पिम्स द्वारा आयोजित फ्री केम्प में 150 से अधिक बच्चों को मिला परामर्श

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पिम्स उमरड़ा की ओर से द ओमकार स्कूल अम्बामाता में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 150 से अधिक विद्यार्थियों व उनके परिजनों को नि:शुल्क परामर्श दिया। कुछ बच्चों को आवश्यक दवाइयां भी दी गयी। पिम्स द्वारा शहर और आसपास के क्षेत्रों में समय. समय पर नि:शुल्क परामर्श शिविरों का आयोजन किया जाता है।
संघ चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि पिम्स की ओर से आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के आयोजन किये जाते हैं। स्वास्थ्य ही प्राथमिकता के तहत बुधवार को द ओमकार स्कूल अम्बामाता में नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं दवाई वितरण केम्प रखा गया। यहां बच्चों के लिए शिशु रोग विशेषज्ञों, परिजनों के लिए नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ तथा जनरल मेडिसिन व अन्य चिकित्सकों ने नि:शुल्क परामर्श दिया। चिकित्सकों ने रक्त की जांच भी की। बच्चों को आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गयी। डॉक्टर्स ने कहा कि कुछ बच्चों व बड़ों में हिमोग्लोविन की कमी पायी गयी। यहां चिकित्सकों ने गर्मी से बचने के लिए उचित टिप्स भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *