-उदयपुर शहर में कर रहे दवाओं की निशुल्क डिलीवरी, घर बैठे पहुंच रहीं मरीजों को दवायें-
उदयपुर। पारस जे. के. हॉस्पिटल लॉकडाउन के दौरान डाक्टर के द्वारा लिखी गर्इ दवाओं को उदयपुर शहरवासियों के घरों तक निशुल्क डिलीवरी कर रहा है। इसके लिए उनसे दवाओं की डिलवरी का कोर्इ भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
पारस जे. के. हॉस्पिटल उदयपुर के डायरेक्टर विश्वजित ने बताया की लॉकडाउन की स्थिति में मरीजों को दवा लाने के लिए घर से बाहर निकलना पडता है। इस कारण उनको सक्रंमण की संभावना ज्यादा हो जाती है। इसको ध्यान में रखते हुये आमजन की सुविधा के लिए पारस जे. के. हॉस्पिटल ने यह कदम उठाया है। इसके लिए मरीज की दवा का मूल्य कम से कम 500 रुपये होना चाहिये व दवायें केवल डॉक्टर के द्वारा लिखें गये प्रिस्क्रिप्शन के द्वारा ही दी जाती है।
विष्वजीत ने बताया की इसके तहत हम डॉक्टर के द्वारा लिखा प्रिस्क्रिप्शन अस्पताल के नं. पर वाट्सएप्प करवाते है। इसके बाद रोगी की दवार्इयां बिना किसी डिलीवरी चार्ज के उदयपुर शहर में पहुंचाते है। इसके लिए अस्पताल में उपलब्ध बार्इक एम्बुलेंस के द्वारा सभी सांवधानियों को ध्यान में रखकर दवाओं को पहुंचा रहे है। अब तक कर्इ मरीज इस सुविधा का लाभ उठा चुके है।