हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आरएनटी मेडिकल काॅलेज को ऑन्कोलॉजी वाहन भेंट

अत्याधुनिक ऑन्कोलॉजी वाहन से सभी प्रकार के कैंसर की जांच हो सकेगी
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, विधायक गुलाब चंद कटारिया और जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा ने सौंपी चाबी
उदयपुर।
रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल काॅलेज उदयपुर को 60वें स्थापना दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ऑन्कोलॉजी वाहन की सौगात दी गयी। यह वाहन नवीनतम प्रणालियों और तकनीकों से सुसज्जित है जो फेफड़े के कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जांच करने में सहायता करेगा। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, विधायक गुलाबचंद कटारिया और हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने आरएनटी के हेड एवं प्राचार्य डाॅ. लाखन पोसवाल को वाहन की चाबी सौंपी।


ऑन्कोलॉजी वाहन समुदाय को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए चिकित्सा बुनियादी सुविधा हेतु सहयोग को मजबूत करेगा। यह वाहन नवीनतम प्रणालियों से सुसज्जित है और फेफड़े के कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर और मौखिक और ईएनटी स्क्रीनिंग जैसे विभिन्न कैंसर का जल्द पता लगाने में सक्षम है। इसका उद्देश्य कैंसर से बचाव एवं अत्याधुनिक उपचार प्रदान करना है।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने वाहन सौंपने के अवसर पर कहा कि हिंदुस्तान जिंक आसपास के समुदायों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहा है। ऑन्कोलॉजी वाहन से उदयपुर के आसपास एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पहंुच कर कैंसर स्क्रीनिंग परीक्षणों की निगरानी और सहायता में मदद मिलेगी। इससे हमारे समुदाय को उन तक उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना संभव होगा। कैंसर देखभाल के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अनुभव वाले अत्यधिक कुशल चिकित्सकों की एक टीम मोबाइल स्वास्थ्य वाहन का उपयोग करेगी।
कार्यक्रम के दौरान हिन्दुस्तान जिंक के हेड काॅर्पोरेट अफेयर्स वी जयरमन, हेड सीएसआर अनुपन निधी सहित जिंक के अधिकारी एवं आरएनटी मेडिकल काॅलेज की टीम उपस्थित थे।
हिंदुस्तान जिंक द्वारा अपने संचालन क्षेत्र के आसपास गांवों में सीएसआर की परियोजना स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे मोबाइल हैल्थ वेन के माध्यम से ओपीडी, विशेष स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता सत्र का आयोजित किये जा रहे है। 7 मोबाइल हेल्थ वैन के माध्यम से राजस्थान के 182 गांवों और उत्तराखंड के एक गांव में स्वास्थ्य देखभाल सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही कंपनी द्वारा संचालित अस्पतालों और होम्योपैथिक केंद्रों द्वारा भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं। वर्ष के दौरान, हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित विभिन्न स्वास्थ्य पहलों और कार्यक्रमों से 2 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए है।

Related posts:

गुलाबी दीदियां - स्वदेशी महिला चेंजमेकर्स डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया की मातृ और शिशु मृत्यु दर के खिल...

बंदूक की दुकान में ब्लास्ट से मालिक समेत दो की मृत्यु

Imperial Blue is all set to add laughter to the tune(s) of its Superhit Nights

HDFC Bank Smart Saathi launches

आर्सेनल फुटबॉल क्लब के सहयोग से अखिल भारतीय इंटर स्कूल एक्स्ट्रामाक्र्स यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित

गीतांजली हॉस्पिटल में 4 वर्षीय बच्चे का सफल कॉकलियर इम्प्लांट

हिंदुस्तान जिंक ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिये शुरू किया रीचआउट अभियान

ZINC FOOTBALL ACADEMY GOES UNBEATEN IN GROUP STAGE

संक्रमित 32, ठीक 104, प्रतिशत 1.04

FIRST IN INDIA TRANSRADIAL CASE OF SHOCKWAVE INTRAVASCULAR LITHOTRIPSY “Coronary Blockage Can Now Be...

Show-Stopping Forevermark Diamond Jewellery Shines in Hollywood

श्रद्धा और उल्लास से मनाई हनुमान जयंती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *