किरण पोखरना, कुंदनलाल भटेवरा आदि पदाधिकारियों द्वारा किया गया।  
उपाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि आगामी 24 दिसंबर को नवनिर्वाचित जैन विधायकों का अभिनंदन तथा ओसवाल सम्मेलन एवं स्नेहमिलन समारोह शुभ केसर गार्डन में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल महामहिम गुलाबंचद कटारिया, राज्यसभा सांसद लहरसिंह सिरोया एवं ओसवाल सभा के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र कोठारी होंगे। विशिष्ट अतिथि आईपीएस भूपेन्द्र दक, प्रसन्न खमेसरा, राजीव दासोत, आईएएस रवि जैन, नमित मेहता, लविश ओर्डिया, हर्ष सावसुखा, आईएफएस आर. के. जैन तथा नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी होंगे।
सचिव आनंदीलाल बंबोरिया ने बताया कि समारोह में नव निर्वाचित जैन विधायकों सर्वश्री कोटा उत्तर विधानसभा के शांति धारीवाल, छबड़ा विधानसभा के प्रतापसिंह सिंघवी जैन, जोधपुर विधानसभा के अतुल भंसाली जैन, राजसमंद विधानसभा की श्रीमती दीप्ति किरणमाहेश्वरी, बड़ीसादड़ी विधानसभा के गौतम जैन दक, उदयपुर विधानसभा के ताराचंद जैन, सहाड़ा विधानसभा के लादूलाल पितलिया जैन, भीलवाड़ा विधानसभा के अशोक कोठारी जैन तथा राजाखेड़ा विधानसभा के रोहित बोहरा जैन का अभिनंदन किया जाएगा।

Related posts:

Dr. Raghupati Singhania conferred the ‘Lifetime Achievement Award 2022’
नारायण सेवा संस्थान का विशाखापटनम में विशाल कृत्रिम अंग शिविर 7 अप्रेल को
हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का इवेंट पोस्टर और रेस डे जर्सी लॉन्च
ब्रांड आइडिया बेहतर रोजगार, उद्यमिता अवसरों के स्मार्ट समाधान के रूप में ‘नेटवर्किंग’ को पेश किया
ओसवाल सभा के चुनाव में दिलचस्प मोड, निवर्तमान अध्यक्ष मेहता ने आकर दिलाई कोठारी को शपथ
जिंक फुटबॉल यूथ टूर्नामेंट में राजसमंद की लगभग 200 फुटबॉल प्रतिभाओं ने दिखाया हूनर
JK Tyre's Leadership Team takes voluntary pay-cut
अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या
HDFC Bank and Indian Dental Association signs a MoU
पत्रकारों के लिए पत्रकारिता पर देश का पहला वेबिनार
‘100 Farmers. 100 Stories’ Photo & Video Story Contest launched by TAFE - Be a #FarmDost
जिंक की जियोलाॅजिस्ट को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *