युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए हों साझा प्रयास : एडीएम

आईसीआईसीआई आरसेटी की समीक्षा बैठक
उदयपुर।
आईसीआईसीआई आरसेटी,उदयपुर की वित्तीय वर्ष 2023-24 की चतुर्थ एवं अंतिम जिला स्तरीय सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई।
बैठक में आरसेटी संयुक्त निदेशक अमर दीक्षित ने स्वागत करते हुए आईसीआईसीआई आरसेटी द्वारा विगत तीन महीनों में संपन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों व अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। एडीएम प्रशासन ने आरसेटी के माध्यम से हुए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षणों की जानकारी लेते हुए आगामी वर्षों में भी युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए समन्वित प्रयासों पर बल दिया।
बैठक में आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल हेड राहुल जैन, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश जैन, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा, राजीविका से हरम खान, महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक संजय जोशी, आईसीआईसीआई बैंक से एनएस पिपाडा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक शरद अरोड़ा, मोहनलाल सुखाडिया विश्व विद्यालय से डॉ. डॉली मोगरा, अनुजा निगम से वीणा मेहरचंदानी, आईसीआईसीआई आरसेटी की ओर से शरद माथुर, अल्पिता राठौड़ एवं लोकेश मेहरा सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
2700 युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य
बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष सन 2024-25 की आईसीआईसीआई आरसेटी की वार्षिक कार्य योजना का भी अनुमोदन किया गया। उल्लेखनीय है की आगामी वर्ष में संस्थान उदयपुर जिले से 2700 युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य तय किया गया है।

Related posts:

जिंक द्वारा जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत गुड टच -बैड टच जागरूकता सत्र आयोजित

सांई तिरूपति विवि मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

पिम्स हॉस्पिटल में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

टाइटंस ने सारस्वत स्पोट्र्स क्लब को हराया

श्रीराम प्रोटीन्स लिमिटेड का राइट्स इश्यू अभी खुला, इश्यू 10 अगस्त को बंद होगा

प्रदेश के 4 चिकित्सा महाविद्यालयों में स्थापित होगी फिंगरप्रिंट लैब

आकाश बायजूस ने राज्य बोर्ड के छात्रों, एनईईटी और जेईई के उम्मीदवारों के लिए राजस्थान में हिंदी माध्य...

HDFC Bank Festive Treats 4.0 to ‘Go BIG’ with 10,000+ offers

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ रहा परिणाम

एक लाख से अधिक लोगो ने बालविवाह से आज़ादी के लिये ली शपथ

वोडाफोन-आइडिया के सुपरस्टार लॉकडाउन के दौरान लोगों को नेटवर्क से जोड़े रख रहे हैं

Renowned Hindi Folklorist Dr. Mahendra Bhanawat felicitated with Lokbhushan Samman from Dr. Lakshyar...