निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों से कराया अवगत

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण
उदयपुर। आगामी लोकसभा आम चुनाव- 2024 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों से अवगत कराते हुए इसकी पालना में सहयोग का आह्वान किया। साथ ही निर्वाचन व्यय निगरानी व्यवस्था की संपूर्ण जानकारी देते हुए चुनाव के दौरान होने वाले व्यय का संपूर्ण ब्यौरा संधारित करते हुए निर्धारित समय पर प्रस्तुत करने की बात कही। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी अपने संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार पर अधिकतम 95 लाख रूपए व्यय कर सकता है। प्रत्याशी और राजनैतिक दलों की ओर से किए जाने वाले व्यय की पैनी निगरानी की जाएगी।
डॉ चौबीसा ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग ने होम वोटिंग व्यवस्था में भी बदलाव किया है। लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को होम वोटिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि विधानसभा चुनाव में आयु सीमा 80 वर्ष निर्धारित थी। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को होम वोटिंग व्यवस्था में किए गए बदलाव की जानकारी बूथ एजेंट के माध्यम से सभी मतदाताओं का पहुंचाने में सहयोग का भी आग्रह किया। प्रशिक्षण में भारतीय जनता पार्टी से मनीष शर्मा, मुरारीलाल बुम्बरिया, हीरालाल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से डॉ संजीव राजपुरोहित, महेंद्र डामोर, त्रिलोक पूर्बिया, बहुजन समाज पार्टी के प्रदीप कुमार नारवारिया आदि ने भाग लिया।

Related posts:

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने प्रभु जगन्नाथ स्वामी की विशेष पूजा-अर्चना कर रजत रथ खींचा

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पहुंचे फ्लिक्‍सबस मुख्‍यालय, निवेश, नौकरियों और बस ऑपरेटर्स के डिजिटल सशक्...

सर्वे सुखिनः की कामना कर अयोध्या से लौटे प्रशांत अग्रवाल

उदयपुर मीडिया अवार्ड का रंगारंग आयोजन

जिंक द्वारा जावर में उन्नत नस्ल गोवत्स प्रदर्शनी आयोजित

Indira IVF, BD SurePath Joins Hand to Advance Cervical Cancer Screening in India

जनप्रतिनिधियों के लिए सड़क सुरक्षा आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

Kotak Securities launches Trade Free Pro Plan for equity traders with Pay Later at only 9.75% pa

श्री महालक्ष्मी कोटि कुंकुमार्चन यज्ञ पूजा विराट महोत्सव

प्रसिद्ध उद्योगपति धनराज नथवानी ने किये श्रीजी प्रभु की आरती की झांकी के दर्शन

Paytm launches Daily DTH Dhamaal offer for recharges during IPL 2022 season winners to get cashback ...

कुंदन माली का एकल रचना पाठ व संवाद के साथ हुआ वरिष्ठ जनों का सम्मान